Friendship Day Shayari in Hindi 2020 in india Date in India, Wishes, Shayari quotes, Images and more. Wish you best friends with best shayari.
अगर इतनी प्यारी सोच तुम्हारी न होती,
मुलाकात यु तुमसे हमारी न होती,
तड़पते रहते सच्चे दोस्त के लिए,
अगर दोस्ती तुमसे हमारी न होती…
दोस्ती करके हमे भूल न जाना,
हम आपको भूल जायेंगे ये ख्याल दिल में ना लाना,
हम दिल जान से आपको चाहते है ये ख्याल रखना…
सवाल पानी का नही प्यास का है,
सवाल मौत का नही सांस का है,
दोस्त तो दुनिया मे बहुत है मगर,
सवाल दोस्ती का नही दोस्ती निभाने का है…
प्यार के मामले मे हम बहोत कच्चे है,
पर दोस्ती के मामले मे बहोत सच्चे है,
हमारी दोस्ती इसी सच्चाई पर चलती है,
की हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे है…
कल हो आज जैसा,
महल हो ताज जैसा,
फूल हो गुलाब जैसा,
और ज़िन्दगी के सफर मे दोस्त हो,
सिर्फ और सिर्फ आप जैसा…
दोस्त को अपनी पलकों पे बिठा लो,
दे कर ख़ुशी उसके सारे गम चुरा लो,
प्यार ऐसा करो के सब देखते रह जाये,
और
दुश्मन आकर कहे की मुझे भी अपना दोस्त बना लो.
हर आरजू हमेशा अधूरी नहीं होती,
दोस्ती में कभी दूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे दोस्त रहते हों,
उनके लिए तो धड़कन भी ज़रूरी नहीं होती…
होती नही दोस्ती सुरत से,
दोस्ती तो दिल से होती है,
सुरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है,
कदर जिनके दिल मे होती है…
जब वक़्त ने ज़िन्दगी से हिसाब मांगा,
तो सोचा क्या खोया क्या पाया,
खोने का तो हिसाब ही नही मिला,
याद रहा तो बस इतना की आप जैसा प्यारा दोस्त मैंने पाया…
ज़िन्दगी मे हमेशा नए दोस्त मिलेंगे,
कही ज़्यादा तो कही काम मिलेंगे,
ऐतबार ज़रा सोच कर करना,
मुमकिन नही तुम्हे हर जगह हम मिलेंगे…
दोस्ती की कीमत कभी अदा नही होती,
अच्छी दोस्ती कभी जुदा नही होती,
आप की अदा पर मर मिटे है वरना,
युही हमारी दोस्ती किसी पर फ़िदा नही होती…
एक सच्चा रिश्ता बारिश कि तरह नही होता जो आये और चले जाये,
बल्कि हवा की तरह होता है,
जो दिखे नहीं पर हमेशा साथ रहता है |
जैसे तुम और मै |
ख्वाबो के बिना निंदो की ख़्वाहिश नही करना,
दोस्ती के बिना जीने की दुवा नही करना,
दोस्त जो आपके बिना जी नही सकते,
उनसे दूर जाने की कभी कोशिश नही करना …
दर्द मिल जाता है,
एक हमदर्द नही मिलता…
दिवाने मिल जाते हैं,
सच्चा प्यार नही मिलता…
तनहाईयाँ मिल जाती हैं,
बस आप जैसा यार नही मिलता…
लाख भुला के देखो हम दिल से याद आयेंगे,
होंगे आपके बहुत दोस्त फिर भी हम अलग नज़र आयेंगे,
तुम पानी पी-पी कर थक जायेंगे,
हम हिचकियाँ बन बन के सतायेंगे…
आपकी दोस्ती को अहसान मानते है |
दोस्ती निभाना अपना इमान मानते है |
लेकिन हम वो नहीं जो दोस्ती में अपनी जान दे देंगे |
क्योकि दोस्तों को तो हम अपनी जान मानते है |
कोई चाँद सितारा है,
कोई फुलों से भी प्यारा है,
कोई खुशी का ईशारा है,
कोई दिल का सहारा है,
वो दोस्त हमारा है,
और वो नाम “तुम्हारा” है…
अश्कों को मोती बना देती है दोस्ती,
जख्मो पर मरहम लगा देती है दोस्ती,
जब जीने की वजह ही ना बची हो,
तब मौत को भी जिंदगी बना देती है दोस्ती…
दोस्ती वो नही होती जो जान देती है,
दोस्ती वो नही होती जो मुस्कान देती है,
असली दोस्ती तो वो होती है जो,
समुंदर मे गिरा आँसु भी पहचान लेती है…
सच्ची दोस्ती बेज़ुबान होती है,
ये तो आँखों से बया होती है,
दोस्ती मे दर्द मिले तो क्या,
दर्द मे ही दोस्ती की पहचान होती है…
आप ही से दोस्ती आप ही का इंतज़ार,
आप ही से मिलने को दिल रहता है बेकरार,
आप की ये सादगी आप का ये प्यार,
जीवन भर ना भुल पाएंगे इस दोस्ती को मेरे यार…
आपकी हसी बडी प्यारी लगती है,
आपकी हर खुशी हमे हमारी लगती है,
कभी दुर ना करना खुदसे हमे,
दुनिया से भी प्यारी आपकी यारी लगती है…
भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नही करते,
आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसीको दोस्त बनाया नही करते…
सबके चेहरे में वह बात नहीं होती,
थोड़े से अँधेरे से रात नहीं होती,
ज़िन्दगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं,
क्या करे उन्ही से आजकल मुलाकात नहीं होती…
बिन सपनों के भी क्या कोई सो पाया है,
बिन यादों के भी क्या कोई रो पाया है,
दोस्ती आपकी धड़कन है इस दिल की,
दिल भी कभी धड़कन से अलग हो पाया है…
तक़दीर लिखनेवाले एक एहसान लिख दे,
मेरे दोस्त की तक़दीर मैं
एक और सपना लिख दे!
ना मिले कभी दर्द उसको,
तू चाहे तो उसकी कीमत मैं
मेरी जान लिख दे…
हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी,
हर वक्त नए सदमे देती है ज़िन्दगी,
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें,
आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी…
जिंदगी के तूफानों का साहिल है तेरी दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंजिल है तेरी दोस्ती,
जिंदगी बन जाए जन्नत अगर,
मौत आने तक साथ रहे तेरी दोस्ती…
दोस्त को भुलाना गलत है,
उन्ही का जिंदगी भर साथ है,
अगर भुल गए तो खाली हाथ है,
और अगर साथ रहे तो जमाना कहेगा
क्या बात है!
ज़रूरी तो नहीं के इंसान प्यार की मूरत हो,
ज़रूरी नहीं के इंसान अच्छा और खूबसूरत हो,
पर सबसे सुंदर वो इंसान है,
जो आपके साथ हो जब आपको उसकी ज़रूरत हो…
दोस्ती एक रिश्ता है
जो निभाए वो फरिश्ता है
दोस्ती सच्ची प्रीत है
जुदाई जिसकी रीत है
जुदा होकर भी न भूले
यही दोस्ती की जीत है…
कुछ रिश्ते “रब” बनाता है,
कुछ रिश्ते “लोग” बनाते है..
पर कुछ लोग बिना किसी रिश्ते के रिश्ते निभाते है,
शायद वही “दोस्त” कहलाते है…
दर्द था दिल मे पर जताया कभी नही,
आँसु थे आँखों मे पर दिखाया कभी नही,
यही फर्क है दोस्ती और इश्क़ मे,
इश्क़ ने हँसाया कभी नही,
और दोस्तों ने रुलाया कभी नही…
आज दोस्ती पर एक किताब लिखेंगे,
दोस्तों के साथ गुजरी हर बात लिखेंगे,
जब बताना हो दोस्त कैसा होता है,
तुम्हे सोच कर हर बात लिखेंगे…
मुस्कुराना ही दोस्ती नहीं होती,
उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती,
खुद से ज़्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का,
दोस्त कहना ही दोस्ती नहीं होती…
हमारी दोस्ती हमेशा याद आएगी,
कभी चेहरे पे हँसी तो कभी आँखों मे आँसू लाएगी…
भूलना भी चाहोगे तो कैसे भुलाओगे,
हमारी कोई तो बात होगी जो आपको हमेशा याद आएगी
धड़कते दिल के पीछे कोई बात होती है,
दर्द-ए-दिल में किसी की याद होती है,
ए दोस्त तुम्हे पता हो ना हो..
पर आपकी हर ख़ुशी के पीछे हमारी फरयाद होती है…
आज फिर किसी ने पुछा के तेरा,
हसता हुआ चेहरा उदास क्यों है?
बरसती आँखों मे प्यास क्यों है?
जिनकी नज़रों मे तु कुछ भी नही!
वही तेरे लिए इतना खास क्यों है?
तुम हँसो तो ख़ुशी मुझे होती है,
तुम रूठो तो आँखे मेरी रोती है,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,
महसूस करके देखलो दोस्ती ऎसी ही होती है…
सितारों के आगे भी कोई जहाँ होगा,
जो ना देखा कभी वो समा होगा,
उस जहाँ के सारे हसीन नज़ारों की कसम,
आप सा हसीन दोस्त दुसरा कही ना होगा…
कई राज़ ऐसे होते है जो दिखाए नही जाते,
कई किस्से ऐसे होते है जो सुनाए नही जाते,
कई दिल ऐसे होते है जो तोड़े नही जाते,
और कुछ आप जैसे दोस्त ऐसे होते है जो छोड़े नही जाते…
ना चाहत है सितारों की,
ना तमन्ना है नजारों की,
बस आप जैसा दोस्त मिल जाये,
तो क्या जरुरत है हज़ारों की…
दोस्ती नजारों से हो तो कुदरत कहते है,
सितारों से हो तो जन्नत कहते है,
हुस्न से हो तो मोहब्बत कहते है,
और आपसे हो तो उसे किस्मत कहते है…
दिलों को खरीदने वाले हजार मिल जाएंगे,
आप को दगा देने वाले बार-बार मिल जाएंगे,
मिलेगा ना आपको हम जैसा कोई,
मिलने को तो दोस्त बेशुमार मिल जाएंगे…
हमने जो चाहा तक़दीर से पाया,
तक़दीर ने हमे आप से मिलाया,
खुशनसीब थे हम या वह पल था हसीन,
के आप जैसा दोस्त मेरी ज़िंदगी मे आया…
रब से आप की ख़ुशी मांगते है,
दुवाओ मे आप की हँसी मांगते है,
सोचते है क्या मांगे आप से,
चलो आप की उम्रभर की दोस्ती मांगते है…
दोस्त वही है जो आपको अपना मान सके,
आपके हर गम को बिन कहे जान सके,
आप चल रहे हो तेज बारीश मे,
फिर भी पानी मे आपके आंसू पहचान सके…
वक्त के आँधी से तूफान बदल जाते है,
जिंदगी के राहो में इंसान बदल जाते है,
बदलती नहीं दोस्ती मेरे दोस्त,
सिर्फ दोस्ती करने वाले इंसान बदल जाते है…
दिल की जरुरत हर जान को होती है,
तारों की जरुरत हर आसमान को होती है,
हमारी तमन्ना है सलामत रहो तुम,
क्यों की अच्छे दोस्त की जरुरत हर इंसान को होती है…
जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक़्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जज्बात बदल डाले…
रिश्तों का विश्वास टूट न जाये,
दोस्ती का साथ छूट न जाये,
ए खुदा गलती करने से पहले,
संभाल लेना,
की मेरी गलती से मेरा दोस्त रूठ न जाये !
COMMENTS