अप्रैल फूल शायरी - Hindi April Fools Shayari. Fool all your friends and family with the best collection of messages. Share the best april fool message.
ऐसा दोस्ताना हमारा
मैं कश्ती तू किनारा
मैं धनुष तू तीर
मैं मटर तू पनीर
मैं वर्षा तू बादल
मैं राजमा तू चावल
मैं हॉट तू कूल, मैं अप्रैल तू …?
फूल ने फूलों कि फूलवारी में फूल के साथ विश किया है!
आप सभी फूलों में सबसे ज्यादा ब्यूटी-फूल, वोंडर-फूल और कलर-फूल हो!
हैप्पी अप्रैल फूल डे!
जैसे 2 अक्टूबर को गांधी जी के लिए;
14 नवंबर को नेहरू जी के लिए;
15 अगस्त को देश की आज़ादी के लिए;
याद रखा जाता है उसी तरह 1 अप्रैल को आप जैसे लोगों के लिए याद रखा जाता है।
हैप्पी अप्रैल फूल दिवस
सीने में दिल, दिल में दर्द;
दर्द में यक़ीन, यक़ीन में ख्याल;
ख्याल में ख्वाब, ख्वाब में तस्वीर;
और तस्वीर में सिर्फ आप।
अरे, इतना डरावना ख्वाब… बाप रे बाप!
अप्रेल फूल मुबारक
अर्ज़ किया है:
आपकी ज़िंदगी में कभी कोई ग़म ना हो;
आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो;
आपको मिले रोज़-रोज़ नई गर्ल-फ्रेंड;
जिनकी उम्र 60 साल से कम ना हो।
अप्रेल फूल मुबारक हो!
गुलाब का फूल बाग़ में खिल रहा है,
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है,
जैसमीन का फूल चमन में महक रहा है,
और “APRIL” ka “FOOL” status पढ़ रहा है
अबे खजूर,
जू से भागे हुए लंगूर,
अबे सरे हुए केले के छिलके,
चुसे हुए आम,
सर्कस के रिटायर्ड बन्दर,
ऐसा किसी को ना कहना,
फील होता है!
तुम्हारा स्टाइल मुझे बहुत पसन्द है
तुम्हारी हँसी बहुत ही स्वीट है
तुम्हारी आवाज बहुत सुरीली है
तुम्हारी आँखों के क्या कहने..!!!
अगर बोलू तो; you are a sweetheart
.
.
अरे सुनो,
.
मेने यह सब झूट बोला था
तुम बिलकुल भी सुंदर नही हो
आनेवाला कल तुम्हारा है,
तुम्हारा था,
तुम्हारा ही रहेगा…
उस पर तुम्हारा ही हक है.
सोचो क्यों?
क्युकी कल 1st अप्रैल है.
Happy fool day
इस कदर हम आपको चाहते हैं
की दुनिया वाले देख कर जल जाते हैं ,
यूँ तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं ,
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं .
जब तुम आईने के पास जाती हो तो आइना कहता है;
ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल;
और जब तुम आईने से दूर जाती हो तो;
आइना कहता है ? अप्रैल फूल, अप्रैल फूल
आप अच्छे हो,
ईमानदार हो,
संस्कारी हो,
सुन्दर हो,
सुशील हो,
प्यारे हो,
खूबसूरत हो,
दिमाग वाले हो,
पता करो की एक अप्रैल से पहले ये अफवाह कौन फैला रहा है – –
किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया;
वाह वाह;
किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया;
वाह वाह;
मैंने तेनु 2 दिन पहले;
‘अप्रैल फूल’ बनाया”
जूल्फो में फूलो को सजा के आयी है,
चेहरे से दुपट्टा उठा के आइ है,
किसी ने पूछा आज बडी खूबसूरत लग रहिहे है,
मेने कह शायद आज नहा के आयी है,
लड़की को Propose करने का सबसे अच्छा दिन 1 April, आप जानते हैं क्यों,
अगर वो हाँ बोलती है तो आपकी किस्मत, वरना बोल दो April Fool
उसने कहा मुझसे, चलो बाग़ में तोड़ते हैं फूल;
चलो बाग़ में तोड़ते हैं फूल;
ले गई रेगिस्तान, और बोली अप्रेल फूल। –
ऐसा है दोस्ताना हमारा, मैं किश्ती तू किनारा;
मैं मटर तू पनीर;
मैं बारिश तू बादल;
मैं राजमा तू चावल;
मैं हॉट तू कूल;
मैं अप्रेल तू फूल।
अप्रेल फूल मुबारक! –
एक पागल था …
बिलकुल पागल था…
एकदम पागल था…
पागलों का पागल था….
लेकिन घबराओ नहीं ……. . . . आपके सामने कुछ भी नहीं था Happy April Fool Day
इस कदर हम आपको चाहते हैं की दुनिया वाले देख कर जल जाते हैं , यूँ तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं , लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं Happy April Fool Day
किना सोहना तेनू रब्ब ने बनाया
वाह .. वाह ..
किना सोहना तेनू रब्ब ने बनाया
वाह .. वाह ..
मैंने तेनू 3 दिन पहले “April Fool” बनाया
5 बेहतरीन तरीके April Fool …. बनाने के
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पहला तो ये था …… बाकि के 4 अगले साल बताऊंगा
तमाम बेवकूफों को इत्लाह दी जाती है…. आप तो ऐसे पढ़ रहे हैं जैसे ये इत्लाह आपके लिए हो… April Fool
इन्सानों का प्यार करना, गायों का घास चरना ये तो आम बात है लेकिन बन्दर स्टेटस पढ़े ये तो है incredible …अभी भी पढ़ रहा है अतुलय..अविश्वसनीय ..April Fool
Z6y w0y Y8y w9x… नहीं समझे ? ज़रा उल्टा करके पढ़ो… जब सीधा समझ नहीं आया तो उल्टा कहाँ से आएगा? Happy April Fool Day
गुलाब का फूल बाग़ में खिल रहा है, कमल का फूल तालाब में तैर रहा है, जैसमीन का फूल चमन में महक रहा है, और “APRIL” ka “FOOL” status पढ़ रहा है
कोई जरुरी बात बताना चाहते हो तो कल बताएं … हो सकता है आज मैं आपकी बात का भरोसा ना करुँ। Happy April Fool Day