Freedom fighter sardar vallabhbhai patel on his jayanti wish all indians with best shayari, quotes and imges in loveshayarihindi site.
यहाँ तक कि यदि हम हज़ारों की दौलत भी गवां दें,
और हमारा जीवन बलिदान हो जाए ,
हमें मुस्कुराते रहना चाहिए और
ईश्वर एवं सत्य में विश्वास रखकर प्रसन्न रहना चाहिए
____________________________________________
शक्ति के अभाव में विश्वास किसी काम का नहीं है.
विश्वास और शक्ति ,
दोनों किसी महान काम को करने के लिए अनिवार्य हैं.
____________________________________________
बेशक कर्म पूजा है किन्तु हास्य जीवन है.
जो कोई भी अपना जीवन बहुत गंभीरता से लेता है
उसे एक तुच्छ जीवन के लिए तैयार रहना चाहिए.
जो कोई भी सुख और दुःख का समान रूप से
स्वागत करता है वास्तव में वही सबसे अच्छी तरह से जीता है.
____________________________________________
एकता के बिना जनशक्ति शक्ति नहीं है
जबतक उसे ठीक तरह से
सामंजस्य में ना लाया जाए और
एकजुट ना किया जाए,
और तब यह आध्यात्मिक शक्ति बन जाती है.
____________________________________________
आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है,
इसलिए अपनी आँखों को क्रोध से लाल होने दीजिये,
और अन्याय का मजबूत हाथों से सामना कीजिये.
____________________________________________
स्वतंत्र भारत में कोई भी भूख से नहीं मरेगा.
इसके अनाज निर्यात नहीं किये जायेंगे
. कपड़ों का आयात नहीं किया जाएगा.
इसके नेता ना विदेशी भाषा का प्रयोग करेंगे ना किसी दूरस्थ स्थान,
समुद्र स्तर से 7000 फुट ऊपर से शाशन करेंगे.
इसके सैन्य खर्च भारी नहीं होंगे .
इसकी सेना अपने ही लोगों या किसी और
की भूमी को अधीन नहीं करेगी.
इसके सबसे अच्छे वेतन पाने वाले
अधिकारी इसके सबसे कम वेतन पाने वाले
सेवकों से बहुत ज्यादा नहीं कमाएंगे.
और यहाँ न्याय पाना ना खर्चीला होगा ना कठिन होगा.
____________________________________________
मेरी एक ही इच्छा है कि
भारत एक अच्छा उत्पादक हो और
इस देश में कोई भूखा ना हो ,
अन्न के लिए आंसू बहता हुआ.
____________________________________________
यह हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है
कि वह यह अनुभव करे की उसका देश स्वतंत्र है
और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा करना उसका कर्तव्य है.
हर एक भारतीय को अब यह भूल जाना चाहिए कि
वह एक राजपूत है, एक सिख या जाट है.
उसे यह याद होना चाहिए कि वह एक भारतीय है और
उसे इस देश में हर अधिकार है पर कुछ जिम्मेदारियां भी हैं.
____________________________________________
अक्सर मैं ऐसे बच्चे जो मुझे अपना साथ दे सकते हैं,
के साथ हंसी-मजाक करता हूँ.
जब तक एक इंसान अपने अन्दर के बच्चे को बचाए रख सकता है
तभी तक जीवन उस अंधकारमयी छाया से
दूर रह सकता है जो इंसान के माथे पर चिंता की रेखाएं छोड़ जाती है
____________________________________________
यह हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है कि
वह यह अनुभव करे की उसका देश स्वतंत्र है
और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा करना उसका कर्तव्य है.
हर एक भारतीय को अब यह भूल जाना चाहिए कि
वह एक राजपूत है, एक सिख या जाट है.
उसे यह याद होना चाहिए कि वह एक भारतीय है
और उसे इस देश में हर अधिकार है पर कुछ जिम्मेदारियां भी हैं.
____________________________________________
विश्वास रख कर आलस्य छोड़ दीजिये ,
वहम मिटा दीजिये ,डर छोड़िये ,फूट का त्याग कीजिये ,
कायरता निकाल डालिए ,हिम्मत रखिये ,
बहादुर बन जाइए ,और आत्मविश्वास रखना सीखिए !
इतना कर लेंगे तो आप जो चाहेंगे ,अपने आप मिलेगा !
दुनिया में जो जिसके योग्य है ,वह उसे मिलता ही है !
____________________________________________
जवानी को जाते देर नहीं लगती ,
और गई हुई जवानी फिर वापस नहीं आती !
जो मनुष्य जवानी के एक एक पल का उपयोग करता है ,
वह कभी बूढा नहीं होता !
सदा जवान बने रहने की इच्छा वाला मनुष्य मरते
दम तक अपने कर्त्तव्य पालन में जुटा रहता है !
____________________________________________
जब तक हमारा अंतिम ध्येय प्राप्त ना हो जाए ,
तब तक उत्तरोत्तर अधिक कष्ट सहन करने की
शक्ति हमारे अन्दर आये ,
यही सच्ची विजय है
____________________________________________
आम का फल समय से पहले तोड़ोगे तो वह खट्टा लगेगा ,
दांत खट्टे हो जाएंगे ! मगर उसे पकने देंगे तो
वह अपने आप टूट जाएगा और
अमृत के सामान लगेगा !
____________________________________________
बोलने में मर्यादा मत छोड़ना ,
गालियाँ देना तो कायरों का काम है !
____________________________________________
बेकार मत बेठिये !
बेकार बेठने वाला सत्यानाश कर डालता है !
इसलिए आलस्य छोड़िये !
रात-दिन काम करने वाला इन्द्रियों को
आसानी से वश में कर लेता है !
____________________________________________
भगवान् के आगे झुकना चाहिये ,
दूसरों के आगे नहीं !
हमारा सर कभी ना झुकने वाला होना चाहिये !
____________________________________________
कल हमें कोई मदद देने वाला है ,
इसलिए आज बेठे रहे ,
तो आज भी बिगड़ जाएगा ,
और कल तो बिगड़ेगा ही !
____________________________________________
पिछला दुखड़ा रोना कायरों का काम है !
हिसाब लगा कर मुकाबले की
तैयारी करना बहादुरों का काम है !
____________________________________________
जीवन में सब दिन एक से नहीं जाते !
____________________________________________
हमें चिंता कभी नहीं करनी चाहिये !
जितना दुःख भोगना नसीब में लिखा होगा ,
उतना भोगना ही पड़ेगा !
____________________________________________
अपने जीवन में हम जो कुछ कर पाते हैं ,
वह कोई बड़ी बात नहीं ,
जिसके लिए हम मगरुरी ले सकें !
क्योंकि जो कुछ हम करते हैं ,
उसमे हमारा क्या भाग है ?
असल में कराने वाला तो खुदा है !
____________________________________________
हमें गम खाना सीखना चाहिये !
मान-अपमान सहन करने की आदत डालनी चाहिये !
____________________________________________
यह सच है की पानी में तैरने वाले ही डूबते हैं ,
किनारे खड़े रहने वाले नहीं !
मगर ऐसे लोग तैरना भी नहीं सीखते !
____________________________________________
कठिनाइयाँ दूर करने का प्रयत्न ही न हो ,
तो कठिनाइयाँ मिटें कैसे ?
मुश्किलें दिखते ही हाथ-पैर बाँध कर बैठ जाना और
उन्हें दूर करने की कोशिश न करना निरी कायरता है !
____________________________________________
उतावले उत्साह से बड़ा
परिणाम निकलने की आशा नहीं रखनी चाहिये !
____________________________________________
जीवन की डोर तो ईश्वर के हाथ में है ,
इसलिए चिंता की कोई बात हो ही नहीं सकती !
____________________________________________
बहुत बोलने से कोई लाभ नहीं ,
बल्कि हानि ही होती है !
____________________________________________
कोशिश करना हमारा फर्ज है !
अगर हम अपने फर्ज को पूरा ना करें तो
हम ईश्वर के गुनहगार बनते हैं !
____________________________________________
मुफ्त चीज मिलती है ,
तो उसकी कीमत कम हो जाती है !
परिश्रम से पाई हुई चीज की
कीमत ही ठीक तरीके से लगाई जाती है !
____________________________________________
थका हुआ इंसान दोड़ने लगे ,
तो स्थान पर पहुँचने के बजाय जान गंवा बेठता है !
ऐसे समय पर आराम करना और
आगे बढ़ने की ताकत जुटाना उसका धर्म हो जाता है !
____________________________________________
मान-सम्मान किसी के देने से नहीं मिलते ,
अपनी योग्यतानुसार मिलते हैं !
____________________________________________
इंसान जितने सम्मान के लायक हो ,
उतना ही उसका सम्मान करना चाहिये ,
उससे अधिक नहीं करना चाहिये ,
नहीं तो उसके नीचे गिरने का डर रहता है !
____________________________________________
जो तलवार चलाना जानते हुए भी
तलवार को म्यान में रखता है ,
उसी की अहिंसा सच्ची कही जाएगी !
कायरों की अहिंसा का क्या मूल्य ?
अविश्वास भय का कारण है !
____________________________________________
मेरी तो आदत पड़ गई है की जहाँ पैर रख दिया ,
वहां से पीछे न हटाया जाए !
जहाँ पैर रखने के बाद वापस लोटना पड़े ,
वहां पैर रखने की मुझे आदत नहीं ,
अँधेरे में कूद पड़ने का मेरा स्वभाव नहीं है !
____________________________________________
काम करने में तो मजा ही तब आता है ,
जब उसमे मुसीबत होती है !
मुसीबत में काम करना बहादुरों का काम है !
मर्दों का काम है !
कायर तो मुसीबतों से डरते हैं ! लेकिन हम कायर नहीं हैं ,
हमें मुसीबतों से डरना नहीं चाहिये !
____________________________________________
जो काम कल करना है ,उसकी बातों में ही
आज का काम बिगड़ जाएगा !
और आज के काम के बिना कल का काम नहीं होगा !
आज का काम कीजिये ,
तो कल का काम अपने आप हो जाएगा !
____________________________________________
आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है,
इसलिए अपनी आँखों को क्रोध से लाल होने दीजिये,
और अन्याय का मजबूत हाथों से सामना कीजिये.
____________________________________________
यहाँ तक कि यदि हम हज़ारों की दौलत भी गवां दें,
और हमारा जीवन बलिदान हो जाए ,
हमें मुस्कुराते रहना चाहिए और
ईश्वर एवं सत्य में विश्वास रखकर प्रसन्न रहना चाहिए.
____________________________________________
आम का फल समय से पहले तोड़ोगे तो वह खट्टा लगेगा ,
दांत खट्टे हो जाएंगे !
मगर उसे पकने देंगे तो वह अपने
आप टूट जाएगा और अमृत के सामान लगेगा !
____________________________________________
बहुत बोलने से कोई लाभ नहीं ,बल्कि हानि ही होती है !
____________________________________________
लोहा भले ही गरम हो जाए ,
परन्तु हथोड़े को तो ठंडा ही रहना चाहिये !
हथोडा गरम हो जाए तो अपना ही हत्था जला देगा !
____________________________________________
लोहा भले ही गरम हो जाए ,
परन्तु हथोड़े को तो ठंडा ही रहना चाहिये !
हथोडा गरम हो जाए तो अपना ही हत्था जला देगा !
____________________________________________
चर्चिल से कहो कि भारत को बचाने से पहले इंग्लैंड को बचाए.
____________________________________________