Gandhi Jayanti on October 2 marks the birth of Mahatma Gandhi.Happy Mahatma Gandhi Jayanti Status in Hindi & English
अहिंसा का वो था पुजारी,
सत्य की राह दिखाने वाला,
सत्य की राह दिखाने वाला,
ईमान का पाठ जिसने पढ़ाया हमें,
वो था बापू लाठी वाला ।
वो था बापू लाठी वाला ।
गाँधी जयंती की शुभ कामनायें!
अहिंसा ही धर्म है, वही जिंदगी का एक रास्ता है ।
आँख के बदले में आँख पूरे विश्व को अँधा बना देगी ।
मौन सबसे सशक्त भाषण है, धीरे-धीरे दुनिया आपको सुनेगी ।
खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं ।
थोडा सा अभ्यास बहुत सारे उपदेशों से बेहतर है ।
मैं मरने के लिए तैयार हूँ, पर ऐसी कोई वज़ह नहीं है,
जिसके लिए मैं मारने को तैयार हूँ ।
जिसके लिए मैं मारने को तैयार हूँ ।
शांति का कोई रास्ता नहीं है, केवल शांति है ।
जहाँ प्रेम है वहां जीवन है ।
सत्य बिना जन समर्थन के भी खड़ा रहता है. वह आत्मनिर्भर है ।
ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो.
ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो ।
मेरा जीवन मेरा सन्देश है ।
सत्य एक है, मार्ग कई ।
जो समय बचाते हैं, वे धन बचाते हैं और बचाया हुआ धन, कमाएं हुए धन के बराबर है।
प्रेम की शक्ति दण्ड की शक्ति से हजार गुनी प्रभावशाली और स्थायी होती है ।
आप आज जो करते हैं उस पर भविष्य निर्भर करता है ।
कुछ करने में, या तो उसे प्रेम से करें या उसे कभी करें ही नहीं ।
किसी राष्ट्र की संस्कृति उसके लोगों के दिलों और आत्माओं में बसती है ।
क्रोध को जीतने में मौन सबसे अधिक सहायक है ।
किसी भी देश की संस्कृति उसके लोगों के ह्रदय और आत्मा में बसती है ।
जिस दिन प्रेम की शक्ति, शक्ति के प्रति प्रेम पर हावी हो जायेगी, दुनिया में अमन आ जायेगा ।
“जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है ।”
जो भी चाहे अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुन सकता है। वह सबके भीतर है ।"
“जिज्ञासा के बिना ज्ञान नहीं होता | दुःख के बिना सुख नहीं होता ।”
“वास्तविक सोन्दर्य ह्रदय की पवित्रता में है ।”
“तुम जो भी करोगे वो नगण्य होगा, लेकिन यह ज़रूरी है कि तुम वो करो ।”
“कुछ लोग सफलता के सपने देखते हैं जबकि अन्य व्यक्ति जागते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं ।”
“यदि मनुष्य सीखना चाहे, तो उसकी हर भूल उसे कुछ शिक्षा दे सकती है ।”
“हम जिसकी पूजा करते है उसी के समान हो जाते है ।”
“गरीबी दैवी अभिशाप नहीं बल्कि मानवरचित षडयन्त्र है ।”
“श्रद्धा का अर्थ है आत्मविश्वास और आत्मविश्वास का अर्थ है ईश्वर में विश्वास ।”
स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है स्वयं को औरों की सेवा में डुबो देना ।
अगर आप कुछ नहीं करोगे तो आपके पास कोई परिणाम नहीं होगा
मै अपने विचारो को स्वतंत्र बनाने के लिए आज़ादी चाहता हु,
ताकत कभी शारीरिक क्षमता से नहीं आती,
ताकत हमेशा आपकी अदम्य (दृढ़) इच्छाशक्ति से आती है,
मानवता की महानता मानव बनने में नहीं,
बल्कि मानवता के प्रति दयालु बनने में है,
“Live as if you were to die tomorrow. Learn as if you were to live forever.”
“An eye for an eye will only make the whole world blind.”
Missing Gandhi ji today
more than ever!...Simply because my pockets are empty.
An eye for an eye only ends up making the whole world blind.
Mahatma Gandhi
Mahatma Gandhi
Even if you are a minority of one the truth is the truth.
Mahatma Gandhi Happy Gandhi Jayanti!
Mahatma Gandhi Happy Gandhi Jayanti!
“Happiness is when what you think, what you say,
and what you do are in harmony
and what you do are in harmony
Follow the path of truth Spread Bapu’s great Ideas to inspire everyone
Happy Gandhi Jayanti !!!!
Happy Gandhi Jayanti !!!!