प्यार वो हैं....जब बहन कहती हैं- "देखूंगी मेरी शादी के बाद तेरा काम कौन करेगा तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है, इस बंधन ...
प्यार वो हैं....जब बहन कहती हैं-
"देखूंगी मेरी शादी के बाद तेरा काम कौन करेगा
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।
या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे।
बड़ी बहन होती हैं मम्मी-पापा से बचाने वाली,
और छोटी बहन होती हैं पीठ पीछे छुपाने वाली.
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा
भाई एक सपना है जो समय के साथ,
सच्चा और मजबूत होता है
अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं,
पर इनकी किस्मत में होता जुदाई हैं.
बहन की विदाई हो जाती हैं,
पर वो कभी भी दिल से भुलाई नही जाती हैं.
जब घर में कोई भी दिल का हाल नही समझ पाता हैं,
वो बहन ही होती हैं जिसकी समझ में सब आता हैं.
बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,
दीदी !!!
तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता.
एस आई ऍम नखरे वाली क्योंकि मेरे पास ,
नखरे उठाने वाले भाई जो है…..!!
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा में,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा में।
ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथ में भाई का हाथ है,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रोली हुई, राखी हुई... और हुई मिठाई...
अब तो मेरा उपहार दे दो.. मेरे प्यारे भाई..
होली colorfull होती है ,
दिवाली lightfull होती है
और राखी है जो powerfull relationship होती है..
बांधे भाई की कलाई पे धागा और लेती हैं ये वादा,
राखी की लाज भैया निभाना, इस बहना को भूल ना जाना
आपकी बहन होने पर आता हैं खुद पर नाज़ मुझे,
दूर होकर भी आप दूर नहीं, होता हैं एहसास मुझे!
मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन,
तेरे बदले में ज़माने की कोई चीज़ न लू!
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
दुनिया में सबसे अच्छे मेरे भैया हैं…!!
दूर हो जाने से भाई-बहिन का प्यार कभी काम नहीं होता,
तुझे याद ना करूँ भैया…ऐसा तो कोई मौसम नहीं होता..!!
रोली हुई राखी हुई और हुई मिठाई,
अब तो मेरा उपहार दे दो मेरे प्यारे भाई!
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे और तुम जियो हज़ारो साल,
On this Raksh Bandhan bhaiya, make me माला माल
हल्दी हैं तो चन्दन हैं,
राखी हैं तो रिश्तों का बंधन हैं,
राखी हैं तो रिश्तों का बंधन हैं,
हैप्पी रक्षा बंधन भैया
रक्षा बंधन का त्यौहार हैं, हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में, भाई बहिन का प्यार हैं…..!!!!!!!!!!!
भैया तुम जियो हज़ारों साल….मिले success तुम्हे हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौछार…यही दुआ हम करते हैं बार बार
राखी का त्यौहार बहुत बहुत मुबारक हो,
हमेशा हस्ते रहना और मुझे मिस भी करना!
राखी का त्योंहार आया खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते हैं हम भैया खुश रहो तुम हर दम!
ज़िन्दगी भर साथ गुज़रे हुए वह ज़माने याद रहते हैं,
बदलते दौर में कुछ चेहरे और रिश्ते याद रहते हैं,
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार, नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक, मिले भाई को खुशियां हज़ार
मेरी कलाई पर तेरी राखी हमेशा रहे बहना,
की जब जब उसे देखू तेरी याद आती रहे मेरी बहना!
महफ़िल हो या तन्हाई,
हर हाल में तुम्हारे साथ है ये भाई!
भैया बोला बहना प्यारी, तू है मेरी राजदुलारी,
आंच ना आने दूंगा तुझपे ये मेरा है वादा तुझसे!
भैया बोला बहना प्यारी, तू है मेरी राजदुलारी,
आंच ना आने दूंगा तुझपे ये मेरा है वादा तुझसे!
बना रहे ये प्यार सदा, रिश्तों का अहसास सदा,
कभी ना आये इसमें दूरी, राखी लाये खुशियाँ पूरी.
वो किस्मत वाले हैं, जिनके पास बहन है !
मेरी प्यारी बहना, तुम जल्दी घर आना,
और मेरे लिया सूंदर सी राखी लाना..!!
खुशिया रक्षा बंधन की, साथ में मिठाई और घेवर,
वचन मेरा हैं तुमसे भाभी, रक्षा करेगा तुम्हारा ये देवर!
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारों में मेरी बहना है, साड़ी उम्र हमें संग रहना हैं!
एक बहिन का प्यार किसी भी भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत हैं,
सब खर्च हो जाता हैं पर प्यार के वह ख़ज़ाने याद रहते हैं….!!!!
कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।
राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर …
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर
रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में …
आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
फूलों का तारों का सब का कहना है। .
एक हज़ारों में मेरे भईया हैं
साथ पले और साथ बढ़े हैं , खूब मिला बचपन में प्यार।,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार ,
चन्दन की डोरी ,फूलों का हार ,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार ,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार
“मेने तो यु ही पूछा था कि कयु Aayi हो
इस Dharti पर वो पगली मुस्कुरा के Pyaar से
बोली आप के लिए मेरे भैया ।”
“सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी-सी तान हो या तीखी धुन.
उजियारा हो या अंधकार, किनारा हो या बीच धार ।”
“बेटी को गर्भ में मारने वाले परिवार के लड़को को सूनी कलाई मुबारक हो ।”
तुम मेरे भाई हमेशा के लिए मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी.।।
बहन के प्यार और डाँट से अनमोल कुछ नहीं !
बहन के साथ बिताये बचपन के समान कुछ नहीं !
बहन को वो भी पता होता है जो हम उसे बता नहीं सकते !
भाई-बहन उतने ही करीब होते हैं जितनी हमारी दोनों आँखें।
बहन वो दोस्त है जो थामती तो हाथ है, पर स्पर्श दिल को करती है।
दीदी ! तुम मेरी वो दोस्त हो जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता
बहनें बस बड़ी लड़कियां हैं, जो अपने भाइयों के लिए जीती हैं।
वो बस माँ और बहन ही है, जिनका प्यार हमारे लिए कभी कम या खत्म नहीं होता
राखी कर देती है सारे गिले-शिकवे दूर,
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर
बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है,
जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है !
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन हैं,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं!
रंग बिरंगी राखी बाँधी, फिर सूंदर सा तिलक लगाया,
गोल गोल रसगुल्ला खाकर, भैया मन ही मन मुस्कुराया !
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा हैं,
तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं !