Happy Republic Day 2018 collection of Hindi messages and quotes. Wish every india with best available images and shayari.
मन्दिर से निकलो,मस्जिद से निकलो,
निकलो गिर्जे गुरुद्वारों से,करो देश आज हिफाजत,
भीतर के गद्दारों से,
जय हिन्द,जय भारत.
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
चाँद में आग हो अम्बर क्या करे ,
सुमन ही दुष्ट हो तो चमन क्या करे ,
मुझसे मेरे तिरंगे ने रो रो कर कहा ,
कुर्सियां ही भ्रष्ट हो तो मेरा वतन क्या करे ।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
कतरा - कतरा भी दिया वतन के वास्ते ...
एक बूँद तक ना बचाई इस तन के वास्ते ...
यूं तो मरते है लाखो लोग रोज़,
पर मरना वो है दोस्तों जो जान जाये वतन के वास्ते ...
जय हिन्द,जय भारत.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
ज़मी ये हमारी वतन ये हमारा !
उजड़ने न पाए चमन ये हमारा!
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
क्रिकेट और फिल्म में बहलाकरकब तक देश के
भूखों कीभावनाओं को दबाओगे।
असली भारत का दर्द जब बढ़ जायेगा,
तब तुम्हारा रोम रोम भी जल जायेगा,
कब तक पर्दे पर नकली इंडिया सजाओगे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
भगत बोष सुखदेव बलिदानियो को !
न भूलेंगे हम उनकी कुर्बानियो को !!
वो फांसी में भी चढ़ गए हँसते हँसते !
वतन के लिए हर सितम था गवारा उनको!
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
क्यु मरते हो यारो “Sanam” के लिये,
यें न देगी दुपट्टा “Kafan” के लिये,
मरना हो तो मरो “Watan” के लिये,
“Tiranga” तो मिलेगा “Kafan” के लिये,
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना,
रौशनी होगी विरागो को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना ||
जय हिन्द जय भारत.
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
15 अगस्त आ रहा है!
मैं गाँधी जी के फोटो जमा कर रहा हूँ!
कृपा करके घर में जितने भी10, 20, 50,100, 500
और 1000 के नोट हैं,
मुझे भेज दो;पुराने भी चल जायेगें!
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
आजाद भारत के नालायक जवानों;
अगर आज वैलेंटाइन का दिन होता;
या फ्रेंडशिप दिन होता, तो इनबोक्स फुल होता;
चलो जल्दी से उठो और सबको बधाई दो!
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
लहू में डूब रही है, फिजा-ए-अर्ज़-ए-वतन;
मैं किस जूँ से कहूं,
""""जशन-ए-आज़ादी मुबारक""""!
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
नफरत बुरी है, न पालो इसे;दिलो में खालिश है,
निकालो इसे;न तेरा, न मेरा, न इसका,
न उसका;ये सबका वतन है,
संभालों इसे!स्वतंत्रा दिवस की बधाई!
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं;
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
ये बात हवायों को बताये रखना;
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना;
लहू देकर जिसकी हिफ़ज़त की हमने;
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना!
स्वतंत्र दिवस का हार्दीक अभिनन्दन!
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
अब तक जिसका खून न खौला;वो खून नहीं,
वो पानी है;जो देश के काम ना आये;
वो बेकार की जवानी है!
भारत माता की जय!
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
वन्दे मातरमशुजलाम शुफलाममलयज सितलामसश्य
स्यामलाममातरमवन्दे मातरमशुभ्र ज्योत्सनापुलकित
यामिनीमफुल्ल कुशुमितद्रुमदल शोभिनिमशुभाषिनिमशुमधुर
भाषिनिमशुखदाम वरदाममातरमवन्दे
मातरमस्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
विकसित होता राष्ट्र हमारा ,
रंग लाती हर कुर्बानी हैफक्र से
अपना परिचय देते,हम सारे हिन्दोस्तानी है.
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये ,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये ,
दिल एक है जान एक है हमारी ,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
देश भक्तों के बलिदान से,स्वतन्त्र हुए है हम .........
कोई पूछे कोंन हो तो गर्व सेकहेंगे भारतीय है हम ..............
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
ना जुबान से ,ना निगाहों से,ना दिमाग से ,ना रंगों से ,
ना ग्रीटिंग से ,ना उपहार से ,जिसने कुर्बानी में हिस्सा लिया है ,
आपको
""""जश्ने आज़ादी मुबारक""""
सीधे दिल से ।
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
भूख ,गरीबी ,लाचारी को ,
इस धरती से आज मिटायें ,
भारत के भारतवासी को ,
उसके सब अधिकार दिलायेंआओ
सब मिलकर नये रूप में स्वतंत्रता दिवस मनायें ।
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
प्यारा प्यारा मेरा देश,सजा-सँवारा मेरा देश,
दुनिया जिस पर गर्व करे,नयाँ सितारा मेरा देश,
चांदी -सोना मेरा देश,सफल सलोना मेरा देश,
सुख का कोना मेरा देश.
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
सबसे उँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाए,
दे तुझको हम सब सम्मान!
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
आज़ादी की कभी शाम ना होने देगे
शहीदो की कुर्बानी बदनाम ना होने देगे
बची है जो 1 बूँद भी लहू की तो
भारत मा का आँचल नीलम ना होने देगे
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
झंडा लहराना है,
वांदे मातरम के गीत गाना है!
सुन कर देश को ललकारना है,
आओ मिलकर अब स्वप्न देखा जो साकार करना है!
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
आओ देश का सम्मान करे
शहीदो की शहादत याद करे
एक बार फिर से राष्ट्रा की कमान..
हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे..
आओ.. गन्तन्त्र दिवस का मान करे
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
ना ज़ुबान से,
ना निगाहों से,
ना दिमाग़ से,
ना रंगो से,
ना ग्रीटिंग से,
ना गिफ्ट से,
आपको *जशने आज़ादी मुबारक* डाइरेक्ट दिल से
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा
यह वतन शांति का उन्नति का
प्यार का चमन..
हॅपी रिपब्लिक दे इन अड्वान्स....
आई लव माइ इंडिया..
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
नहीं सिर्फ जशन मनाना,
नहीं सिर्फ जंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर.
यादों को नहीं भुलाना.
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं,
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना.
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
ज़माने भर में मिलते है आशिक कई
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर सोने में भी सिमट कर मरे हे कई
मगर तिरंगे से खुबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
खूब बहती है अमन कि गंगा बहने दो
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो
लाल हरे रंग में ना बाटों हमको
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
ये नफरत बुरी है ना पालो इसे
दिलों में खलिश है निकालो इसे
ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका
ये सबका वतन है बचा लो इस
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
चड़ गये हंसकर सूली खाई जिनोहने सीने पर गोली
हम सब उनको प्रणाम करते है
जो मिट गए देश पर हम सब उनको सालम करते है
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
ज़िन्दगी है कल्पनाओ की जंग,
कुछ तो करो इसके लिये दबंग,
जियो शान से भरो उमंग,
लहराओ सब के दिल में देश के लिए तरंग.
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
पंखो को फैलाये मोर तो बहोत देखे है,
आस्मां में छाये बादल भी बहुत बार देखे है,
शोर भी बारिश के 1000 देखे है,
जब से है तू मिला, मेरा चेहरा झट से खिला.
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे,
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे
जय हिन्द.
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है.
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
मन में सारी बातें छिपाये रखना,
अगर कुछ तुम्हे अच्छा ना लगे तो मन में दबाये रखना,
क्योंकि हम भारत के वासी है,
वक़्त पर हम दिखा देंगे ज़माने को,
की देश हम जैसे जवान को है बचाये रखना.
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
नहीं सिर्फ जशन मनाना,
नहीं सिर्फ जंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर.
यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं,
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना.
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणत्रंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है.
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
खुशनसीब होते है वो लोग जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग सदा के लिए अमर हो जाते है,
करते है तुम्हे सलाम-ऐ-वतन पर मिटने वालो,
तुम्हारी हर एक साँस में बस्ता तिरंगे का नसीब है.
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
वो फिर आया है नये सवेरे के साथ,
मिल ज़ुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिरंगा कितना प्यारा है,
वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा,
आने ना देंगे उस पे आंच,
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें ।
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
तिरंगा हमारा हैं शान-ए-ज़िन्दगी,
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी,
देश के लिए मर मिटना कबूल हैं हमे,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून हैं हमे।
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।
***********हॅपी रिपब्लिक डे 2019***********