Collection of Birthday Wishes for Mom in hindi: Wish you parents with great quote – never cheap out on the way you wish your mother a Happy Birthday mom
एक हस्ती है जान मेरी ,
जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी ,
रब्ब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे ,
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
क्या आप कभी माँ से कहते हैं – “माँ ! कैसी हो ?”
इतना सुनने से ही माँ को सब कुछ मिल जाता है.. है ना ?
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
माँ हमारी पहली टीचर होती है और दोस्त भी !
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया !
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,
फिर पता नहीं लोग अपने माँ बाप का प्यार क्यूँ भूल जाते हैं !
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं !
हमारा जन्मदिन हमारे जीवन का इकलौता दिन होगा,
जिस दिन हमारे रोने पर भी हमारी माँ मुस्कुरायी होगी !
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
क्या आप कभी माँ से कहते हैं – “माँ ! कैसी हो ?”
इतना सुनने से ही माँ को सब कुछ मिल जाता है.. है ना ?
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
संगीत और माँ से बेहतर कोई दोस्त नहीं हो सकता !
यकीनन मेरी माँ मेरी चट्टान है .
मेरी माँ मेरा ख़याल इस तरह से रखती थीं की
मैं हमेशा आनंद में रहती थी !!
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
भगवान् सभी जगह नहीं हो सकते इसलिए उसने माएं बनायीं !!
मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ
उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है !!
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
मातृत्व : सारा प्रेम वहीँ से आरम्भ और अंत होता है !!!
मुझे एक ऐसी माँ के साथ बड़े होने का मौका मिला जिसने
मुझे खुद में यकीन करना सिखाया !!
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
ज़िन्दगी उठने और माँ के चेहरे से
प्यार करने के साथ शुरू हुई !!
नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको ,
आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको ,
दर्द कभी ना देना उसे ,
खुदा भी कहता है माँ जिसे
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
इंसान वो है जो उसे उसकी माँ ने बनाया है !!
एक महिला समान रूप से पत्नी और
माँ के रूप में बलिदान करती है !!
मेरी माँ का दिल बहुत बड़ा था,
इतना बड़ा की उसमे सबके दुःख और
खुशियाँ समां जाती थी…
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
“माँ” तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा ,
तु है नाराज तो, खुश मुझसे “खुदा” क्या होगा
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
किसी ने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा ,
मै कहता हूँ माँ बाप की सेवा करो जमी पे ही स्वर्ग मिलेगा।
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
अपनी संतान के लिए माँ कुछ भी कर सकती है।
न अपनों से खुलता है, न ही गैरों से खुलता है.
ये जन्नत का दरवाज़ा है, माँ के पैरो से खुलता है.!!
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
माँ तो माँ है, इनका दर्जा सर्वोच्च हैं।
सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ ,
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ ।
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती ,
बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती।
माँ के हाथो में जादू है किस्मत सँवारने का फिर
वो हाथ चाहे सिर पर फिरे या फिर गालो पर !!!
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
पता नहीं क्या जादू है माँ के पैरों में ।।
जितना झुकता हूँ ,
उतना ही ऊपर जाता हूँ !!
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है,
और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है !
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
वो माता-पिता ही हैं, जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा !
जो बच्चा छोड़ आता है माँ के
दामन का चमन जिंदगी उसके लिए
फिर वीरान रहती है !
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
जब सिर्फ " हूँ " , "हां " करता था तू ,
तो- मै -तेरी हर बात समझ लेती थी... . .
आज जब बड़ा हो गया तो कहता है, ..
"माँ तू कुछ नहीं समझती है"have
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
माँ की दुआओं मे जन्नत है माँ के आँचल मे स्वर्ग है
जिसकी ऊँगली पकड़ तू
चला तू आज इतना सक्षम हो
गया कि तुझे आज वो बोझ लगी" !!
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है ..
ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तु
मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है !!!
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
उनका कंधा खुदा ने ना जाने कितना मज़बूत बनाया है,
हमारी ख्वाहिशों को उठाते हुए
माँ बाप ने कभी उफ़ तक...करते !!
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
किसी ने व्रत रखा और किसी ने उपवास रखा,
हमने वो पुण्य नहीं कमाये,
बस माँ बाप को अपने पास रखा!!
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
नाम बहुत है, मतलब वही एक है.
कोई "राम" बुलाता है,
कोई "अल्लाह" तो कोई "माँ !!
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
बचपन में जब चलते-2 गिर जाता था तो माँ कहती थी
चुप हो जा बेटा देख चींटी दब के मर गई अब
मैं जब भी गिरता हु तो
ज़मीर दबा नज़र आता है चींटी नहीं !!!
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
मां जब भी दुआएं मेरे नाम करती है ....
रास्ते की ठोकरें मुझे सलाम करती हैं !!!
बच्चे का स्कूल बस पर चढ़ना...
किचेन से टिफ़िन लेकर बस की तरफ भागती माँ...
इबादत इससे भी बड़ी होती है क्या !!
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
ईश्वर जरुर माँ जैसे दिखते होंगे ।
माता-पिता से प्रेम करते हैं तो पर्यावरण से भी कीजिये।
मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता,
क्योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं।
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
माँ ! मैं भी तुम्हारे जैसा अच्छा और सच्चा बनूँगा !
मैं वादा करता हूँ !
ईश्वर का सबसे अनमोल तोहफा – मेरे मम्मी पापा
माँ, भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं,
पर संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमें
माँ से ही प्राप्त होता है।
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
भुला के नींद अपनी सुलाया हमको,
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको,
दर्द कभी न देना उन हस्तियों को,
खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको।
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
सब कुछ मिल जाता है, लेकिन माँ नहीं मिलती ।
हर इंसान अपनी चाहत को चाहता है,
पत्नी को प्यार करता है, लेकिन माँ को पूजता है !
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच..
तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
नफरत है मुझे हर उस इंसान से जो छोटी छोटी बात में
अपनी माँ की कसम खा कर उसे दांव पे लगा देते हैं।
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
हम कभी भी किसी को भी बेफकूफ बना सकते हैं,
लेकिन माँ को ?…….हा हा हा ! कभी नहीं :)
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
माँ ! तुम्हारे आँचल में वक़्त भी ठहर जाता है !
माँ का दिल प्यार का ताना बाना है । नहीं…
शायद वो प्यार का एक समंदर है…! नहीं…
वो उससे भी कहीं बढ़कर है ! है ना ?
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
माँ को वो भी पता होता जो हम उनसे share
नहीं करते ! -------------------------
-------------------------------
----------------------------------------------
ईश्वर का दूसरा नाम माँ होता है ! सहमत हैं आप ?
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
प्रेम से जो देती है वो बहन है, लड़ झगड़ के जो देता है
वो भाई है, पूछ कर जो देता है वो पिता है,
बिना मांगे जो सब कुछ दे दे, वो माँ है।
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
माँ का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है,
जिसमे बच्चों की किलकारियां
एक संगीत बनकर गूंजती है !
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
वो सबसे अच्छा उपहार जो ईश्वर ने मुझे दिया है,
मैं उसे 'माँ' कहता हूँ :
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे।
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
एक अच्छी माँ हजारों अध्यापकों के बराबर है !
माँ के आँचल से अनमोल कुछ नहीं !
माँ बस बड़ी लड़कियां हैं, जो अपने बच्चों के लिए जीती हैं :)
फना कर दो अपनी सारी जिन्दगी अपनी
#माँ के कदमो में दोस्तों,
दुनिया में यही एक मोहब्बत है जिस में बेवफाई नही मिलती.
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
सारे परफ्यूम एक तरफ ,,,,
माँ के पल्लू की खुश्बू एक तरफ.......
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
पुछता है जब कोई दुनिया मे मोहब्बत है कहॉ?
मुस्करा देता हूँ और याद आ जाती है मॉ擄
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे
अच्छा हूँ ,कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै
आज भी तेरा बच्चा हूँ ।
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
माँ के लिए क्या ‘शेर’ लिखूँ…… माँ ने ही तो ‘शेर’ बनाया है…
हजार के नोटों से तो बस अब जरूरत पूरी होती है,
मजा तो ” माँ ” से मांगे एक रूपये के सिक्के में था.
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
जिस बेटे के पहली बार बोलने पर खुशी से
चिल्ला उठी थी जो #माँ,
आज उसी बेटे की एक आवाज पर खामोश हो जाती है…वो #माँ
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं,
माँ, मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं.
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
कमा के इतनी दोलत भी मैं अपनी माँ को दे ना पाया,
के जितने सिक्कों से #माँ मेरी नज़र उतारा करती थी.
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
कोई बिना माँ के ना हो और
माँ बिना घर के ना हो.
आज लाखो रुपये बेकार है वो एक रुपये के सामने
जो माँ स्कूल जाते वक्त देती थी.
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
माँ के लिए क्या शेर लिखूं,
माँ ने #मुझे खुद शेर बनाया है!
अपनी आँखे बंद होने तक जो प्रेम करे वो ”माँ” है,
परन्तु आँखों में प्रेम न जताते हुये भी
जो प्रेम करे वो ”पिता” है.
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ तूने गोद मे उठा कर जब प्यार किया था !
मेने कभी भगवान को नई देखा हे
लेकिन मुझे इतना यकीन हे की
वो भी मेरी माँ की तरह होंगे.
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
किसी का दिल तोडना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपनी माँ से सीखा है मेने.
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं
जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं.
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
जिस घर में माँ की कदर नहीं होती
उस घर में कभी बरकत नहीं होती.
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
सब कुछ मिल सकता हैँ. पर माँ जैसा
Pyaar नहीँ.
मैं सब कुछ भूल सकता हूँ…तुम्हे नहीं माँ
मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो.
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
कभी न उस घर में सूनापन हो,
वो जिन घरो में माँ के चरण है.
कभी आपके माँ-बाप आपको डाँट दे तो बुरा न मानना….
बल्कि सोचना की गलती होने पर वे नहीं
डाँटेगे तो और कौन डाँटेगा।
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
माँ तो माँ है इनका दर्जा सर्वोच्च हैं.
कभी न उस घर में सूनापन हो,
वो जिन घरो में माँ के चरण है।
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता हे…
ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता है,
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई …
मेने एक बार कहा था के मुझे डर लगता है।
मैं सब कुछ भूल सकता हूँ…तुम्हे नहीं माँ ,
मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो।
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
माँ से बढ़ कर कोई गुरु नहीं होता।
माँ बिना जिंदगी वीरान होती है तनहा सफर में
हर राह सुनसान होती है ज़िंदगी में माँ का होना ज़रूरी है
माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
जिस घर में माँ की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती।
माँ की अवज्ञा करना सबसे बड़ा अपराध हैं।
.भी वो है नसीब भी वो है दुनिया की
भीड़अज़ीज़ में करीब भी वो है उनकी दुआओं से चलती है
जिंदगी मेरी क्यूंकि खुद भी वो है
और तक़दीर भी वो है।
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं ,
जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।
बूढी हुइ मा तो हाथ पकडने को शरमाते हो,
भूल गये बचपन मे गोद मे बेठके रोटी खाइ है…
मन की बात जान ले जो आँखों से पढ़ ले जो दर्द हो
चाहे ख़ुशी आंसू की पहचान कर ले जो वो हस्ती जो
बेपन्हा प्यार करे माँ ही तो है वो जो बच्चो के लिए जिए…
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ तूने गोद मे उठा कर जब प्यार किया था !
न अपनों से खुलता है, न ही गैरों से खुलता है.
ये जन्नत का दरवाज़ा है, माँ के पैरो से खुलता है !!
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है ..
ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तु मुझे
मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
**** हैप्पी बर्थ डे माँ*****