सफलता के आसमां पर पूरा हो तुम्हारा हर ख्वाब, तुम जहां भी जिस हाल में रहोगे मुझे हर पल अपने साथ पाओगे। ...
सफलता के आसमां पर पूरा हो
तुम्हारा हर ख्वाब,
तुम जहां भी जिस हाल में रहोगे
मुझे हर पल अपने साथ पाओगे।
***** हैप्पी बर्थडे *****
जीवन का हर लम्हा प्यार से सराबोर हो।
एक दूजे की हमेशा फ़िक्र करें हम तुम।
इन्हीं दुआओं के साथ
जन्मदिन मुबारक हो तुम्हें।
***** हैप्पी बर्थडे *****
ये जन्मदिन खुशियों की बरसात लेकर आए,
ऊपरवाला तुम पर खुशियां ही खुशियां बरसाए।
दुआ है कि ये जन्मदिन जीवन के
सारे दुख दूर कर दे।
***** हैप्पी बर्थडे *****
अक्सर मैं सोचती थी
कि कहीं मेरी उम्र किसी की
तलाश में न बीत जाए पर
जब तुम मेरी जिंदगी में आए,
मेरी दुनिया ही बदल गई।
मेरा दिल गुनगुनाने लगा,
मेरी आंखों में चमक आ गई,
दिल जोरों से धड़कने लगा।
तुमने मेरा जीवन संवार दिया।
***** हैप्पी बर्थडे *****
कभी हम झगड़ते तो कभी मान जाते।
कभी कॉफी के प्याले के साथ
हम जज्बात बयां करते।
कभी तुम दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आए।
कितने हसीं थे वो लम्हे।
मुझे नाज़ है तुम पर।
***** हैप्पी बर्थडे *****
तुम्हारा जन्मदिन आया है,
बहार लाया है।
ये दिन नाचने गाने का है,
ये दिन जश्न मनाने का है।
तुम्हे जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।
***** हैप्पी बर्थडे *****
केक चेक करो, कैंडल चेक करो,
पार्टी कैप चेक करो और
बर्थडे बॉय भी चेक करो।
आज तुम्हारे जन्मदिन पर आई हूँ,
सारे जहाँ की खुशियाँ समेट लाई हूँ।
***** हैप्पी बर्थडे *****
इंद्रधनुष के प्यारे रंग तुम्हारी जिंदगी को रंगीन बनाएं।
तुम्हारे जीवन के अंधियारे में सूरज का उजाला हो और
फूल तुम्हारे जीवन को खुशियों से महकाएं।
ये खूबसूरत जन्मदिन बहुत मुबारक हो।
***** हैप्पी बर्थडे *****
जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है
मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज सैकड़ों लोगों के
लिए जिंदगी ख़ुशगवार बनाता है। मुझे ख़ुशी है
कि ऊपरवाले ने इस जहाँ में मेर लिए तुम्हें भेजा।
***** हैप्पी बर्थडे *****
तुम्हारे जन्मदिन पर ऊपरवाले ने
तुम्हें जन्नत से जमीं पर सिर्फ इसलिए भेजा
क्योंकि जमीं को एक फ़रिश्ते की जरूरत थी।
तुम्हारा जन्मदिन बहुत प्यारा और यादगार हो।
खुदा तुम्हें खुशियाँ ही खुशियाँ दे।
***** हैप्पी बर्थडे *****