Happy Birthday Wishes In Hindi , Best Collection of Birthday wishes for son and Quotes . Wish your love one with the best collection of Happy birthday messages.
Best + Top 60 Birthday Wishes for Son
तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है।
मेरे नन्हे राजकुमार आज का दिन तुम्हारे लिए
खुशियों की सौगात लाए।
***** हैप्पी बर्थ डे बेटा *****
तुम्हारा जन्मदिन हर बार कुछ खूबसूरत
यादों को भी साथ लेकर आता है।
जिंदगी में हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहना।
सफलता हर पल तुम्हारे कदमों में हो।
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है मेरी।
***** हैप्पी बर्थ डे बेटा *****
तुम्हारी सूरत की तरह तुम्हारा
दिल भी खूबसूरत है।
तुम फिक्रमंद हो हर किसी के लिए।
ऊपरवाला तुम्हारी झोली में
दुनिया भर की खुशियां भर दे।
***** हैप्पी बर्थ डे बेटा *****
जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ हूँ।
किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे।
बस यही दुआ है।
जन्मिदन बहुत बहुत मुबारक हो....
***** हैप्पी बर्थ डे बेटा *****
अपनी अच्छाइयों से तुमने सदा हमारा मान बढ़ाया।
हमारी दुआएं हर पल तुम्हारे साथ हैं।
जीवन के सफर में तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो,
इस खास दिन बस यही दुआ है मेरी।
***** हैप्पी बर्थ डे बेटा *****
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!
***** हैप्पी बर्थ डे बेटा *****
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें;
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;
देता है दिल यह दुआ आपको;
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़
***** हैप्पी बर्थ डे बेटा *****
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात
मुबारक….!!!
***** हैप्पी बर्थ डे बेटा *****
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…..
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
***** हैप्पी बर्थ डे बेटा *****
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.
***** हैप्पी बर्थ डे बेटा *****
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार;
और हम आपको जन्मदिन
मुबारक कहते रहें हर बार।
जन्मदिन मुबारक ।
***** हैप्पी बर्थ डे बेटा *****
सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…
जन्मदिन मुबारक !
***** हैप्पी बर्थ डे बेटा *****
चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप,
***** हैप्पी बर्थ डे बेटा *****
आप के जनम दिवस पर आप आज,
ख़ूब प्यार* पायें, आप के जनम दिवस पर आप आज,
ख़ूब मस्ती* करे, आप के जनम दिवस पर आप आज,
ख़ूब ख़ुश* रहे,बस आप यूँही हँसते रहे.
जनम दिवस की शुभ कामनाए
***** हैप्पी बर्थ डे बेटा *****
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
***** हैप्पी बर्थ डे बेटा *****
_________________________________________________________________________________