Happy Birthday Wishes In Hindi , Best Collection of Birthday wishes for boyfriend and Quotes . Wish your love one with the best collection of Happy birthday messages.
Top 20+ Birthday Wishes for Boyfriend in Hindi
रब करे गुब्बारों, गुलदस्तों,
केक और खूबसूरत तोहफों से तुम्हारा घर भर जाए।
इसबके न बीच खुशियां मनाते वक्त
तुम यह मत भूलना कि तुम्हारी गर्लफ्रेंड
तुम्हें बर्थ डे किस देने का इंतजार कर रही है।
आई लव यू बेबी,
***** हैप्पी बर्थडे *****
गलियों में, सुनसान सड़कों पर हम एक दूसरे के
इस कदर गले लग जाएं कि कभी जुदा न हों।
बीच राहों पर एक दूसरे में इतना खो जाएं कि
दुनिया का होश न हो।
सब ग़म भुला कर बस एक दूसरे को प्यार करें।
सिर्फ यही ख्वाहिश है मेरी।
मेरे प्यार, तुम्हारे बिना मैं अधूरी हूं।
शुक्रिया मेरी जिंदगी में प्यार की बहार लाने के लिए।
***** हैप्पी बर्थडे *****
तुमने मेरी दुनिया बसाई,
तुम्हारे बिना मैं जीने की कल्पना भी नहीं कर सकती।
तुम्हें मेरा यह संदेश सिर्फ इतना याद दिलाने के लिए है
कि तुम मेरे लिए कितने ख़ास हो।
दुआ करती हूं कि ऊपरवाला
तुम्हारा हर अरमान पूरा करे।
***** हैप्पी बर्थडे *****
Life का हर Goal रहे आपका Clear,
तुम Success पाओ Without any Fear
हर पल जियो Without any Tear,
Enjoy your day my Dear,
***** हैप्पी बर्थडे *****
तुम्हारा जन्मदिन मुझे
तुम पर अपने प्यार की
बारिश करने का एक और
खूबसूरत मौका देता है।
ढेर सारी किसेज के साथ मैं
बन जाऊंगी तुम्हारे गले का हार।
आई लव यू बेबी।
***** हैप्पी बर्थडे *****
तुमने मेरी जिंदगी को कई
यादगार लम्हों की सौगात दी,
मेरे जेहन में ताउम्र उन यादों के
चिराग रोशन रहेंगे।
तुम्हारे जन्मदिन पर मैं
तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भेज रही हूँ।
हैप्पी बर्थ डे उसे जिसके प्यार की मैं दीवानी हूँ।
***** हैप्पी बर्थडे *****
मैं हमेशा ख्वाबों में सोचती थी कि
कोई ऐसा मेरा अपना हो जिसके साथ मैं
अपने दिल के सारे अरमान निकालूं,
तुमसे मिलकर मेरा वो ख्वाब पूरा हो गया।
अब मैंने तुम्हें पूरी तरह पा लिया है,
इसलिए तुम्हें किसी भी कीमत पर खोना गंवारा नहीं।
***** हैप्पी बर्थडे *****
अगर मैं तुमसे तारों को जमीं पर लाने को
कहूं तो मुझे पूरा यकीं है कि
तुम आसमान को मेरे क़दमों तले बिछा दोगे।
तुम सबसे जुदा हो इसलिए मुझे तुम पर भरोसा है।
मेरे चैंपियन को जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक!
***** हैप्पी बर्थडे *****
तुमने मुझे प्यार का जो
अनमोल तोहफा मुझे दिया है,
उसका बदला किसी भी तोहफे से
नहीं चुकाया जा सकता।
मैं बहुत खुशकिस्मत हूं
कि तुम्हारी गर्लफ्रेंड हूं।
***** हैप्पी बर्थडे *****
मैं ऊपरवाले की शुक्रगुजार हूँ कि
उसने तुम्हें मेरी जिंदगी में शामिल किया।
मैं तुम्हारी भी शुक्रगुजार हूँ न सिर्फ
मेरा बॉयफ्रेंड बनने के लिए बल्कि मेरा सबसे
अच्छा दोस्त भी बनने के लिए। मैं कभी भी
तुम्हारे जैसे शख्स को नहीं ढूंढ़ पाती अगर
रब मुझे तुमसे न मिलाता।
तुम्हारी दुल्हन बनने को मैं बेताब हूँ।
अब और इन्तजार मुश्किल है।
मैं ताउम्र तुम्हें यूं ही मोहब्बत करूंगी।
आई लव यू।
***** हैप्पी बर्थडे *****
कहने को बहुत कुछ है
मगर शब्दों में बयां नहीं कर सकती,
मेरे जज्बातों को निगाहें बयां करती हैं,
मेरे दिल में झांककर देखो हसरतों में बस तुम ही हो।
लव यू बेबी।
***** हैप्पी बर्थडे *****
आज आपको को कुछ बताना है,
खूब सारी खुशियों को आप पे लुटाना है,
बना के आपका दिन खूबसूरत
हर पल को आपके साथ बिताना है!!
***** हैप्पी बर्थडे *****
यह दिन यह महीना यह तारीख जब जब आई,
हम ने कितने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई,
हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
इस की रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत है समाई!!
***** हैप्पी बर्थडे *****
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं!!
***** हैप्पी बर्थडे *****
इस Birthday पर आपको इतना प्यार,
सम्मान,
सम्मान,
और स्नेह मिले के आपका जीवन ख़ुशियों से भर जायें और
आप सदा मुस्कारते रहे…
आप सदा मुस्कारते रहे…
Best of Luck dear..
***** हैप्पी बर्थडे *****
चेह'रा आप'का खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आप'का रौशन रहे आफ़'ताब की तरह
गम में भी आप हसंते रह'ना फूलों की तरह
अगर हम कभी तुम्हरा साथ न दे पाये
तो भी आप अप'ना जन्म'दिन मना'ते रह'ना इसी तरह.
***** हैप्पी बर्थडे *****
बहुत दुर है तुमसे, पर दिल तुम्हारे पास है.
जिस्म पड़ा है यहा, पर रूह तुम्हारे पास है.
जनमदिन है तुम्हारा, पर जशन हुमारे पास है.
जुड़ा है एक-दूसरे से हम,
पर फिर भी तुम हुमारे पास हो
और हम तुम्हारे पास है
***** हैप्पी बर्थडे *****
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये;
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये;
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको;
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये।
***** हैप्पी बर्थडे *****
हम आपके दिल में रहते हैं;
इसलिए हम हर दर्द सहते हैं;
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको;
इसलिए अडवांस में हैप्पी बर्थडे कहते हैं।
***** हैप्पी बर्थडे *****
जन्म-जन्म से जन्म दिन मैंने मनाया है;
ऐसा लगता है यह दिन पहले भी कभी आया है;
शान से ये जान दूं नाम तेरे अपनी उम्र कर दूं;
तेरा आशिक तेरे लिए जान-ओ-दिल का तोहफा लाया है।
***** हैप्पी बर्थडे *****
_________________________________________________________________________________