Happy Birthday Wishes In Hindi , Best Collection of Birthday wishes and Quotes . Wish your love one with the best collection of Happy birthday messages.
इस जन्मदिन पर मैं तुम्हारे साथ बिताए
खूबसूरत लम्हों को याद करता हूँ।
तुम मेरे सबसे प्यारे दोस्त हो।
आने वाला साल भी खुशियों
और उमंगों भरा हो,
यही मेरी कामना है।
मेरे सबसे प्यारे दोस्त को
जन्दिन बहुत बहुत मुबारक।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
तुम्हारे बिना जिंदगी शायद
इतनी खूबसूरत नहीं होती,
दुआ है कि आने वाले 365 दिन प्यार,
उमंग, उत्साह,
दोस्ती और मस्ती से भरे हों।
हम हमेशा यूं ही बेस्ट फ्रेंड बने रहें।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
आज का दिन सिर्फ तुम्हारे लिए ही नहीं,
मेरे लिए भी बहुत खास है क्योंकि आज के
दिन ही मेरा सबसे प्यारा दोस्त इस जहाँ में आया था।
अगर ये दिन न आया होता तो मेरी जिंदगी से
आधी खुशियाँ हवा हो गईं होतीं।
मैं तुम्हारा बहुत आभारी हूं मेरे दोस्त।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
बेस्ट फ्रेंड बुरे वक़्त में भी उसी तरह
साथ निभाता है जैसे अच्छे वक़्त में।
आज इस खास दिन पर मैं तुम्हें
सिर्फ इतना बताना चाहता हूँ कि
मेरे पास आज खुशियों की जो भी वजहें हैं
वे उस दोस्त के कारण ही हैं जो आज के
दिन ही इस दुनिया में आया था।
मैं तुम्हारी लंबी उम्र की दुआ करता हूँ।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
**** हैप्पी बर्थ डे ****
तुम्हारी दोस्ती के तोहफे के
आगे दुनिया का हर तोहफा बेकार है।
मेरा बेस्ट फ्रेंड बनने के लिए बहुत शुक्रिया।
ऊपरवाला तुम्हें दुनिया की हर ख़ुशी दे।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
आज का ये दिन सिर्फ तुम्हारा जन्मदिन ही
नहीं बल्कि हमारी दोस्ती का जश्न मनाने का भी दिन है।
मुझे ख़ुशी है कि तुम्हारे जैसा इंसान को
मैं अपना बेस्ट फ्रेंड कह सकता हूँ।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
मेरे दिल की गहराइयों में ताउम्र तुम्हारे
लिए एक ख़ास जगह रहेगी।
तुम ही वो दोस्त हो जिसके लिए मैं
हमेशा ऊपरवाले का शुक्रगुजार रहूंगा।
मैं चाहता हूँ कि मेरा यह संदेश तुम्हारे
चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान बिखेर दे,
एक मोती तुम्हारी पलकों को भिगो जाए।
मैं हमेशा तुम्हारी ख़ुशी चाहता हूँ और
हमेशा तुम्हारे लिए दुआ करता रहूंगा।
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
ख़ुशी क्या है मुझे नहीं मालूम, ख़ुशी कहां है
मैं नहीं जानता लेकिन जब मैं तुम्हें देखता हूँ
तो तुम्हारे हर रूप में ख़ुशियां नज़र आती हैं।
तुम्हारे साथ मैंने जो हसीं पल बिताए मैं
उनकी कल्पना तक नहीं कर सकता था।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
शुक्रिया मेरे दोस्त हर मुश्किल में मेरा साथ देने के लिए,
शुक्रिया मेरा सहारा बनने के लिए।
सबसे ज्यादा शुक्रगुजार हूँ
उन लम्हों में मुझ पर भरोसा करने के
लिए जब मुझे खुद पर भरोसा नहीं था।
आई लव यू।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
मैं अपनी जिंदगी में जितने लोगों से
मिला उनमें तुम सबसे प्यारे हो।
तुम्हें अपना बेस्ट फ्रेंड कहते हुए
मुझे खुद पर नाज़ होता है।
तुम्हारे साथ गुजारा हुआ हर
लम्हा मुझे बहुत कुछ सिखाता है।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
दोस्ती वैसी बिलकुल नहीं होती
जैसी कागजों में लिखी होती है,
क्योंकि कागजों में लिखा मिट जाता है,
दोस्ती किसी चट्टान की तरह भी नहीं
होती क्योंकि उसे कोई भी तोड़ सकता है।
ये तो हमेशा के लिए इंसान के
दिल पर लिखी इबारत होती है।
मेरे सबसे प्यारे दोस्त को
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
तुमने मेरी जिंदगी को खुशहाल बनाया,
तुमने मुझे जीना सिखाया,
तुमसे मुझे हर दिन आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
मुझे नाज़ है कि तुम्हारे जैसा दोस्त मेरे पास है।
शुक्रिया मेरे दोस्त।
तुम्हारे बर्थडे पर तुम्हें सारे जहाँ की दुआएं देता हूं।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
तुम्हारे पास नहीं होता हूँ तो जिंदगी उदास होती है।
तुम सचमुच पूरी दुनिया से अलग हो,
तुम्हारे साथ मुझे हर दिन खूबसूरत लगता है।
शुक्रिया मेरे दोस्त मेरी जिंदगी में मस्ती के रंग घोलने के लिए।
दुआ करता हूँ कि तुम हमेशा इसी तरह लोगों की
जिंदगी खुशियों से रोशन करते रहो।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
आज हमारी दोस्ती का एक और
साल पूरा होने के जश्न का दिन है।
आज वक़्त है गुजरे हुए साल के
यादगार लम्हों को याद करने का।
मैं सिर्फ तुम्हें ये याद दिलाना चाहता हूँ
कि तुम मेरे लिए सबसे ख़ास हो।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
मैं जब भी अपनी जिंदगी में
पीछे मुड़ कर देखता हूँ तो हमेशा यही पाता हूँ
कि तुमने मेरी जिंदगी को किसी ख्वाब सरीखा बनाया है।
मुझे बुरी संगत से बचाया, डेट के लिए मुझे तैयार किया,
मेरी परेशानियों को सुना और
मुझे खुशहाल जिंदगी जीना सिखाया।
मुझे सचमुच नहीं पता की तुम्हारे
बिना मैं कैसे जी पाऊंगा।
इस सबके लिए बहुत शुक्रिया।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
तुम्हारे जैसा दोस्त पाकर मुझे कितनी ख़ुशी होती है
ये बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।
दुआ करता हूं कि तुम्हारा ये जन्मदिन
तुम्हारे लिए दुनिया की सारी खुशियाँ लेकर आए।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
मैं दुआ करता हूं कि ऊपरवाला तुम्हारी
जिन्दगी को खुशियों से भर दे।
तुम्हारा हर अरमान पूरा हो।
पार्टी देना मत भूलना।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
मैं नहीं जानता की कल क्या होगा
और हम दोनों कहां होंगे।
पर आज मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि
तुमने मुझे अनगिनत अनमोल पल दिए हैं।
मैं जिंदगी में एक पल के लिए भी इन लम्हों को
नहीं भुला पाऊंगा। शुक्रिया दोस्त।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
ये मायने नहीं रखता की तुम कहां हो
या तुम क्या कर रहे हो,
तुम हमेशा वहां मेरे साथ थे
जहां मुझे तुम्हारी जरूरत थी।
मेरे लिए तुम मेरे परिवार से भी बढ़कर हो।
हम खून के रिश्तों से भले ही न बंधे हों
पर दोस्ती की डोर से हमेशा बंधे रहेंगे।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
क्या तुम्हे ये एहसास है की जब तुम मेरे साथ होते हो
तो किसी और की मुझे जरूरत नहीं होती।
साफ़ जाहिर है कि तुम ही मेरी दुनिया हो।
तुम्हारी वजह से ही मेरी यह दुनिया इतनी खूबसूरत है।
इस जहाँ में कोई भी तुम्हारी जगह नहीं ले सकता। है
**** हैप्पी बर्थ डे ****
किसी रोज़ याद न कर पाऊँ तो खुदग़रज़ ना समझ लेना
दोस्त दरअसल छोटी सी इस उम्र मैं परेशानियां बहुत हैं..!!
मैं भूला नहीं हूँ किसी को...
मेरे बहुत अच्छे दोस्त है ज़माने में ..
बस थोड़ी जिंदगी उलझी पड़ी है ..
2 वक़्त की रोटी कमाने में..
**** हैप्पी बर्थ डे ****
**** हैप्पी बर्थ डे ****
इस अदा का क्या जवाब दू,
अपने दोस्त को क्या उपहार दू,
कोई अच्छासा फूल होता तो माली से मंगवाता,
लेकिन जो खुद गुलाब हे उसको क्या गुलाब दू…
**** हैप्पी बर्थ डे ****
दोस्तों की दास्ताँ जब वक़्त सुनाता है;
तो हमें भी कोई दोस्त याद आता है;
भूल जाते हैं हम ज़िन्दगी के गम को;
जब आपके साथ बिताया वक़्त याद आता है।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
तेरे जैसे दोस्त दुनिया में होते हैं बहुत कम;
मेरे इस दिल में रहते हो तुम बस हरदम;
मांगी है दुआ मैंने अपने रब से;
मिले खुशियाँ हज़ार तुझे, हो रब का तुझ पे करम।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
इस अदा का क्या जवाब दू,
अपने दोस्त को क्या उपहार दू,
कोई अच्छासा फूल होता तो माली से मंगवाता,
लेकिन जो खुद गुलाब हे उसको क्या गुलाब दू…
**** हैप्पी बर्थ डे ****
तुम्हारे बर्थडे की मौसम रिपोर्ट कहती है
कि आज आसमान पर बादल नहीं होंगे,
हवा में ताज़गी होगी और तुम्हारे
बर्थडे केक की खुशबू फिजा को महकाएगी।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
तुम्हारे जैसे दोस्त किसी हीरे की
तरह किस्मत वालों को ही नसीब होते हैं।
तुम्हारी दोस्ती पाकर मुझे बहुत ख़ुशी होती है।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
तुम्हारे जैसे सीधे और
सच्चे दोस्त बड़ी मुश्किल से मिलते हैं।
जो मुश्किलों में भी साथ दे,
ऐसा विरले ही होता है।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
तुम्हारा वक़्त भले ही कितना ख़राब क्यों न हो
मुझे हर वक़्त अपने साथ पाओगे।
हमारी दोस्ती हमेशा यूं ही बरक़रार रहेगी।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
दोस्ती एक स्पॉन्ज की तरह होती है
जो सब कुछ खुद में समेट लेती है
और बाहर कुछ भी नहीं निकलने देती।
मेरे दोस्त मेरी जिंदगी के सबसे बड़े स्पॉन्ज तुम हो।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
अगर मुमकिन होता तो मैं कैलेंडर में
एक दिन तुम्हें समर्पित कर देता और
सारी दुनिया इसे सेलिब्रेट करती।
शायद अब तुम्हें एहसास हो गया होगा कि
मैं तुम्हारा कितना अच्छा दोस्त हूँ!
**** हैप्पी बर्थ डे ****
मेरे पास एक ऐसा खज़ाना है
जो दुनिया की हर दौलत से बढ़कर है,
वो तुम हो मेरे दोस्त। मैं तह-ए-दिल से
तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूँ।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
एक दोस्त के लिए दूसरे दोस्त की दिल से
यही दुआ है कि दुनिया की हर ख़ुशी तुम्हारे
क़दमों में हो और हमारी
दोस्ती यूं ही बरक़रार रहे।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
इस हर पल बदलती दुनिया में
सब कुछ एक सेकेंड में बदल जाता है।
मुझे ख़ुशी है कि मेरे पास एक ऐसा शख्स है
जो मेरे लिए हमेशा एक सा रहा।
मेरे मुश्किलों के दिन में तुम हमेशा
मेरे साथ रहे इसका शुक्रिया।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
तुम्हारे जन्मदिन पर मैं बस यही दुआ करता हूं
कि ऊपरवाला तुम्हें ज्ञान दे, स्मार्टनेस दे और
तुम्हारी किस्मत का सितारा फलक पर चमके।
तुम सफलता की बुलंदियों को छुओ। हैप्पी बर्थ डे।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
किसी भी इंसान के लिए सबसे बड़ी दुआ यही है
कि उसके पास एक ऐसा इंसान हो जिसके साथ
वह अपनी जिंदगी की बातें शेयर कर सके।
मेरी जिंदगी को इतना खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
तुम्हारे इस खास जन्मदिन पर चलो हम एक डील करते हैं।
तुम मुझे अपने बर्थडे केक की ट्रीट देना और
मैं तुम्हें ढेर सारी दुआएं दूंगा। हैप्पी बर्थडे।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
अगर मुझसे पूछा जाता कि क्या पिछले वर्ष तुम
मेरे लिए अच्छे दोस्त साबित हुए तो मैं थोड़ा ठहरता।
एक पल के लिए सोचता और फिर जोर से
चिल्ला चिल्ला कर सबको बताता कि तुम्हीं
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो।
जन्मदिन की ढेरों बधाइयाँ।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
दोस्त ठीक वैसा ही एहसास कराते हैं
जैसा कि सर्दियों में सूरज की किरणें और
गर्मियों में आइसक्रीम कराती है।
मेरी जिंदगी में तुम्हारी मौजूदगी भी
कुछ ऐसा ही रंग घोलती है।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
आज तुम्हारा बर्थडे है पर मुझे ऐसा लग रहा है
जैसे कि मैं पूरी दुनिया को इस जश्न में
शामिल होने के लिए बुलाऊं।
जन्मदिन मुबारक हो।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
आने वाला साल तुम्हारे लिए
ढेर सारी खुशियाँ लेकर आए।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
तुम एक निःस्वार्थ और निष्पक्ष इंसान हो।
तुमने मुझे हर मोड़ पर सही और
गलत के बीच अंतर बताया है।
ऐसे ही हमेशा मेरे साथ बने रहना मेरे दोस्त।
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
ऊपरवाले ने तुम्हें एक ख़ास मक़सद से बनाया है
और वह मक़सद है मेरा फ्रेंड बनना।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
हर साल मैं तुम्हारे जन्मदिन पर
तुम्हें अजीबोगरीब तोहफे देता हूँ
मगर इस बार मैं ऐसा नहीं करूंगा।
इस बार मैं प्रार्थना करता हूँ कि
ताउम्र हमारा साथ बना रहे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
मुझे विश्वास नहीं होता की हमने
साथ साथ न जाने कितने मूर्खतापूर्ण काम किए,
बर्थडे सेलिब्रेट किए।
लेकिन तुम्हारा ये जन्मदिन वाकई बहुत खास है
क्योंकि आज मुझे एहसास हुआ है
कि तुम मेरे लिए कितने अहम हो। हैप्पी बर्थडे!
**** हैप्पी बर्थ डे ****
जिंदगी में एक वक़्त ऐसा भी आता है
जब सच्चे दोस्त की पहचान होती है।
मेरी जिंदगी में जब वो वक्त आया तो मैंने तुम्हें अपने पास पाया।
अब मैं कभी भी तुम्हें खोना नहीं चाहता।
हमारा साथ सारी जिंदगी यूं ही बना रहे। हैप्पी बर्थ डे।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
मैं रोज सुबह उठता हूँ तो मेरे चेहरे पर एक मुस्कान होती है।
तुम्हारी वजह से ये मुमकिन हो पाया है।
मैं चाहता हूँ कि मेरे चहरे कि ये मुस्कान हमेशा
यूं ही बरकरार रहे। मुझे हमेशा प्यार देने
और मेरी फिक्र करने का शुक्रिया मेरे दोस्त।
जन्मदिन मुबारक हो।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
मैं वादा करता हूँ कि जब भी
तुम्हें मेरी जरूरत होगी मैं साथ रहूंगा,
मैं वादा करता हूँ कि मैं हर वो काम करूंगा
जिससे तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आए,
मैं वादा करता हूँ कि जब भी तुम्हारी
आँखें नम होंगी तो तुम्हारा हर आँसू
पोछने की लिए मैं साथ रहूंगा।
मैं वादा करता हूं कि ताउम्र हमारी
दोस्ती यूं ही बरकरार रहेगी।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
मेरे दोस्त मैं तुम्हारा बहुत एहसानमंद हूँ
कि मेरे बुरे वक़्त में तुमने हमेशा मेरा साथ दिया।
तुम्हें ये जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
तुम्हारा साथ होता है तो मुश्किलों का
एहसास तक नहीं होता।
मैं खुशनसीब हूँ कि तुम्हारे जैसा दोस्त मुझे मिला।
तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
तुम्हारी मौजूदगी मेरे जीवन के
हर अंधेरे को दूर कर देती है।
मेरे सबसे करीब हो तुम। आज तुम्हारे
जन्मदिन पर दुआ है कि ऊपरवाला तुम्हें
जिंदगी की सारी ख़ुशियाँ नजर कर दे।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
तुम्हें देख कर यकीं नहीं होता कि तुम्हारी
उम्र सचमुच एक साल और बढ़ गई है।
तुम अब भी पहले की तरह जवां दिखते हो।
इस जन्मदिन पर तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो,
यही दुआ है मेरी।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
आसमान का सबसे हसीं सितारा हो तुम।
तुम्हारे इस जन्मदिन पर ऊपरवाला तुम्हारी
उन सभी मुरादों को पूरा करे जो
अब तक पूरी नहीं हो सकी हैं।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
तुम्हें देख कर यकीं नहीं होता कि तुम्हारी
उम्र सचमुच एक साल और बढ़ गई है।
तुम अब भी पहले की तरह जवां दिखते हो।
इस जन्मदिन पर तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो,
यही दुआ है मेरी।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
आज के दिन मैं तुम्हें बस इतना बताना चाहता हूँ
कि तुम मेरे लिए क्या अहमियत रखते हो।
जब तुम मेरे पास नहीं होते,
जब तुम मुझसे दूर चले जाते हो तो बहुत याद आते हो।
मैं हर पल तुम्हारी कमी महसूस करता हूँ।
इस जन्मदिन पर तुम्हारे सारे अरमान पूरे हों।
जन्मदिन बहुत मुबारक।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
मैं हर रोज तुम्हें ये नहीं बता सकता हूँ
कि मेरी जिंदगी के लिए तुम क्या मायने रखते हो।
इसलिए तुम्हारे जन्मदिन को मैं उस अवसर के
रूप में देखता हूँ जब मैं तुम्हें ये बता सकूं कि
मेरे लिए तुम कितने ख़ास हो।
ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ
तुम्हें जन्मदिन की मुबारकबाद।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
मेरी जिंदगी बस उन चंद लोगों की सौगात है
जिन्हें मैं अपना दोस्त कहता हूं।
शुक्रिया कि तुम मेरे उन्हीं दोस्तों में से एक हो।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
मैं रोज ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करता हूँ
कि उसने मुझे तुम्हारे जैसा दोस्त दिया।
मैं सच में नहीं जानता कि अगर तुम मेरी जिंदगी में
नहीं होते तो मैं अकेला क्या करता।
शुक्रिया दोस्त मेरी जिंदगी में आकर उसे और
भी हसीं बनाने के लिए। हैप्पी बर्थ डे।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
रब करे तोहफों से तुम्हारा घर भर जाए और
बर्थ डे केक भी खूब बड़ा हो।
मेरी प्यारी फ्रेंड को उसके जन्मदिन पर मेरी ओर से
स्वीट किसेज के साथ ढेर सारा प्यार।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
मेरे जिंदादिल और दीवाने दोस्त को
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक।
तुम्हारी दोस्ती पाकर मैं खुद को
बहुत खुशकिस्मत मानता हूँ।
अपने स्वीट फ्रेंड को उसके बर्थ डे पर मेरी ओर
से ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएँ।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
दुआ करता हूँ कि तुम हज़ारों साल जियो
ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग तुम्हारे जैसे
अच्छे इंसान से रूबरू हो सकें।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
तुम्हारे इस खास दिन पर मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि
तुम्हारी फ़िक्र भी उसी तरह ख़ास है जिस तरह
तुम्हारी दुआओं का तरीका सबसे जुदा है।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
फूलों की सुगंध से सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा,
उम्र आपकी हो सूरज जैसी,
याद रखे जिसे हमेशा दुनिया,
जन्मदिन में आप महफ़िल सजाएं आप ऐसी,
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको “ ” कहते रहे हर बार …
**** हैप्पी बर्थ डे ****
तेरे जैसे दोस्त दुनिया में होते हैं बहुत few,
छोटे से मेरे इस दिल में ओनली है तू ,
जीता रहे जो सालों साल वह पेड़ वह तू ,
यह खुद से दुआ है मेरी ओनली फॉर you,
हैप्पी बर्थडे वन्स अगेन टू you,
यह स्पेशल मैसेज है जस्ट फॉर you.
**** हैप्पी बर्थ डे ****
अगर याद तुमको न रहे अपना जन्मदिन ,
चेक करते रहना यूँही अपने मोबाइल के इनबॉक्स हरदिन ,
मैं कभी न भूलूंगा अपने यार का जन्मदिन ,
चाहे वह हो मेरा आखिरी दिन ,
आपको ज़रूर मेरा यह मेसेज मिलेगा ,
जिसपे लिखा होगा
“मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन “.
**** हैप्पी बर्थ डे ****
SMS हर पल करू तो शरारत होगी,
हर दिन करू तो परेशानी होगी,
ना करु तो रुसवाई होगी पर दिलसे करू तो,
शायद आपको ख़ुशी होगी राईट ना.
**** हैप्पी बर्थ डे ****
अच्छा दोस्त एक फूल की तरह होता हे,
जिसे हम छोड़ भी नही सकते ओर तोड़ भी नही सकते,
तोड़ दिया तो मुरझा जाएगा और
छोड़ दिया तो कोई और ले जाएगा...
**** हैप्पी बर्थ डे ****
आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,
बस यूँही साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए..
**** हैप्पी बर्थ डे ****
आसमान से तोड़ कर 'तारा' दिया है|
आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है|
मेरी 'किस्मत' भी 'नाज़' करती है मुझे पे|
खुदा ने 'दोस्त' ही इतना प्यारा दिया है...
**** हैप्पी बर्थ डे ****
इस दिल का है एक कंडीशन,
जिस मैं नहीं किसी को परमिशन,
सिर्फ आप जैसे दोस्त को है एडमिशन,
वो भी बिना डोनेशन,
सो जस्ट मेन्टेन गुड रिलेशन.
**** हैप्पी बर्थ डे ****
ऐ बारिश जरा थम के बरस...
जब मेरा यार आए तो जम के बरस।
पहले न बरस कि वो आ न सके...
फिर इतना बरस कि वो जा न सके।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
कहने को शब्द नही है,
भेजने को नये शब्द नही है,
पर दिल से एक बात कहते है,
अपना ख्याल रखना क्यूंकी,
मेरे पास आप जैसा दूसरा दोस्त नही है...
**** हैप्पी बर्थ डे ****
कुछ लोग कहते हैं दोस्ती प्यार है
कुछ लोग कहते हैं दोस्ती जिंदगी है.
हम कहते हैं दोस्ती दोस्ती है ..
जिस -से बढ़ कर न प्यार है न जिंदगी है ....
**** हैप्पी बर्थ डे ****
कुछ रिश्ते “रब” बनाता है,
कुछ रिश्ते “लोग” बनाते है..
पर कुछ लोग बिना किसी रिश्ते के रिश्ते निभाते है,
शायद वही “दोस्त” कहलाते है…
**** हैप्पी बर्थ डे ****
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!!!
**** हैप्पी बर्थ डे ****