मित्रों के लिए जन्मदिन संदेश Happy Birthday Wishes In Hindi , Best Collection of Birthday wishes and Quotes . Wish your love one with the best collection of Happy birthday messages.
जिंदगी में एक वक़्त ऐसा भी आता है
जब सच्चे दोस्त की पहचान होती है।
मेरी जिंदगी में जब वो वक्त आया तो
मैंने तुम्हें अपने पास पाया।
अब मैं कभी भी तुम्हें खोना नहीं चाहता।
हमारा साथ सारी जिंदगी यूं ही बना रहे।
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
मैं रोज सुबह उठता हूँ
तो मेरे चेहरे पर एक मुस्कान होती है।
तुम्हारी वजह से ये मुमकिन हो पाया है।
मैं चाहता हूँ कि मेरे चहरे कि ये मुस्कान
हमेशा यूं ही बरकरार रहे।
मुझे हमेशा प्यार देने और
मेरी फिक्र करने का शुक्रिया मेरे दोस्त।
जन्मदिन मुबारक हो।
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
मैं वादा करता हूँ कि जब भी
तुम्हें मेरी जरूरत होगी मैं साथ रहूंगा,
मैं वादा करता हूँ कि मैं हर वो काम करूंगा
जिससे तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आए,
मैं वादा करता हूँ कि जब भी तुम्हारी
आँखें नम होंगी तो तुम्हारा हर आँसू पोछने की
लिए मैं साथ रहूंगा।
मैं वादा करता हूं कि ताउम्र हमारी
दोस्ती यूं ही बरकरार रहेगी।
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
मेरे दोस्त मैं तुम्हारा बहुत एहसानमंद हूँ
कि मेरे बुरे वक़्त में तुमने हमेशा मेरा साथ दिया।
तुम्हें ये जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
तुम्हारा साथ होता है तो मुश्किलों का
एहसास तक नहीं होता।
मैं खुशनसीब हूँ कि तुम्हारे जैसा दोस्त मुझे मिला।
तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
तुम्हारी मौजूदगी मेरे जीवन के
हर अंधेरे को दूर कर देती है।
मेरे सबसे करीब हो तुम।
आज तुम्हारे जन्मदिन पर दुआ है
कि ऊपरवाला तुम्हें जिंदगी की
सारी ख़ुशियाँ नजर कर दे।
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
तुम्हें देख कर यकीं नहीं होता कि
तुम्हारी उम्र सचमुच एक साल और बढ़ गई है।
तुम अब भी पहले की तरह जवां दिखते हो।
इस जन्मदिन पर तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो,
यही दुआ है मेरी।
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
आसमान का सबसे हसीं सितारा हो तुम।
तुम्हारे इस जन्मदिन पर ऊपरवाला
तुम्हारी उन सभी मुरादों को पूरा करे
जो अब तक पूरी नहीं हो सकी हैं।
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
तुम्हें देख कर यकीं नहीं होता कि
तुम्हारी उम्र सचमुच एक साल और
बढ़ गई है। तुम अब भी पहले की
तरह जवां दिखते हो।
इस जन्मदिन पर तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो,
यही दुआ है मेरी।
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
आज के दिन मैं तुम्हें बस इतना बताना चाहता हूँ
कि तुम मेरे लिए क्या अहमियत रखते हो।
जब तुम मेरे पास नहीं होते,
जब तुम मुझसे दूर चले जाते हो तो बहुत याद आते हो।
मैं हर पल तुम्हारी कमी महसूस करता हूँ।
इस जन्मदिन पर तुम्हारे सारे अरमान पूरे हों।
जन्मदिन बहुत मुबारक।
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
मैं हर रोज तुम्हें ये नहीं बता सकता हूँ
कि मेरी जिंदगी के लिए तुम क्या मायने रखते हो।
इसलिए तुम्हारे जन्मदिन को मैं उस अवसर के
रूप में देखता हूँ जब मैं तुम्हें ये बता सकूं कि
मेरे लिए तुम कितने ख़ास हो।
ढेर सारी शुभकामनाओं के
साथ तुम्हें जन्मदिन की मुबारकबाद।
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
मेरी जिंदगी बस उन चंद लोगों की सौगात है
जिन्हें मैं अपना दोस्त कहता हूं।
शुक्रिया कि तुम मेरे
उन्हीं दोस्तों में से एक हो।
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
मैं रोज ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करता हूँ
कि उसने मुझे तुम्हारे जैसा दोस्त दिया।
मैं सच में नहीं जानता कि अगर
तुम मेरी जिंदगी में नहीं होते तो मैं
अकेला क्या करता। शुक्रिया दोस्त
मेरी जिंदगी में आकर उसे और
भी हसीं बनाने के लिए।
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
रब करे तोहफों से तुम्हारा घर भर जाए
और बर्थ डे केक भी खूब बड़ा हो।
मेरी प्यारी फ्रेंड को उसके जन्मदिन पर मेरी
ओर से स्वीट किसेज के साथ ढेर सारा प्यार।
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
मेरे जिंदादिल और दीवाने दोस्त को
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक।
तुम्हारी दोस्ती पाकर मैं खुद को ब
हुत खुशकिस्मत मानता हूँ।
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
अपने स्वीट फ्रेंड को उसके बर्थ डे पर मेरी
ओर से ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएँ।
दुआ करता हूँ कि तुम हज़ारों साल जियो
ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग तुम्हारे जैसे
अच्छे इंसान से रूबरू हो सकें।
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
तुम्हारे इस खास दिन पर मैं सिर्फ इतना
कहूंगा कि तुम्हारी फ़िक्र
भी उसी तरह ख़ास है
जिस तरह तुम्हारी दुआओं
का तरीका सबसे जुदा है।
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर,
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं,
एक मुराद पूरी ना होने पर.
****जन्मदिन की शुभकामनाएं****
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं,
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है,
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को,
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है.
****जन्मदिन की शुभकामनाएं****
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो इतिहास बनाती है…..!!!!!!!
****जन्मदिन की शुभकामनाएं****
दोस्ती नज़रो से हो तो उसे कुदरत कहते है
सितारों से हो तो उसे जन्नत कहते है
हुस्न से होतो उसे मोहब्बत कहते है
और दोस्ती आपसे हो तो उसे किस्मत कहते है
****जन्मदिन की शुभकामनाएं****
अच्छा दोस्त ज़िन्दगी को जन्नत बनाता है,
इसलिए मेरी कदर किया करो,
वरना फिर कहते फिरोगे,
बहती हवा सा था वो यार हमारा था वो
कहाँ गया उसे ढूढो.
****जन्मदिन की शुभकामनाएं****
दिल को धड़काने से पहले;
दोस्त को दोस्ती से पहले;
प्यार को मोहब्बत से पहले;
ख़ुशी को गम से पहले;
और आपको सबसे पहले;
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ;
अपने दोस्त को क्या उपहार दूँ;
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता;
जो खुद गुलाब है, उसको क्या गुलाब दूँ।
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
ना आसमान से टपकाए गए हो;
ना ऊपर से गिराए गए हो;
कहाँ मिलते हैं आप जैसे दोस्त;
आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो।
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
दोस्ती इम्तिहान नहीं प्यार मांगती है;
नज़र सिर्फ आपका दीदार मांगती है;
जिंदगी अपने लिए तो कुछ भी नहीं लेकिन;
आपके लिए दुआएं हजार मांगती है।
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
दोस्ती ये लफ्ज़ नहीं जो मिट जाये;
उम्र नहीं जो ढल जाये;
सफ़र नहीं जो मुकाम पाये;
ये वो एहसास है जिसके लिए;
अगर जिया जाये तो जिंदगी कम पड़ जाये।
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
दोस्तों की दास्ताँ जब वक़्त सुनाता है;
तो हमें भी कोई दोस्त याद आता है;
भूल जाते हैं हम ज़िन्दगी के गम को;
जब आपके साथ बिताया वक़्त याद आता है।
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
चाहे धरती घूमना भूल जाये;
सूरज निकलना भूल जाये;
पंछी उड़ना भूल जाये;
ये दिल धड़कना भूल जाये;
पर मेरे दोस्त इस शुभ दिन को मैं कभी नहीं भूलूंगा;
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
दोस्त खुशिया तेरे आने से होती है,
कभी तुझे सताने तो कभी तुझे मनाने से होती है,
रहे खुशिया तेरे होठों पे ऐसे ही,
जेसे खुशिया यारी में हंसने-हंसाने से होती है!!
A Very Very Happy B’Day Mere Kamine Dost…
****जन्मदिन की शुभकामनाएं****
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन यारा,
मेरे भी ना नज़र लगे तुझे,
कभी उदास ना हो तेरे यह चेहरा जो बड़ा है प्यारा!!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
हम आपके जनमदिन पर देते हैं ये दुआ,
हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुदा,
जीवन भर साथ देंगे अपना हे ये वादा,
जूझ पर अपनी जान भी देंगे, अपना हे ये इरादा
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
दोस्त खुशिया तेरे आने से होती है,
कभी तुझे सताने तो कभी तुझे मनाने से होती है,
रहे खुशिया तेरे होठों पे ऐसे ही,
जेसे खुशिया यारी में हंसने-हंसाने से होती है!!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन यारा,
मेरे भी ना नज़र लगे तुझे,
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है!!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
हर दिन से प्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,
जिसे बिताना नहीं चाहते हम आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो आपको यह जन्मदिन!!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशिया हो,
हर दिन खूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जनमदिन हो!!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
चाँद से चाँदनी लाए है,
बहारो से फूलो के साथ खुशबु लाए है,
सजाने आपका जनमदिन,
हम दुनिया की सारी खुशियाँ लाए है!!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
दोस्त खुशिया तेरे आने से होती है,
कभी तुझे सताने तो कभी तुझे मनाने से होती है,
रहे खुशिया तेरे होठों पे ऐसे ही,
जेसे खुशिया यारी में हंसने-हंसाने से होती है!!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन यारा,
मेरे भी ना नज़र लगे तुझे,
कभी उदास ना हो तेरे
यह चेहरा जो बड़ा है प्यारा!!
दोस्त रूठे तो रब रूठे,
फिर रूठे तो जग छूठे,
अगर फिर रूठे तो दिल टूटे ,
और अगर फिर रूठे,
तो निकाल डंडा मार साले को,
जब तक डंडा ना टूटे!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
उनकी गली से मेरा जनाज़ा निकला,
वो ना निकले जिनके लिए जनाज़ा निकला,
उनका घर आया तो मेरे दोस्त सिटी बजाने लगे,
रख के मेरा जनाज़ा कमीने उसको पटाने लगे!!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
दौलत है मुझको ज़िंदगी से प्यारी,
दौलत के लिए कर दू कुर्बान यारी,
दौलत क लिए तोड़ दूं दोस्ती तुम्हारी, अब तुमसे,
क्या छुपाना दोस्त तुम ही तो हो दौलत हमारी!!
मरने पे हम दोनो को जन्नत मिले,
ये हवा ये बहार मिले,
SMS करने में कंजूसी मत कर मेरे दोस्त,
पता नही जन्नत में सिग्नल मिले ना मिले!!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
खयाल को आहट की आस रहती है,
निगाह को किसी सूरत की तलाश रहती है,
तेरे बिन कोई कमी नहीं है ऐ दोस्त,
बस गली वाली जमादारनी उदास रहती है!!
एक दोस्त की शादी मे लफड़ा हो गया,
दूसरा दोस्त इतना नाचा की लंगड़ा हो गया!!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
शुगर से मीठे, मिल्क से गोरे,
आसमान से ऊँचे, समंदर से गहरे
बरफ से ठंडे, आग से गरम ओर
सब से बे-शरम दोस्त कभी तो SMS किया कर!!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
अगर हम याद नही करते तो भूलते भी नही,
हम हंसाते नही तो रुलाते भी नही,
हम रोज दोस्त बनाते नही पर,
जो बने है उन्हे गंवाते भी नही!!
अपनी मुलाक़ात कुछ अधूरी सी लगी,
पास होकर भी दूरी सी लगी,
होंठो पे हँसी, आँखों मे मजबूरी सी लगी,
ज़िंदगी मे पहली बार दोस्ती इतनी ज़रूरी लगी!!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
कहो तो एक लफ्ज़,
मानो तो बँदगी,
सोचो तो गहरा सागर,
डुबो तो ज़िंदगी,
करो तो आसान,
निभाओ तो मुश्किल,
बिखरे तो ज़माना,
सिमटे तो सिर्फ़ तुम!!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा,
तेरे साथ गुज़रा हर लम्हा याद आने लगा,
जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ए दोस्त,
तू दिल के और भी करीब आने लगा!!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
दोस्तो की जुदाई का गम ना करना,
दूर रहो तो भी दोस्त कम ना करना,
अगर मिले ज़िंदगी के किसी मोड़ पर हम,
तो हमे देख कर अपनी आँखे बंद ना करना!!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
हर लफ्ज़ को काग़ज़ पर उतारा नही जाता,
हर नाम को सरे आम पुकारा नही जाता,
होती हे दोस्ती मे कुछ राज़ की बातें,
यूही तो इस खेल मे दिल हारा नही जाता!!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
आपकी Dosti मे कुछ ऐसी बात है,
हर वक़्त आपकी याद मेरे साथ है,
दिल चाहता है आपको आपसे चुरा लू,
पर मम्मी कहती है,
चोरी करना बुरी बात है!!
दिल के घर मैं बसने वाले अजनबी नही होते,
हर वक़्त याद आने वाले अजनबी नही होते,
खुशियाँ देने वेल तो अपने होते हैं,
पर गम देने वाले भी अजनबी नहीं होते!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
दोस्ती किसी से कुछ यूँ निभा लो,
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो!
इतना असर छोड़ दो किसी पर दोस्ती का,
की खुदा भी आकर बोले हमे अपना दोस्त बना लो!!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
आसमान से उतरी है, तारो से सजाई है,
चाँद की चाँदनी से नहलाई है!
मेरे दोस्त संभाल कर रखना ये दोस्ती,
ये मेरी जिंदगी भर की कमाई है!!
मज़ा आता है किसी को सताने मे,
रूठे ना कोई तो मज़ा क्या मनाने मे,
एक दोस्तो से ही तो खुशी है,
वरना रखा क्या है इस ज़िंदगी ओर ज़माने मे!!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
करनी है खुदा से गुज़ारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी ना मिले,
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी ना मिले!!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
दोस्ती मे आँखे तो दिल की ज़ुबान होती है,
सच्ची दोस्ती तो सदा बेज़ुबान होती है,
दोस्ती मे दर्द मिले तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से दोस्ती जवान होती है!!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ इतना ज़्यादा है आपसे,
ना सोचिएगा सिर्फ़ उमर के लिए,
क़यामत तक साथ निभाएँगे ये वादा है आपसे!!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
हम आपके जनमदिन पर देते हैं ये दुआ,
हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुदा,
जीवन भर साथ देंगे अपना हे ये वादा,
जूझ पर अपनी जान भी देंगे, अपना हे ये इरादा!!
**** हैप्पी बर्थ डे बेस्ट फ्रेंड ****
मुस्कान आपके होंठो से कही जाए नही,
आँसू आपके पलकों पे कभी आए नही,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा ना हो वो ख्वाब कभी आए नही!!
दोस्ती से रिलेटेड अन्य शायरियों को यहां पढ़े: