Happy Birthday Wishes In Hindi , Best Collection of Birthday wishes for Husband and Quotes . Wish your love one with the best collection of Happy birthday messages.
जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है
मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज सैकड़ों
लोगों के लिए जिंदगी ख़ुशगवार बनाता है।
मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ में
मेर लिए तुम्हें भेजा।
**** हैप्पी बर्थडे, डियर ****
इंद्रधनुष के प्यारे रंग तुम्हारी जिंदगी को रंगीन बनाएं।
तुम्हारे जीवन के अंधियारे में सूरज का उजाला हो और
फूल तुम्हारे जीवन को खुशियों से महकाएं।
ये खूबसूरत जन्मदिन बहुत मुबारक हो।
**** हैप्पी बर्थडे, डियर ****
केक चेक करो, कैंडल चेक करो,
पार्टी कैप चेक करो और
बर्थडे बॉय भी चेक करो।
आज तुम्हारे जन्मदिन पर आई हूँ,
सारे जहाँ की खुशियाँ समेट लाई हूँ।
**** हैप्पी बर्थडे ****
तुम्हारा जन्मदिन आया है,
बहार लाया है।
ये दिन नाचने गाने का है,
ये दिन जश्न मनाने का है।
तुम्हे जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।
**** हैप्पी बर्थडे ****
कभी हम झगड़ते तो कभी मान जाते।
कभी कॉफी के प्याले के साथ हम जज्बात बयां करते।
कभी तुम दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आए।
कितने हसीं थे वो लम्हे। मुझे नाज़ है तुम पर।
**** हैप्पी बर्थडे ****
अक्सर मैं सोचती थी कि कहीं
मेरी उम्र किसी की तलाश में न बीत जाए पर जब
तुम मेरी जिंदगी में आए,मेरी दुनिया ही बदल गई।
मेरा दिल गुनगुनाने लगा, मेरी आंखों में चमक आ गई,
दिल जोरों से धड़कने लगा। तुमने मेरा जीवन संवार दिया।
**** हैप्पी बर्थ डे माय लव ****
ये जन्मदिन खुशियों की बरसात लेकर आए,
ऊपरवाला तुम पर खुशियां ही खुशियां बरसाए।
दुआ है कि ये जन्मदिन जीवन के सारे दुख दूर कर दे।
**** हैप्पी बर्थडे ****
जीवन का हर लम्हा प्यार से सराबोर हो।
एक दूजे की हमेशा फ़िक्र करें हम तुम।
इन्हीं दुआओं के साथ जन्मदिन मुबारक हो तुम्हें।
**** हैप्पी बर्थडे ****
हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच ।
खिलते रहे आप लाखों के बिच ।।
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच ।
जैसे रहता है आसमान सूरज के बिच ।।
जन्म दिन की शुभ कामनाये..
**** हैप्पी बर्थडे ****
उस दिन खुद ने भी जश्न मनाया होगा ,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा ,
उसने भी बहाये होंगे आंसू ,
जिस दिन आपको यहाँ भेज केर ,
खुद को अकेला पाया होगा
**** हैप्पी बर्थडे ****
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह ,
नाम आपका रोशन रहे आफ़ताब की तरह ,
ग़म में भी आप हँसते रहना फूलों की तरह ,
अगर हम कभी तुम्हारा साथ न दे पाएं
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह .
तुम्हारे जन्मदिन पर ऊपरवाले ने तुम्हें
जन्नत से जमीं पर सिर्फ इसलिए भेजा क्योंकि
जमीं को एक फ़रिश्ते की जरूरत थी।
तुम्हारा जन्मदिन बहुत प्यारा और यादगार हो।
खुदा तुम्हें खुशियाँ ही खुशियाँ दे।
**** हैप्पी बर्थडे ****
पास चाहे दूर जहाँ भी रहो तुम;
मेरी दुआयें रहेंगी साथ तुम्हारे हर दम;
हो खुशियों का बसेरा तुम्हारे लिए;
बस यही दुआ है आपके लिए।
**** हैप्पी बर्थडे ****
खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए ,
जिस दिन तुम्हे ज़मीन पर भेजा हमारे लिए ,
न जाने क्यों मैं इंतज़ार कर रहा था ,
शायद जन्मदिन है तुम्हारा इस लिए ,
मेरी हर एक दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए ,
दिल खुद जानता है तू न हो तो, धड़केगा किस के लिए .
**** हैप्पी बर्थडे ****
सफलता के आसमां पर पूरा हो
तुम्हारा हर ख्वाब,
तुम जहां भी जिस हाल में रहोगे मुझे
हर पल अपने साथ पाओगे।
**** हैप्पी बर्थडे ****
हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच ।
खिलते रहे आप लाखों के बिच ।।
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच ।
जैसे रहता है आसमान सूरज के बिच ।।
**** जन्म दिन की शुभ कामनाये ****
उस दिन खुद ने भी जश्न मनाया होगा ,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा ,
उसने भी बहाये होंगे आंसू ,
जिस दिन आपको यहाँ भेज केर ,
खुद को अकेला पाया होगा
**** हैप्पी बर्थडे ****
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह ,
नाम आपका रोशन रहे आफ़ताब की तरह ,
ग़म में भी आप हँसते रहना फूलों की तरह ,
अगर हम कभी तुम्हारा साथ न दे पाएं
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह .
**** हैप्पी बर्थडे ****
खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए ,
जिस दिन तुम्हे ज़मीन पर भेजा हमारे लिए ,
न जाने क्यों मैं इंतज़ार कर रहा था ,
शायद जन्मदिन है तुम्हारा इस लिए ,
मेरी हर एक दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए ,
दिल खुद जानता है तू न हो तो, धड़केगा किस के लिए .
**** हैप्पी बर्थडे ****
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं
**** हैप्पी बर्थडे ****
अगर याद तुमको ना रहे अपना जन्मदिन,
चेक करते रहना यहीं अपने मोबाइल का इनबॉक्स हर दिन,
मैं कभी ना भूलूंगी आपका जन्मदिन,
चाहे वो हो मेरा आखरी दिन,
आपको ज़रूर मेरा ये मैसेज,
जिसपे लिखा होगा,
मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन!!
खुशी से बीते हर दिन हर रात सुहानी रात हो
जिस तरफ आपके कदम पड़े वहाँ फुलो की बरसात हो!!
**** हैप्पी बर्थडे ****
_________________________________________________________________________________