Shayari has been a medium since a long time to express feelings for your love one. Normally every person uses this Hindi shayari to express...
Shayari has been a medium since a long time to express feelings for your love one.
Normally every person uses this Hindi shayari to express their inner emotions.
With that purpose we have come up with some of the best shayari that are written by
many legends like Mirza Ghalib and Ummar Khyamm. So enjoy this ultimate collection
of Hindi shayari
फिर आज कोई गाज़ल तेरे नाम ना हो जाए.
आज कही लिखते लिखते शाम ना हो जाए.
कर रहे है इंतज़ार तेरे इज़हार-ए-मोहब्बत का.
इसी इंतज़ार मे ज़िंदगी तमाम ना हो जाए....
********** Shayari **********
दूरिया से फ़र्क नही पड़ता है,
बात तो दिलो की नज़दीकियो से होती है .
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते है,
वरना मुलाक़ात तो जाने कितनो से होती है
********** Shayari **********
पहली झलक में मैने पसंद तुमको किया,
बिन बोले तुमसे आँखों ने सब कुछ कह दिया,
दूसरी हे मुलाक़ात में तुमने मेरे दिल को छूह लिया,
फिर बिन बोले दिल की डोर को मैने तुम्हारे हवाले कर दिया,
********** Shayari **********
ज़मीन से आसमान तक , इश्क़ का ही बोल बाला है,
इश्क़ के करने का लेकिन, सभी का ढंग निराला है.
इश्क़ करती चकोरी, चाँद उसके दिल में बसता है.
इश्क़ की बूँद की खातिर , पपीहा भी तरसता है.
********** Shayari **********
सांसो को प्यारी आप की चाहत,
धड़कनो को प्यारी आपकी मोहब्बत,
जिंदगी को प्यारी आप की मुस्कुराहट इसके लिए
करते रहे उमरभर खुदकी इबादत.
********** Shayari **********
साथ देना चाहते है आप की हर राह मे जिंदगी जीना चाहते है
आप की बाहों मे बन जाना साँसे हमारी ओर
कर देना एहसान इतना जो हो हमारा प्यार सच्चा इस दुनिया मे
********** Shayari **********
चाहत में डूबने का हक़ सभी को है पर दुनिया के
सामने इनकार सभी को है बेशक कोई छुपा ले
दिल की गहराइयों में पर किसी ना किसी से
तो प्यार सभी को है!
********** Shayari **********
मैं आदत हूँ उसकी , वो ज़रूरत है मेरी...
मैं फरमाइश हूँ उसकी, वो इबादत है मेरी..
इतनी आसानी से कैसे , निकल दू उसे अपने दिल से..
मैं ख्वाब हूँ उसका , वो हक़ीक़त है मेरी ...!!
********** Shayari **********
नज़रे मिले तो प्यार हो जाता है,
पलके उठे तो इज़हार हो जाता है,
ना जाने क्या कशिश है चाहत मैं,
के कोई अंजान भी हमारी ज़िंदगी का हक़दार हो जाता है. I
********** Shayari **********
दिल की आवाज़ को इज़हार कहते है,
झुकी निगाह को इकरार कहते है,
सिर्फ़ पाने का नाम इश्क़ नही,
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं
********** Shayari **********
ये प्यारा सा जो रिश्ता है, कुछ मेरा है, कुछ तेरा है,
कहीं लिखा नही, कहीं पढ़ा नही, कहीं देखा नही,
कहीं सुना नही, फिर भी जाना पहचाना है,
कुछ मेरा है, कुछ तेरा है
********** Shayari **********
आपकी निगाहो से काश कोई इशारा होता,
ज़िंदगी मे मेरी जान जीने का सहारा होता.
फ़ना कर देते हम हर बंधन ज़माने के,
आपने एक बार दिल से पुकारा होता.
********** Shayari **********
कलम थी हाथ मै लिखना सिखाया अपने,
ताक़त थी हाथ मै होसला दिलाया अपने,
मंज़िल थी सामने रास्ता दिखाया अपने,
हम तो सिर्फ़ दोस्त थे,
आशिक़ बनाया आप ने .
********** Shayari **********
मन में छुपे राज़ बताऊ कैसे,
तुम्हे अपना करीब लावू कैसे,
दिल के अरमान दिल में रेह न जाए कभी,
चाहत अपनी तुज पर जताऊ भी तो कैसे.
********** Shayari **********
एक साथ तेरा पाने को हम दुआ माँगते है,
एक तुझसे मुलाक़ात का हम सपना सजाते है,
जाने कितनी चाहत है तुझसे जाने जा ये खुद को
समझकर भी नही समज पाते है.
********** Shayari **********
प्यार करना सीखा है….नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे….. दूसरा कोई और नही.
********** Shayari **********
"बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है,
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है"
********** Shayari **********
"हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी,
तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की"
********** Shayari **********
हम नज़ोरो से दूर है... आँखो से नही....
हम ख्वाबो से दूर है..ख़यालो से नही..
हम दिल से दूर है... धड़कन से नही...
हम आपसे दूर है... आपकी यादो से नही...
********** Shayari **********
अपने दुश्मन से ही दिल लगा बेठे ,
उसकी सादगी से फरेब खा बेठे
पठारों सा था आपना रिश्ता ,
फिर भी शीशे का महल बना बेठे। ...
********** Shayari **********
यादों में हम रहें ये एहसास रखना,
नज़रों से दूर सही, दिल के पास रखना,
ये नही कहते के साथ रहो दूर सही ,
पर याद रखना !!!
********** Shayari **********
तमाम उमर जिंदगी से दूर रहे
तेरी खुशी के लिए तुझसे दूर रहे
अब इससे बढ़कर वफ़ा - ए -सजा क्या होगी
की तेरे हो कर भी तुझसे दूर रहे ??????
********** Shayari **********
कभी खामोशी भी कुछ कह जाती है,
तड़पने ने के लिए सिर्फ़ यादें रह जाती है,
क्या फ़र्क पड़ता है दिल हो या कोयला,
जलने के बाद सिर्फ़ राख रह जाती है..........!!!
********** Shayari **********
आए कलम रुक रुक के चल एक अदब का मुकाम है,
तेरी नोक के नीचे मेरे महबूब का नाम है.
********** Shayari **********
फिर ना सीमटे गी ये मोहोब्बत जो आज बिखर जाए गी..
ज़िंदगी कोई जुल्फ नही जो फिर से सवार जाए गी..
थम लो मेरा दामन ज़िंदगी रो कर नही
हँसती हँसती गुजर जाएगी
********** Shayari **********
कश्ती मोहब्बत की ले के निकले थे तूफ़ानो में
हमारे यार ने ही हमारी कश्ती को डूबो दिया
********** Shayari **********
घर से बाहर कोलेज जाने के लिए वो नकाब मे
निकली सारी गली उनके पीछे निकली इनकार करते थे
वो हमारी मोहब्बत से और
हमारी ही तसवीर उनकी किताब से निकली ....
********** Shayari **********
इक शाम आती है तेरी याद ले कर इक शाम जाती है
तेरी याद ले कर हुमको तो उस शाम का इंतेज़ार है
जो आए तुम्हाइन अपने साथ ले कर
********** Shayari **********
नज़रे मिले तो प्यार हो जाता है; पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं;
ना जाने क्या कशिश हैं चाहत में;
कि कोई अनजान भी हमारी; जिंदगी हक़दार हो जाता है।
********** Shayari **********
ज़िंदगी एक चाहत का सिलसिला है,
कोई किसी से मिल जाता है
तो कोई किसी से बिछड़ जाता है,
जिसे हम माँगतें है अपनी दुआ में,
वो किसी को बिना माँगे मिल जाता है.
********** Shayari **********
कुछ इश्क़ के ख़्वाब झूठे ही दिखा दे
कुछ दिल के ज़ज़्बात झूठे ही दिखा दे
बना दे मेरे दिल का फ़साना भी चाहत का
कुछ दिलो के अरमान झूठे ही दिखा दे
********** Shayari **********
तुझमे मुझे रब मिल गया,
तेरी ख़ामोशी में मुझे कुछ तो दिख गया,
तेरे दिल से जैसे कोई नाता जुड़ गया,
और मेरी खुशियों का जैसे मुझे पता मिल गया,
जैसे कोई मिल गया अनजान रास्ते पर,
और चल दिया कोई अनकही से दास्तां पर,
लगता है जैसे कोई दिलगी है,
और रब ने कहा मुझे यही ज़िन्दगी है…
********** Shayari **********