तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है, आखरी सास तक तेरा इंतजार करू ! खुदा ने जब इश्क़ बनाया होगा,.,., तो खुद आज़मा...
आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !
खुदा ने जब इश्क़ बनाया होगा,.,.,
तो खुद आज़माया होगा,.,.,
हमारी तो औकात ही क्या है,.,.,
इस इश्क़ ने खुदा को भी रुलाया होगा !!
ना हीरो की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ . . .
वो एक"भोली" सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!
बड़ी मुद्दत से चाहा है तुझे! बड़ी दुआओं से पाया है तुझे!
तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे! किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे!
#आँखों#में#तेरा#सपना,#दिल#में#तेरी#ख्वाहिश,#बस#हमेशा#यूँ#ही#साथ#रहना,#इतनी#सी#है#गुजारिश !!!
जिस दिन वो मेरी सलामती की दुआ करती है...
उस दिन गोल्ड फ्लैक भी जेब में टूट जाती है !!
हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये ,,
जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं, मेरी बुराई ना सुन सके !!
कितने कम लफ्जों मे जिंदगी को बयान करूँ,
लो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करूँ !!
ईश्क की होलिया खेलनी छोड दी है हमने वरना हर चेहरे पे रंग हमारा होता !!
गर प्यार करती हो तो आ सामने,, यु छीप छीप कर स्टेटस पढने का मतलब क्या हैं?
#मेरी SMILE 😀 का PASSWORD हो 👰 तुम दोबारा मत पूछना मेरी कोन हो तुम !!
आपको ज़ीद हे अगर हमे भूलने की तो,
हमे भी ज़ीद हे आपको अपनी याद दिलाने की !!
मेरी बात सुन #पगली अकेले #हम ही शामिल नही है इस #जुर्म में.... #
जबनजरे मिली थी तो #मुस्कराईतू भी थी.
कुछ इस तरह वो मेरी बातों का ज़िक्र किया करती है....
सुना है वो आज भी मेरी फिक्र किया करती है....!!
सालो साल बातचीत से उतना सुकून नही मिलता,
जितना एक बार महबूब के गले लग कर मिलता है....!!
उसकी मुहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब है,
अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी नहीं देती....!!
ज़ख़्मों के बावजूद मेरा हौसला तो देख....
तू हँसी तो मैं भी तेरे साथ हँस दिया....!!
खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है..!
वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं..!
ए खुदा..!! मुझे प्यार उसी से हो जो....
मुझे पाकर प्यार में पागल हो जाए....!!
तू इतना प्यार कर जितना तू सह सके,
बिछड़ना भी पड़े तो ज़िंदा रह सके....!!
इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे....
इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे !!
नफ़रत सी हो गई हैँ इस दुनिया से,
एक तुम से मोहब्बत करके॥
ज़माने पर यकीन करने की कितनी भी कोशिश करो,
सावधान इंडिया का एक एपिसोड सारे मेहनत पर पानी फेर देता है।
काश तुम मेरे होते....
साँस ही थम जाती....
अगर, ये अल्फाज तेरे होते....!!
सारे ताबीज गले में पहन कर देख लिए आराम तो बस तेरे दीदार से ही मिला !!
आओ ले चलें इश्क को वहाँ तक,जहाँ फिर से कोई कहानी बने जहाँ फिर कोई गालिब नज्म़ पढे ,फिर कोई मीरा दिवानी बने !!
मरते होंगे लाखों तुझ पर पर हम तो😎 तेरे साथ मरना चाहते है !!
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है लोग पूछ लेते है..दवा का नाम क्या है !
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता ,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता लोग तो मिल जाते है
हर मोड़ पर लेकिन हर कोई आप सब की तरह अनमोल नहीं होता !!!
दुनिया में रहने के लिए दो ही जगह अच्छी है ,
किसी के 'दिल' में या किसी की दुआ मे .
दिल तो हमारे नसीब नही, बस दुआ मे याद रखना !!
दोनों की पहली चाहत थी ,
दोनों टूट के मिला करते थे ...
वो वादे लिखा करती थी ,
में कसमे लिखा करता था !!!
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर....
क्या खबर थी की रग रग मे समां जाओगे तुम.....!!
लोग इन्सान देखकर मोहब्बत करते हैं, ..
मैने मोहब्बत करके इन्सानों को देख लिया।
मिलने को तो मिलते है दुनिया में कई चेहरे पर तुम सी मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाए !!!
लिख दू तो लफ्ज़ तुम हो, सोच लू तो ख्याल तुम हो,
मांग लू तो मन्नत तुम हो, और चाह लू तो मोहोब्बत भी तुम ही हो.
मिलने को तो दुनिया मे कई चेहरे मिले ,,
पर तुम सी #मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाये..!!
खूश्बु कैसे ना आये मेरी बातों से यारों,
मैंने बरसों से एक ही फूल से जो मोहब्बत की है ।
कोई केह दे उन्हें ,
अपनी ख़ास हिफाजत किया करे ,,
बेशक साँसे उनकी हे , पर जान तो मेरी हे ।
वो मेरे दिल पर सिर रखकर सोई थी बेखबर;
हमने धड़कन ही रोक ली कि कहीं उसकी नींद ना टूट जाए।
दिल मे छूपा रखी..
है मुहब्बतकाले धन की तरह खुलासा नही करता हू कि कही हंगामा ना हो जाये !!
तुम हर तरह से मेरे लिए ख़ास हो,
शुक्रिया वो बनने के लिए जो तुम हो !
एक सच्चे प्यार का अंत नहीं हो सकता,
क्यूंकि सच्चा प्यार कभी ख़त्म नहीं होता।
प्रेम न तो किसी शब्द से और न किसी किताब से परिभाषित किया जा सकता है।
ये तो सिर्फ महसूस किया जा सकता है।
जब भी मैं तुमसे दूर होता हूँ,
मुस्कुराते हुए तुम्हारे पुराने मेसेज और चिट्ठियां दोबारा दोबारा पढता हूँ ! हाँ !
तुमसे इतना प्यार करता हूँ मैं।
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है।
मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी।
सच्चे प्यार कि कोई Expiration Date नहीं होती।
क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का दर्जा देते है ?
मैंने तो आज तक नहीं सुना कि ईश्वर ने बेवफ़ाई की हो …।
दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह
‘किसी के दिल में’ या ‘किसी की दुआओं में’ !!
प्रेम जल कि तरह स्वच्छ् और नाजुक होता है।
इज़ाज़त हो तो एक बात पूछूं, जो हमसे इश्क़ सीखा था, वो अब तुम किससे करते हो ?
सब कहते हैं ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए,
लेकिन तुमसे तो मुझे बार बार प्यार करने को दिल चाहता है।
प्यार की गहरायी की सीमा तब पता चलती है, जब बिछुड़ने का समय होता है।
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ।
मैं खुशनसीब हूँ कि तुम मेरी ज़िन्दगी में हो।
ऐ मोहब्बत तुझे पाने की कोई राह नहीं,
शायद तू सिर्फ उसे ही मिलती है जिसे तेरी परवाह नही।
तुमसे किसने कह दिया कि मुहब्बत की बाजी हार गए हम?
अभी तो दाँव मे चलने के लिए मेरी जान बाकी है !
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है,
आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !
ना हीरो की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ . . .
वो एक"भोली" सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!
कभी इतना मत मुस्कुराना की नजर लग जाए जमाने की,
हर आँख मेरी तरह मोहब्बत की नही होती....!!!
कुछ इस तरह वो मेरी बातों का ज़िक्र किया करती है....
सुना है वो आज भी मेरी फिक्र किया करती है....!!
COMMENTS