Funny Shayari in hindi - Best collection of Hindi Shayari जब बारिश होती है, तुम याद आते हो! जब काली घटा छाए, तुम याद आते हो! ...
Funny Shayari in hindi - Best collection of Hindi Shayari
जब बारिश होती है, तुम याद आते हो!
जब काली घटा छाए, तुम याद आते हो!
जब भीगते हैं हम, तो तुम याद आते हो!
बताओ, तुम मेरी छतरी कब वापिस करोगे!
मैंने दरवाजा खोला तो:
उसकी आँखों में आंसू, चेहरे पर हंसी थी;
सासों में आहें, दिल में बेबसी थी;
पगली ने पहले नहीं बताया कि
.
.....
दरवाजे में उसकी ऊँगली फंसी थी।
डाली ने डाली पर नज़र डाली;
किसी ने इस पर डाली;
किसी ने उस पर डाली;
हमने जिसपर नज़र डाली;
उसके बाप ने उसकी शादी कहीं और कर डाली!
एक आप हो कितने अच्छे हो!
एक आप हो कि कितने सुंदर हो!
एक आप हो कि कितने सच्चे हो!
और एक हम है कि झूठ पर झूठ बोले जा रहे है!
तारीफ के काबिल हम कहाँ;
चर्चा तो आपकी चलती है!
सब कुछ तो है आपके पास;
बस सींग और पूंछ की कमी खलती है!
बोतल छुपा देना कफ़न में मेरे;
शमशान में बैठ कर पिया करूँगा;
खुदा मांगेगा जब हिसाब मुझसे;
एक एक पैग बना कर दिया करूँगा!
बेवफा तुम हो तो वफादार हम भी नहीं;
बेशर्म तुम हो तो शर्म दार हम भी नहीं;
प्यार के इस मोड़ पर आकर कहती हो
शादी शुदा हो?तो कुंवारे हम भी नहीं!
तुम्हारा हर मैसेज मेरे रोम रोम में गुदगुदी पैदा करता है;
जब भी मैं पढता हूं, मेरा दिल जोर से धड़कता है;
लेकिन क्या करें, कसूर तुम्हारा नहीं है;
यह मोबाइल ही 'वाईबरेशन मोड' पर चलता है!
फ़ोन के रिश्ते भी अजीब होते हैं;
बैलेंस रखकर भी लोग गरीब होते हैं;
खुद तो मैसेज करते नहीं;
मुफ्त के मैसेज पढ़ने के शौक़ीन होते हैं!
हकीकत समझो या फसाना;
अपना समझो या बेगाना;
हमारा आपका है रिश्ता पुराना;
इसलिये फर्ज था आपको बताना;
ठंड शुरू हो गयी है;
कृपया रोज मत नहाना!
आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया;
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया;
होली से पहले ही आपने;
सुबह नहाना छोड़ दिया।
शुभ सर्दी।
अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है;
और दूसरे का रोये तो सर में दर्द होता है;
अपनी बीवी रोये तो भी सर में दर्द होता है;
और दूसरे की रोये तो दिल में दर्द होता है!
याद तेरी विच सानु चैन कोई ना;
साड्डे उत्ते तेन्नु रहम कोई ना;
होरां नु ता दिन रात मैसेज कित्ते;
पर साड्डे लाई तेरे कोल टाइम कोई ना!
सवेरा क्या हुआ, सितारों को भूल गए;
सूरज क्या आया, चाँद को भूल गये;
गुजरे क्या पल हमारे मैसेज के बिना;
आप हमें मैसेज करना भूल गये!
कैसे मुमकिन था किसी और दवा से इलाज़?
अय ग़ालिब।
इश्क का रोग था;
.
. .
"माँ की चप्पल से ही आराम आया।"
धड़कन दिल की रुक जाती है;
सांस आकर थम जाती है;
बहुत बुरी हालत होती है, यारो;
जब गर्लफ्रेंड से शादी करने की नौबत आती है।
अर्ज़ किया है:
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है;
वाह-वाह।
उसे जो मोहब्बत समझे वो सबसे बड़ा गधा है।
आसमान में काली घटा छाई है;
आज फिर गर्लफ्रेंड से मार खाई है;
मगर मेरी गलती नहीं है, दोस्तो;
पड़ोस वाली लड़की आज
मिनी स्कर्ट पहनकर आई है।
वाह गालिब तूने क्या शेर मारा है;
वाह गालिब तूने क्या शेर मारा है;
अरे यार! देख जरा शेरनी कितना रो रही है।
काला न कहो मेरे महबूब को;
काला न कहो मेरे महबूब को;
खुदा तो तिल ही बना रहा था;
पर प्याला ही लुढ़क गया।
गिले शिकवे दिल से न लगा लेना;
कभी रूठ जाऊं तो मना लेना;
कल का क्या पता हम हो न हो;
इसलिए जब भी मिलूं;
कभी समोसा और कभी पानी पूरी खिला देना।
दिल की धड़कन रुक सी गई;
सांसें मेरी थम सी गई;
पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला;
कि सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई।
आंसू टपक पड़े बेरोजगार के उस एहसास पर ग़ालिब;
कि आंसू टपक पड़े बेरोजगार के उस एहसास पर ग़ालिब;
जब माँ ने कहा;
"बेटा खाली बैठा है, जा मटर ही छील ले।"
बैट्समैन ने बल्ला घुमाया,
बॉल ऐसे निकली जैसे तीर,
दुनिया में ऐसा कोई कैच नहीं,
जिसे लपक न सके गंभीर !!
आपके याद में पेप्सी पिया करेंगे,
बेवक्त आपको मिस किया करेंगे
मर भी गया तो क्या हुआ,
यमराज के मोबाइल से आपको
एसएमएस किया करेंगे!!
हम शाम होते ही,
जब घर के सारे चिराग बुझा देते है,
फिर क्यों ये बेशरम बिजली वाले,
हमारे हाथों में लाखों के बिल थमा देते है !!
मैं सावन हु तुम बादल हो,
मैं नार्मल हु तुम पागल हो,
मैं पानी हु तुम टंकी हो,
मैं टारजन हु तुम मंकी हो !!
ना सच्चाई बड़ी है ना खुदाई बड़ी है,
ना इमानदारी ना भलाई बड़ी है,
बड़ा है वो जिसके घरे के बहार,
मर्सीडीज-बेंज खडी है !!
मोहब्बत एक बार हो जाए तो अपनापन,
दो बार हो जाए तो भोलापन,
टी बार हो जाए तो दीवानापन,
और बार बार हो जाए तो कमीनापन !!
इनकी गली से जब मेरा जनाजा निकला,
वो ना निकले जिनके लिए जनाजा निकला,
जब उनका घर आया तो मेरे दोस्त सिटी बजाने लगे,
रख के मेरा जनाजा साले उसे पटाने लगे !!
जब भी कंजूस के लिए ओस्कार नोमिनेशन आएगा,
तेरा भी नाम उसमे जरुर आयेगा,
ये पढ़कर दो चार रिप्लाई तो कर ही दे,
वर्ना शायद ओस्कार भी तू ही जित जाएगा !!
अर्ज किया है,
ए सुनामी जरुरत नहीं तेरी इन,
खौफ़नाक लहरों की,
जिंदगी में खौफ़ लाने के लिए,
तो घरवाली ही काफी है !!
आज कल सब कहते हैं, मैं बुझा-बुझा सा रहता हूँ,
अगर जलता रहता तो कब का खाक हो जाता !!
आशिक पागल हो जाते हैं प्यार में,
बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतज़ार में,
मगर ये दिलरुबा नहीं समझती,
वो तो पानी-पूरी खाती फिरती है बाजार में !!
ऐसी वाणी बोलिये कि सब से झगडा होए,
ऐसी वाणी बोलिये कि सब से झगडा होए,
पर उस से झगडा ना करें जो आप से तगड़ा होए !!
कितना बेबस है इंसान, किस्मत के आगे !!
हर सपना टूट जाता है हकीकत के आगे !!
जिसने कभी हाथ न फेलाया हो,
वो भी हाथ फेलता है `गोलगप्पे वाले` के आगे !!
फूल बिना, खुशबू बेकार;
चाँद बिना, चांदनी बेकार;
प्यार बिना, ज़िन्दगी बेकार;
मेरे एस एम् एस बिना, तुम्हारा मोबाइल बेकार!
भूल गए या, भुलाना चाहते हो;
दूर कर दिया, या करना चाहते हो;
अजमा लिया, या अजमाना चाहते हो;
मेसेज कर रहे हो, या अभी और पैसे बचाना चाहते हो?
मोहब्बत सिर्फ खर्चों की बड़ी लंबी कहानी है;
कभी फिल्म दिखानी है, कभी शॉपिंग करानी है;
मास्टर रोज कहता है कहाँ हैं फीस के पैसे?
उसे समझाऊं मैं कैसे, मुझे छोरी (लड़की) पटानी है!
प्यार हुआ इकरार हुआ है;
प्यार से फिर क्यों डरता है दिल;
क्यों न डरे दिल?
.
..
...
क्योंकि आजकल के प्यार से बढ़ता है, सिर्फ मोबाइल और रेस्टौरेंट का बिल!
उधर आप मजबूर बैठे हैं;
इधर हम खामोश बैठे है;
बात हो तो कैसे हो;
जब दोनों तरफ दो कंजूस बैठे हैं!
अर्ज़ किया है:
वो कहती अपने भाइयों से,
मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो;
ज़रा गौर फरमाइये:
वो कहती अपने भाइयों से,
मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो;
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना,
पहले कुत्ते की तरह घसीटो।
मुस्कुरा कर लडको को पागल बनाना तो हसीनो की इक अदा है;
अर्ज़ किया है;
मुस्कुरा कर लडको को पागल बनाना तो हसीनो की इक अदा है;
और जो कमबख्त उसे मोहब्बत समझे वो सबसे बड़ा गधा है!
मुड़-मुड़ कर ना देख मुझे यूँ हँसते-हँसते;
अर्ज़ किया है;
मुड़-मुड़ कर ना देख मुझे यूँ हँसते-हँसते;
कहीं ऐसा ना हो मेरे दोस्त तुझे कह दें भाभी जी नमस्ते!
हमेशा ज़िन्दगी में मुस्कुराते रहो;
हर इंसान को अपना बनाते रहो;
जब तक कोई कार वाली ना बने तुम्हारी गर्लफ्रेंड;
तब तक स्कूटर वाली से ही काम चलाते रहो!
अर्ज किया है,
ए सुनामी जरुरत नहीं तेरी इन;
खौफ़नाक लहरों की;
जिंदगी में खौफ़ लाने के लिए;
तो घरवाली ही काफी है।
चूल्हे पे रखा तवा गर्म है;
वाह-वाह;
चूल्हे पे रखा तवा गर्म है;
आज कल की लड़कियों से
ज़्यादा तो लड़कों में शर्म है!
क्या सुनाएँ हम आपको दास्ताँ-ए-गम;
अर्ज किया है;
क्या सुनाएँ हम आपको दास्ताँ-ए-गम;
जब से आप मिले हो परेशान हो गए हैं हम!
कोई आँखों से बात कर लेता है;
कोई आँखों में बात कर लेता है;
बडा मुश्किल होता हैं जवाब देना यारों;
जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता है।
शायर हूँ शायरी अर्ज़ करता हूँ
जो इतनी भी नहीं है बुरी;
शायर हूँ शायरी अर्ज़ करता हूँ
जो इतनी भी नहीं है बुरी;
चुपचाप सुन लो नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे;
क्योंकि मेरे पास है छुरी!
मोहब्बत करने वालों को इनकार अच्छा नहीं लगता;
इस दुनिया के बाशिंदों को इकरार अच्छा नहीं लगता;
जब तक लड़का भगा नहीं ले जाए लड़की को;
तब तक लोगों को प्यार सच्चा नहीं लगता!
हीर रो-रो कर रांझे से कह रही है;
हीर रो-रो कर रांझे से कह रही है;
.
.
.
.
.
हाथ छोड़ कमीने मेरी नाक बह रही है।
न वफ़ा का ज़िक्र होगा;
न वफ़ा की बात होगी;
अब मोहब्बत जिस से भी होगी;
राखी के बाद होगी।
कोई तो बुक ऐसी मिलती जिस पे दिल लुटा देते;
हर सब्जेक्ट ने दिमाग़ खाया किसी एक को निपटा देते;
अब सेलेबस देख कर ये सोचते हैं कि;
एक महीना ओर होता तो दुनिया हिला देते।
पानी में विस्की मिलाओ तो नशा चढ़ता है;
पानी में रम मिलाओ तो नशा चढ़ता है;
पानी में ब्रेंड़ी मिलाओ तो नशा चढ़ता है;
साला पानी में ही कुछ गड़बड़ है।
एक शराबी की दास्तां...
सोच रहा हूँ दारू छोड़ दूं;
पर, किसके सहारे छोडू?
सभी कमीने है साले, पी जायंगे।
बारिश का मौसम बहुत तडपता है;
उनकी याद हैं जिन्हें दिल चाहता है;
लेकिन वो आए भी तो कैसे;
ना उनके पास रैन कोट है और ना छाता है।
पानी आने की बात करते हो;
दिल जलाने की बात करते हो;
चार दिन से मुंह नहीं धोया;
तुम नहाने की बात करते हो।
वो कहती थी कि मैं तुम्हारी
जिन्दगी को जन्नत;
बना दूंगी, बनानी तो उसे मैगी भी नहीं आती थी;
लेकिन मैडम का आत्मविश्वास तो देखो।
हम दुआ करते हैं खुदा से;
कि वो आप जैसा दोस्त और ना बनाए;
एक कार्टून जैसी चीज़ जो हमारे पास है;
कहीं वो भी कॉमन ना हो जाए!
प्यार का गीत गायेंगे हम;
तुझसे मोहब्बत निभायेंगे हम;
जो तूने कबूल कर लिया प्यार मेरा तो ठीक;
वरना किसी और हसीना को पटायेंगे हम!
तेरे बारे में सोचा तो मुझे एक ख्याल आया;
तुझे मैंने दोस्त बना के ज़िन्दगी में क्या पाया;
बाकी बातों को तो तू मार गोली;
पहले ये बता तूने पड़ोस वाली
आइटम को कैसे पटाया!
नींद आती है तो एक ख्वाब आता है;
ख्वाब में इक लड़की आती है,
और पीछे उसका बाप आता है;
फिर क्या, फिर ना नींद आती है ना ख्वाब आता है!
आज तुम पे आंसुओं की बरसात होगी;
फिर वही कड़कती रात होगी;
SMS ना करके तूने दिल दुखाया है मेरा;
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी!
तेरी गलतियों को माफ़ कौन करता;
मैं ना रहता तो तुझसे इन्साफ कौन करता;
शुक्र है खुदा ने सलामत रखा मेरे दोस्त को;
वरना मेरी शादी में जूठी प्लेटें साफ़ कौन करता!
क्या हुआ जो उसने रचा ली मेहँदी;
हम भी अब सेहरा सजायेंगे;
तो क्या हुआ अगर वो हमारे नसीब में नहीं;
अब हम उसकी छोटी बहन पटायेंगे!
हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल बनायेंगे;
अर्ज़ किया है;
हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल बनायेंगे;
एक कप सुबह पिलायेंगे और एक कप शाम को पिलायेंगे!
ना जाने कब कोई अपना रूठ जाए;
ना जाने कब कोई अश्क आँखों से छूट जाए;
कुछ पल हमारे साथ भी मुस्कुरा लिया करो ए दोस्त;
न जाने कब तुम्हारे दांत टूट जाएँ!
तुम्हारा साया बन कर ता उम्र तुम्हारा साथ निभायेंगे;
हर एक कदम तुम्हारी राहों को फूलों से सजायेंगे;
अगर मौत ने जुदा कर भी दिया ए दोस्त हमें तुमसे;
तो तुम्हारी खिड़की के सामने वाले पेड़ पर;
प्रेत बन कर उलटे लटक जायेंगे!
दोस्ती को बड़े प्यार से निभाएंगे;
कोशिश रहेगी तुझे न सतायेंगे;
कभी पसंद न आये मेरा साथ तो बता देना;
गिन भी न पाओगे इतने "थप्पड़" लगाएंगे!
जब जब घिरे बादल तेरी याद आई;
जब झूम के बरसा बादल तेरी याद आई;
जब-जब मैं भीगा तेरी याद आई;
अब रहा नहीं जाता, छतरी लौटा दे भाई!
हंसी के लिए गम कुर्बान;
ख़ुशी के लिए आंसू कुर्बान;
दोस्त के लिए जान भी कुर्बान;
और
अगर दोस्त की गर्लफ्रेंड मिल जाए तो;
साला दोस्त भी कुर्बान।
आशिक पागल हो जाते हैं प्यार में;
बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतज़ार में;
मगर ये दिलरुबा नहीं समझती;
वो तो पानी-पूरी खाती फिरती है बाजार में!
जुल्फों में फूलों को सजा के आयी;
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी;
किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है;
हमने कहा शायद आज नहा के आयी!
खुशबु ने फूल को ख़ास बनाया;
फूल ने माली को ख़ास बनाया;
चाहत ने मोहब्बत को ख़ास बनाया;
और कमबख्त मोहब्बत ने कितनो को देवदास बनाया!
वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते हैं;
वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते हैं;
ये तो उनके बच्चे ही कम्बख्त हैं;
जो हमें मामा-मामा बुलाते है!
खुदा करे कि तुझे खुशियों का संसार मिले;
हर पल तुझे खुशियाँ हज़ार मिलें;
रब्ब करे तेरी गर्लफ्रेंड तुझे राखी बांध जाए;
और तुझे एक और बहन का प्यार मिले!
ज़िन्दगी लम्बी है दोस्त बनाते रहो;
दिल मिले नी मिले हाथ मिलाते रहो;
ताज महल बनाना तो बहुत महंगा पडेगा;
इसीलिए हर गली में मुमताज़ बनाते रहो!
तेरी ज़िन्दगी में कभी गम ना आये;
तेरी आँखे कभी नम ना हों;
मेरी दुआ है उस खुदे से तुझे मिले
एक खुबसूरत सा हमसफ़र;
जिसका वज़न 150 किलो से कम ना हो!
हम दुआ करेंगे उस खुदा से कि खुशियों से भर दे वो आपकी झोली;
हम दुआ करेंगे उस खुदा से कि खुशियों से भर दे वो आपकी झोली;
दया कोई भी इनमे से अगर होशियारी दिखाए तो मार देना उसे गोली!
ना कर इश्क मेरे यार यह लडकियां बहुत सताती हैं;
ना करना इन पर ऐतबार ये खर्चा बहुत कराती हैं;
कभी खुली आँख से इनकी बेवफाई की हद देखो;
रिचार्ज तुम कराते हो और नंबर मेरा लगाती हैं!
आपकी बातों पे दिल हारूं;
आपकी सूरत पे जान वारूं;
जिस नहीं आता आपका कोई सन्देश;
दिल करता है आपके गाल पर दो तमाचे मारूं!
ताजमहल को देख कर बोला शाहजहाँ का पोता;
ताजमहल को देख कर बोला शाहजहाँ का पोता;
आज अपना भी मोटा बैंक बैलेंस होता;
अगर हमारा दादा आशिक ना होता!
ये मामला भी कैसा अजीब है;
तू दूर होकर भी मेरे करीब है;
ख्वाहिश मिटा तू अपने दिल से उसे पाने की;
क्योंकि जो लड़का तुझे पसंद है वो खानदानी गरीब है!
दोस्त रूठे तो रब रूठे, फिर रूठे तो जग छूटे;
अगर फिर रूठे तो दिल टूटे, और अगर फिर रूठे?
तो निकाल डंडा;
मार साले को जब तक डंडा न टूटे!
हर तरफ पढाई का साया है;
किताबों मैं सुकून किसने पाया है;
लड़के तो जाते हैं ट्यूशन में लडकियां देखने;
और मास्टर कहता है देखो बेचारा इतनी बरसात में भी पढने आया है!