फिर आज कोई गाज़ल तेरे नाम ना हो जाए. आज कही लिखते लिखते शाम ना हो जाए. कर रहे है इंतज़ार तेरे इज़हार-ए-मोहब्बत का. इसी इंत...
फिर आज कोई गाज़ल तेरे नाम ना हो जाए.
आज कही लिखते लिखते शाम ना हो जाए.
कर रहे है इंतज़ार तेरे इज़हार-ए-मोहब्बत का.
इसी इंतज़ार मे ज़िंदगी तमाम ना हो जाए....
_____________________________________________
ज़िंदगी तेरे बिना अब कटती नहीं है…
तेरी याद मेरे दिल से मिटती नही…
तुम बसे हो मेरी निगाहो में…
आँखो से तेरी सूरत हटती नही!!
_____________________________________________
हम नज़ोरो से दूर है... आँखो से नही....
हम ख्वाबो से दूर है..ख़यालो से नही..
हम दिल से दूर है... धड़कन से नही...
हम आपसे दूर है... आपकी यादो से नही...
_____________________________________________
अपने दुश्मन से ही दिल लगा बेठे ,
उसकी सादगी से फरेब खा बेठे
पठारों सा था आपना रिश्ता ,
फिर भी शीशे का महल बना बेठे। ...
_____________________________________________
यादों में हम रहें ये एहसास रखना,
नज़रों से दूर सही, दिल के पास रखना,
ये नही कहते के साथ रहो दूर सही ,
पर याद रखना !!!
_____________________________________________
तमाम उमर जिंदगी से दूर रहे
तेरी खुशी के लिए तुझसे दूर रहे
अब इससे बढ़कर वफ़ा - ए -सजा क्या होगी
की तेरे हो कर भी तुझसे दूर रहे ??????
_____________________________________________
कश्ती मोहब्बत की ले के निकले थे
तूफ़ानो में हमारे यार ने ही
हमारी कश्ती को डूबो दिया
_____________________________________________
कितना हसीन चाँद सा चेहरा है,
उसपे शबाब का रंग गहरा है,
खुदा को यकीन ना था वफ़ा पे,
तभी तो एक चाँद पे हज़ारो तारो का पहरा है!!
_____________________________________________
ज़मीन से आसमान तक ,
इश्क़ का ही बोल बाला है,
इश्क़ के करने का लेकिन,
सभी का ढंग निराला है.
इश्क़ करती चकोरी,
चाँद उसके दिल में बसता है.
इश्क़ की बूँद की खातिर ,
पपीहा भी तरसता है.
_____________________________________________
सांसो को प्यारी आप की चाहत,
धड़कनो को प्यारी आपकी मोहब्बत,
जिंदगी को प्यारी आप की मुस्कुराहट
इसके लिए करते रहे उमरभर खुदकी इबादत.
_____________________________________________
साथ देना चाहते है आप की हर राह मे जिंदगी जीना चाहते है
आप की बाहों मे बन जाना साँसे हमारी ओर
कर देना एहसान इतना जो हो
हमारा प्यार सच्चा इस दुनिया मे
_____________________________________________
चाहत में डूबने का हक़ सभी को है
पर दुनिया के सामने इनकार सभी को है
बेशक कोई छुपा ले दिल की गहराइयों में
पर किसी ना किसी से तो प्यार सभी को है!
_____________________________________________
मैं आदत हूँ उसकी , वो ज़रूरत है मेरी...
मैं फरमाइश हूँ उसकी,
वो इबादत है मेरी..
इतनी आसानी से कैसे ,
निकल दू उसे अपने दिल से..
मैं ख्वाब हूँ उसका ,
वो हक़ीक़त है मेरी ...!!
_____________________________________________
क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे...!!
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है....!!
_____________________________________________
ये sms मेरे दोस्त के पास जाना ,
वो सो रहा हो तो शोर न मचाना
जब वो जगे तो धीरे से मुस्कराना फिर
मेरे दिल का हल बताना
I miss u!
_____________________________________________
सूरज के बिना सुबह नही होती,
चाँद के बिना रात नही होती,
बादल के बिना बरसात नही होती,
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती…
_____________________________________________
ना वक्त इतना हैं कि सिलेबस पूरा किया जाए;
ना तरकीब कोई की एग्जाम पास किया जाए;
ना जाने कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने;
ना रोया जाय और ना सोया जाए।
_____________________________________________
कभी खामोशी भी कुछ कह जाती है,
तड़पने ने के लिए सिर्फ़ यादें रह जाती है,
क्या फ़र्क पड़ता है दिल हो या कोयला,
जलने के बाद सिर्फ़ राख रह जाती है..........!!!
_____________________________________________
न रुकी वक़्त की गर्दिश और न ज़माना बदला......!!
पेड़ सूखा तो परिन्दों ने ठिकाना बदला......!!
_____________________________________________
नखरे आपके तौबा-तौबा
गजब आपका स्टाईल है,
मैसेज तो आप कभी करते नहीं,
बस हल्ला मचा रखा है कि
हमारे पास भी मोबाईल है।
_____________________________________________
जा SMS जा मेरे sweetheart के पास,
धीरे से जाना शोर न मचाना,
busy हो तो चुप रहना
free हो तो आई मिस यू कहना ..
_____________________________________________
हर पल मे खुशी देती है मा,
अपनी ज़िंदगी से जीवन देती है मा,
भगवान क्या है!!! मा की पूजा करो जनाब,
क्यूकी भगवान को भी जनम देती है मा…
_____________________________________________
आए कलम रुक रुक के चल एक अदब का मुकाम है,
तेरी नोक के नीचे मेरे महबूब का नाम है.
_____________________________________________
फिर ना सीमटे गी ये मोहोब्बत जो आज बिखर जाए गी..
ज़िंदगी कोई जुल्फ नही जो फिर से सवार जाए गी..
थम लो मेरा दामन ज़िंदगी रो कर नही
हँसती हँसती गुजर जाएगी
_____________________________________________
मैंने अपनी हर एक सांस तुम्हारी गुलाम कर
रखी हैं ..
लोगो मैं ये ज़िन्दगी बदनाम कररखी हैं ..
अब ये आइना भी क्या काम का मेरे …
मैंने तो अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी हैं
_____________________________________________
मैं उस किताब का आख़िरी पन्ना था,
मैं ना होता तो कहानी ख़त्म न होती !
_____________________________________________
शिकायत है उन्हें कि,
हमें मोहब्बत करना नही आता,
शिकवा तो इस दिल को भी है,
पर इसे शिकायत करना नहीं आता
_____________________________________________
तेरी मोहब्बत को
कभी खेल नही समझा ,
वरना खेल तो इतने खेले
है कि कभी हारे नही...
_____________________________________________
कहाँ से लाएँ अपनी
बेगुनाही के पक्के
सबूत. . . .!!!
दिल, दिमाग, नजर
सब कुछ तो तेरी कैद में हैं।
_____________________________________________
लबों पे नाम है जिनका उन्हें कुछ भी खबर नहीं
गजल में दर्द है जिनका उन्हें कुछ भी खबर नही
_____________________________________________
देख कर उसको तेरा यूँ पलट
जाना,.....
नफरत बता रही है
तूने मोहब्बत गज़ब की थी..
_____________________________________________
आंखों को जब किसी की चाहत हो जाती है,
उसे देख के ही दिल को राहत हो जाती है,
कैसे भूल सकता है कोई किसी को,
जब किसी को किसी की आदत हो जाती है…
_____________________________________________
ज़रूरी नहीं कि जीने का कोई सहारा हो;
ज़रूरी नहीं कि जिसके हम हों वो भी हमारा हो;
कुछ कश्तियाँ डूब जाया करती हैं;
ज़रूरी नहीं कि हर कश्ती के नसीब में किनारा हो।
_____________________________________________
– “उड़ने दे इन परिंदों को आज़ाद फिजां में
‘गालिब’ जो तेरे अपने होंगे वो लौट आएँगे…”
‘गालिब’ जो तेरे अपने होंगे वो लौट आएँगे…”
_____________________________________________
– “ना रख उम्मीद-ए-वफ़ा किसी परिंदे से …
जब पर निकल आते हैं …
तो अपने भी आशियाना भूल जाते हैं…”
_____________________________________________
गुलाम हूँ अपने घर के संस्कारो का… वरना….
लोगो को उनकी औकात दिखाने का हुनर आज
भी रखता हूँ…!
_____________________________________________
नज़रे मिले तो प्यार हो जाता है,
पलके उठे तो इज़हार हो जाता है,
ना जाने क्या कशिश है चाहत मैं,
के कोई अंजान भी हमारी
ज़िंदगी का हक़दार हो जाता है. I
_____________________________________________
दिल की आवाज़ को इज़हार कहते है,
झुकी निगाह को इकरार कहते है,
सिर्फ़ पाने का नाम इश्क़ नही,
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं
_____________________________________________
ये प्यारा सा जो रिश्ता है, कुछ मेरा है,
कुछ तेरा है, कहीं लिखा नही,
कहीं पढ़ा नही, कहीं देखा नही,
कहीं सुना नही, फिर भी जाना पहचाना है,
कुछ मेरा है, कुछ तेरा है
_____________________________________________
आपकी निगाहो से काश कोई इशारा होता,
ज़िंदगी मे मेरी जान जीने का सहारा होता.
फ़ना कर देते हम हर बंधन ज़माने के,
आपने एक बार दिल से पुकारा होता.
_____________________________________________
कलम थी हाथ मै लिखना सिखाया अपने,
ताक़त थी हाथ मै होसला दिलाया अपने,
मंज़िल थी सामने रास्ता दिखाया अपने,
हम तो सिर्फ़ दोस्त थे,
आशिक़ बनाया आप ने .
_____________________________________________
मन में छुपे राज़ बताऊ कैसे,
तुम्हे अपना करीब लावू कैसे,
दिल के अरमान दिल में रेह न जाए कभी,
चाहत अपनी तुज पर जताऊ भी तो कैसे.
_____________________________________________
घर से बाहर कोलेज जाने के लिए वो नकाब मे
निकली सारी गली उनके पीछे निकली इनकार करते थे
वो हमारी मोहब्बत से और
हमारी ही तसवीर उनकी किताब से निकली ....
_____________________________________________
इक शाम आती है तेरी याद ले कर इक शाम जाती है
तेरी याद ले कर हुमको तो उस शाम का इंतेज़ार है
जो आए तुम्हाइन अपने साथ ले कर
_____________________________________________
नज़रे मिले तो प्यार हो जाता है;
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं;
ना जाने क्या कशिश हैं चाहत में;
कि कोई अनजान भी हमारी;
जिंदगी हक़दार हो जाता है।
_____________________________________________
ज़िंदगी एक चाहत का सिलसिला है,
कोई किसी से मिल जाता है
तो कोई किसी से बिछड़ जाता है,
जिसे हम माँगतें है अपनी दुआ में,
वो किसी को बिना माँगे मिल जाता है.
_____________________________________________
फिर आज कोई गाज़ल तेरे नाम ना हो जाए.
आज कही लिखते लिखते शाम ना हो जाए.
कर रहे है इंतज़ार तेरे इज़हार-ए-मोहब्बत का.
इसी इंतज़ार मे ज़िंदगी तमाम ना हो जाए....
_____________________________________________
दूरिया से फ़र्क नही पड़ता है,
बात तो दिलो की नज़दीकियो से होती है .
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते है,
वरना मुलाक़ात तो जाने कितनो से होती है
_____________________________________________
पहली झलक में मैने पसंद तुमको किया,
बिन बोले तुमसे आँखों ने सब कुछ कह दिया,
दूसरी हे मुलाक़ात में तुमने मेरे दिल को छूह लिया,
फिर बिन बोले दिल की डोर को
मैने तुम्हारे हवाले कर दिया,
_____________________________________________
मिलना इतिफाक था बिछरना नसीब था ..
वो तुना हे दूर चला गया जितना वो करीब था ..
हम उसको देखने क लिए तरसते रहे …
जिस शख्स की हथेली पे हमारा नसीब था
_____________________________________________
प्रेम से देती है, वह है बहन,झगङकर देता है,
वह है भाई,पुछकर देता है, वह है पिताजी,
और बिना माँगे सबकुछ दे देती,
है, वह है…………..”माँ”
वह है भाई,पुछकर देता है, वह है पिताजी,
और बिना माँगे सबकुछ दे देती,
है, वह है…………..”माँ”
_____________________________________________
किसी और की नीव पर बना मकान जाने कब गिर जाये,
उसकी मजबूती का भरोसा तो तब होता है
जब बुनियाद में हर ईंट अपने हाथों से रखी हो !..:
उसकी मजबूती का भरोसा तो तब होता है
जब बुनियाद में हर ईंट अपने हाथों से रखी हो !..:
_____________________________________________
एक साथ तेरा पाने को हम दुआ माँगते है,
एक तुझसे मुलाक़ात का हम सपना सजाते है,
जाने कितनी चाहत है
तुझसे जाने जा ये खुद को
समझकर भी नही समज पाते है.
_____________________________________________
प्यार करना सीखा है….
नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे…..
दूसरा कोई और नही.
_____________________________________________
"बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है,
मैं तो आइना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है"
_____________________________________________
"हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी,
तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की"
_____________________________________________
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो;
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो;
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का;
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
_____________________________________________
तेरे दिल ने मेरे दिल को कुछ इस
कदर है छु
कि आग अभी लगी नहीं और उठा धुआँ धुआँ |
_____________________________________________
दिल से दिल मिलने का मौसम आया
बागों में फूलों के खिलने का मौसम आया
सदियाँ बीत गयी तेरे इंतज़ार में यूँ ही
सोचते रहे कि अब मिलने का मौसम आया|
_____________________________________________
कुछ ख़ास है कुछ ख़ास है ..
तेरे पास होने का जो एहसास है ..
हाँ कुछ खास है ..
तू पास है मेरे आस पास है ..
कुछ ख़ास है
एहसास है
_____________________________________________
तेरे मेरे बीच में जो होती बतियाँ
याद करू तुझको तू जगाये रतियाँ
आजा पास अब तू ओ मेरी तू प्रिया
तुझसे मिलने को तरसे ये जिया
कुछ खास है ..
एहसास है .
_____________________________________________
फूलो सी सुन्दर प्यारी एक हसी की खातिर
हवा से झूमती पत्तियों की एक टहनी की खातिर
बादलों को चुमते आसमानी पंछियों की खातिर
आकश में टिमटिमाते अनगिनत तारों की खातिर
मेरी आखों में थोड़ी नमी की खातिर
मुझे तेरी खलती कमीं की खातिर
कि आजा अब मिलने मेरे प्यार की खातिर
_____________________________________________
काश ऐसा होता
आप यूँ न मिलते दिल न मेरा खोता
काश ऐसा होता रातें होती छोटी
दिन आप संग निकलता
काश ऐसा होता आप मेरे होते
मैं आपका होता
_____________________________________________
कुछ तो हुआ है हाँ कुछ तो हुआ है
कुछ मिल गया है
कुछ खो गया है जो खो गया है
वो तो गया है जो मिल गया है
उसको संजो लिया है
क्या कहें क्या हो गया है
दिल खो गया है
सब खो गया है कुछ तो हुआ है
हाँ कुछ हो गया है
_____________________________________________
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
मेरे प्यार की वो इन्तेहा पूछते है,
दिल में है कितनी जगह पूछते है,
चाहते है हम उन्हें खुद से ज्यादा,
इस चाहत की भी वो वजह पूछते है…!
_____________________________________________
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
लबों से लब मिल गए लबों से लब सिल गए ,,
सवाल गुम, जवाब गुम, बडी हसीन रात थी .. .
_____________________________________________
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
वो अपनी गली की रानी होने का गरूर करती है ,,
नादान . .
ये नहीँ जानती कि हम उसी शहर के बादशाह है .. .
ये नहीँ जानती कि हम उसी शहर के बादशाह है .. .
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
इश्क ने कब इजाजत ली है आशिक़ों से,
वो होता है, और होकर ही रहता है..!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
@@@❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
काश तुम मेरे होते.
सांस ही थम जाती.
अगर,,,,,,,
ये लफज तेरे होते••••||
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को…!
क्यू कि इश्क़ हार नही मानता और दिल बात नही मानता.
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
हासिल करके तो हर कोई मोहब्बत कर सकता है,
बिना हासिल किए किसीको चाहना कोई हमसे पूछे !!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
जो हाज़िर है कभी उस पर तवज्जो ही नहीं जाती
नहीं जो सामने उसकी कमी महसूस होती है...!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
वो मेरा वहम था कि वो मेरा हमसफ़र है
वो चलता तो मेरे साथ था पर किसी
और की तलाश में...
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
अख़बार का भी अजीब खेल है
सुबह अमीर की चाय का मजा बढाता है
और रात में गरीब के खाने की थाली बन जाता है...!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
प्यार वो हम को बेपनाह कर गये,
फिर ज़िनदगीं में हम को,
तन्नहा कर गये, चाहत थी उनके इश्क में,
फ़नाह होने की,
पर वो लौट कर आने को,भी मना कर गये..
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
यादों की किम्मत वो क्या जाने,
जो ख़ुद यादों के मिटा दिए करते हैं,
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं…
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
तुमसा हसीं कातिल
हमने न सोचा था हमारा होगा
क़त्ल करदेगा बिना खंजर के
और मुस्कुरा कर हमारा होगा
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
आपकी सूरत है आईने जैसी
जैसी दिल के अन्दर बात बहार भी वैसी
चाँद को देखो तो शर्मा जाये वो
बेदाग़ है ये सूरत ऐसी
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
नाम आपका पल पल लेता है कोई,
याद आपको हर पल करता है कोई,
अहसास तो शायद आपको भी है,
की दूर रहकर भी आपसे
बेपनाह मोहब्बत करता कोई…
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है
माना कि तुझे मेरी मोहब्बत पर शक आज भी है
नाव में बैठकर जो धोए थे हाथ तूने
पूरे तालाब में फैली मेंहदी की महक आज भी है ।
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
हमने गुज़रे हुए लम्हों का हवाला जो दिया
हँस के वो कहने लगे रात गई बात गई ...!!!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना
सीख लो ;
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो
साथ छोड़ ही जाती है ! ..:') :') तो
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो
मोहब्बत का....!!
कभी खुद से भी पूछा है
इतनी खुबसूरत क्यों हो....!!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है.?
अगर 'इश्क' हो तो कहना, अब दिल यहाँ नही रहता..!!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
जनाज़ा इसीलिए भारी था उस गरीब का...!!
क्योकि वह सारे अरमान साथ लेकर चला गया...!!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी आज....!!
ज़रा वक़्त पर आना " मेहमान-ए-ख़ास" हो तुम.....!!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
अपनी ओकात का
पता लगा ले 'पगली '
जितने " Boys तेरी Friend List मैं है "
उससे ज्यादा
" Girls तो मेरी Block List मैं है " —
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है ,.,
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से
पहचानते हैं ,.,!!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
_____________________________________________
खुद को भूल न जाऊं भटक न जाऊं कहीं...!
एक टुकड़ा आइना जेब में रखता हूँ अक्सर...!!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
_____________________________________________
कुछ तो मजबूरियां रही होंगी
यूं कोई बेवफा नही होता,
टटोल कर देखो अपने दिल को
हर फासला बेवजह नहीं होता….
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
_____________________________________________
पास आकर सभी दूर चले जाते हैं, हम
अकेले थे अकेले ही रह जाते हैं,
दिल का दर्द किससे दिखाए,
मरहम लगाने वाले ही ज़ख़्म दे जाते हैं.
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
ना जाने क्या बात थी उनमे और हममे,
सारी मेहफिल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा ..
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया हमने ,
तेरे प्यार का हर क़र्ज़ अदा किया हमने ,
मत सोच के हम भूल गए है तुझे ,
आज भी खुदा से पहले याद किया है तुझे
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा
पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला
मैं मोम हूँ उसने मुझे छू कर नहीं देखा`
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
_____________________________________________
खुदा करे अब मुझे मेरी मंजिल ही ना मिले ..!!
बङी मुश्किल से तैयार हुई है वो साथ चलने को ...!!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
तुम याद भी आते हो तो चुप रहते हैं, ....!!
के आँखो को खबर हुई तो बरस जाएंगी !!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
कल रात मैने अपने दिल से भी रिश्ता तोड
दिया....
पागल तेरे को भूल जाने की सलाह दे रहा था..!!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
_____________________________________________
चुप रहना ही बेहतर है,
जमाने के हिसाब से……
............धोखा खा जाते है,
जमाने के हिसाब से……
............धोखा खा जाते है,
अक्सर ज्यादा बोलने वाले !!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
“इंसान” एक दुकान है,
और ”जुबान”उसका ताला…!!
और ”जुबान”उसका ताला…!!
जब ताला खुलता है, तभी मालुम पड़ता है…
कि दूकान ‘सोने’ कि है, या ‘कोयले’ की…!!
कि दूकान ‘सोने’ कि है, या ‘कोयले’ की…!!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
प्यार करके जताए ये जरुरी तो नही
याद करके कोई बताए ये जरुरी तो नहीं
रोने वाले तो दिल में ही रो लेते है
आँखों में आंसू आए ये जरुरी तो नहीं....
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
_____________________________________________
दिल की खिड़की से बाहर देखो ना कभी
बारिश की बूँदों सा है एहसास मेरा…
घनी जुल्फों की गिरह खोलो ना कभी
बहती हवाओं सा है एहसास मेरा….
छूकर देखो कभी तो मालूम होगा तुम्हें
सर्दियों की धूप सा है एहसास मेरा ।
_____________________________________________
बारिश की बूँदों सा है एहसास मेरा…
घनी जुल्फों की गिरह खोलो ना कभी
बहती हवाओं सा है एहसास मेरा….
छूकर देखो कभी तो मालूम होगा तुम्हें
सर्दियों की धूप सा है एहसास मेरा ।
_____________________________________________
तेरी अदाओं का जादू इस शेर में लिखता हूँ…
तेरी अदाओं का जादू इस शेर में लिखता हूँ…
मदहोश हूँ अभी… थोड़ी देर में लिखता हूँ
_____________________________________________
तेरी अदाओं का जादू इस शेर में लिखता हूँ…
मदहोश हूँ अभी… थोड़ी देर में लिखता हूँ
_____________________________________________
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा ,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा ,
जाने क्या बात थी उसमें और मुझ में ,
सारी महफ़िल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा ,
जाने क्या बात थी उसमें और मुझ में ,
सारी महफ़िल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा
_____________________________________________
ये आँखें हैं जो तुम्हारी ,
किसी ग़ज़ल की तरह खूबसूरत हैं….
कोई पढ़ ले इन्हें अगर इक दफ़ा तो
शायर हो जाए…!!
_____________________________________________
किसी ग़ज़ल की तरह खूबसूरत हैं….
कोई पढ़ ले इन्हें अगर इक दफ़ा तो
शायर हो जाए…!!
_____________________________________________
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में,
मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है,
दुनिया को हम क्यों देखें,
उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है।
_____________________________________________
मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है,
दुनिया को हम क्यों देखें,
उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है।
_____________________________________________
नशा था उनके प्यार का ,
जिसमें हम खो गए ,
उन्हें भी पता नहीं चला कि
कब हम उनके हो गए।
जिसमें हम खो गए ,
उन्हें भी पता नहीं चला कि
कब हम उनके हो गए।
_____________________________________________
लिख दूँ तो लफज़ तुम हो ,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो ,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो ,
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो ,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो ,
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।
_____________________________________________
कुछ तुम कहो, कुछ हम कहे,
और एक कहानी बन जाये
एक रोज़ पड़ेंगे लोग इन्हे ,
और मिसालें हमारी बन जाये
_____________________________________________
और एक कहानी बन जाये
एक रोज़ पड़ेंगे लोग इन्हे ,
और मिसालें हमारी बन जाये
_____________________________________________
मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी है,
दिल की कलम से लिखी ये दास्तान ही काफी है ,
तीर – तलवार की क्या ज़रूरत है तुझे ऐ हसीन ,
क़तल करने के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है।
_____________________________________________
दिल की कलम से लिखी ये दास्तान ही काफी है ,
तीर – तलवार की क्या ज़रूरत है तुझे ऐ हसीन ,
क़तल करने के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है।
_____________________________________________
आप खुद भी नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो
जान तो हमारी हो पर जान से प्यारी हो ,
दूरियां होने से कोई फरक नहीं पड़ता ,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो।
_____________________________________________
जान तो हमारी हो पर जान से प्यारी हो ,
दूरियां होने से कोई फरक नहीं पड़ता ,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो।
_____________________________________________
खुशबु बनकर आपके पास बिखर जायेंगे !
हवा बनकर आपके सांसो मे सामा जायेंगे!
धड़कन बनकर आपके दिल मे उतर जायेंगे!!
जरा महसूस करने की कोशिश तो कीजिए!
दूर रहकर भी पास नजर आएंगे!!
_____________________________________________
हवा बनकर आपके सांसो मे सामा जायेंगे!
धड़कन बनकर आपके दिल मे उतर जायेंगे!!
जरा महसूस करने की कोशिश तो कीजिए!
दूर रहकर भी पास नजर आएंगे!!
_____________________________________________
तू रूठा रूठा सा लगता है ,
कोई तरकीब बता मनाने की ,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूँगी ,
तूँ कीमत बता मुस्कराने की।
कोई तरकीब बता मनाने की ,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूँगी ,
तूँ कीमत बता मुस्कराने की।
_____________________________________________
प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए
_____________________________________________
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए
_____________________________________________
ज़माने से नहीं, तन्हाई से डरते हैं,
प्यार से नहीं, रुसवाई से डरते हैं,
मिलने की उमंग है दिल में लेकिन,
मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरते हैं
प्यार से नहीं, रुसवाई से डरते हैं,
मिलने की उमंग है दिल में लेकिन,
मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरते हैं
_____________________________________________
बिन बात के ही रूठने की आदत है;
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है;
आप खुश रहें, मेरा क्या है;
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है;
आप खुश रहें, मेरा क्या है;
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।
_____________________________________________
घर से बाहर कोलेज जाने के लिए
वो नकाब मे निकली,
सारी गली उनके पीछे निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहबत से,
और हमारी ही तसवीर उनकी किताब से निकली.
_____________________________________________
वो नकाब मे निकली,
सारी गली उनके पीछे निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहबत से,
और हमारी ही तसवीर उनकी किताब से निकली.
_____________________________________________
“एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और
बस तुम,
एक सवाल, एक मज़ाल, तुम्हारा ख़याल ओर
बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ ओर
बस तुम,
एक दुआ, एक फर्याद, तुम्हारी याद ओर
बस तुम,
मेरा जुनून, मेरा सुकून बस तुम ओर
बस तुम!!”
बस तुम,
एक सवाल, एक मज़ाल, तुम्हारा ख़याल ओर
बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ ओर
बस तुम,
एक दुआ, एक फर्याद, तुम्हारी याद ओर
बस तुम,
मेरा जुनून, मेरा सुकून बस तुम ओर
बस तुम!!”
_____________________________________________
सुना है तेरी एक नज़र संवारती हैं ज़िंदगी,
जो हो सके तो आज मेरी ज़िंदगी संवार दे!!
जो हो सके तो आज मेरी ज़िंदगी संवार दे!!
_____________________________________________
तेरी एक झलक पाने को बेकरार है मन मेरा,
अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा तेरे साथ गुजारु,
हर पल बस यही चाहता है मन मेरा!!
अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा तेरे साथ गुजारु,
हर पल बस यही चाहता है मन मेरा!!
_____________________________________________
कैसे कहूँ कि अपना बनालो मुझे,
निगाहों में अपनी समा लो मुझे,
आज हिम्मत कर के कहता हूँ की मैं,
तुम्हरा हू अब तुम ही सम्भालो मुझे!!
निगाहों में अपनी समा लो मुझे,
आज हिम्मत कर के कहता हूँ की मैं,
तुम्हरा हू अब तुम ही सम्भालो मुझे!!
_____________________________________________
आँखें तो प्यार मे दिलकी ज़ुबान होती है,
सच्ची चाहत तो सदा बेज़ुबान होती है,
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है!!
सच्ची चाहत तो सदा बेज़ुबान होती है,
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है!!
_____________________________________________
एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी!!
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी!!
_____________________________________________
उस दिल से प्यार ना करो जो तुम्हे दर्द दे,
पर उस दिल को कभी दर्द ना दो जो तुमसे प्यार करे,
क्यूकी तुम दुनिया के लिए कोई एक हो,
पर किसी एक के लिए सारी दुनिया हो!!
पर उस दिल को कभी दर्द ना दो जो तुमसे प्यार करे,
क्यूकी तुम दुनिया के लिए कोई एक हो,
पर किसी एक के लिए सारी दुनिया हो!!
_____________________________________________
कुछ सोचूँ तो तेरा ख़याल आ जाता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात,
उसकी हर अदा पर मुझे,
प्यार आ जाता है!!
_____________________________________________
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात,
उसकी हर अदा पर मुझे,
प्यार आ जाता है!!
_____________________________________________
दर्द का एहसास जानना है तो प्यार कर के देखो,
अपनी आँखो मे किसी को उतार कर देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हे आ जाएँगे,
ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो!!
अपनी आँखो मे किसी को उतार कर देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हे आ जाएँगे,
ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो!!
_____________________________________________
काग़ज़ भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखू तो क्या लिखू ऐ सनम,
ये दिल तो तुम्हारे पास है!!
_____________________________________________
कलम भी हमारे पास है,
लिखू तो क्या लिखू ऐ सनम,
ये दिल तो तुम्हारे पास है!!
_____________________________________________
आँसू आ जाते हैं आँखों मैं,
पर लबों पे हँसी लानी पड़ती हे,
यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिससे करते हो उसी से छिपानी पड़ती है!!
_____________________________________________
पर लबों पे हँसी लानी पड़ती हे,
यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिससे करते हो उसी से छिपानी पड़ती है!!
_____________________________________________
बड़ी फ़ुर्सत से तुम्हें देखता हूँ,
बड़ी मुद्दत से तुम्हें चाहता हूँ,
बड़ी मुद्दत से तुम्हें चाहता हूँ,
मेरी इज़्ज़त, मेरा ईमान तुझ से है,
उसी नीयत से तुम्हें देखता हूँ,
उसी नीयत से तुम्हें देखता हूँ,
तुझमे छिपी मेरी तमाम खुशिया,
अपनी पूरी दुनिया तुम्हें मानता हूँ,
अपनी पूरी दुनिया तुम्हें मानता हूँ,
शायद मिल जाए तुझमे खुदा मुझे,
बड़ी हसरत से तुम्हें पूजता हूँ!!
बड़ी हसरत से तुम्हें पूजता हूँ!!
_____________________________________________
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!
_____________________________________________
जहाँ याद न आये तेरी वो तन्हाई किस काम की;
बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की;
बेशक़ अपनी मंज़िल तक जाना है हमें;
लेकिन जहाँ से अपने न दिखें,
वो ऊंचाई किस काम की।
_____________________________________________
बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की;
बेशक़ अपनी मंज़िल तक जाना है हमें;
लेकिन जहाँ से अपने न दिखें,
वो ऊंचाई किस काम की।
_____________________________________________
किसी ने मुझ से कहा बहुत खुबसूरत
लिखते हो यार,
मैंने कहा …
खुबसूरत मैं नहीं वो है जिसके लिए
हम लिखा करते है
लिखते हो यार,
मैंने कहा …
खुबसूरत मैं नहीं वो है जिसके लिए
हम लिखा करते है
_____________________________________________
कोई वादा ना कर, कोई ईरादा ना कर,
ख्वाइशों मे खुद को आधा ना कर,
ये देगी उतना ही जितना लिख दिया खुदा ने,
इस तकदीर से उम्मीद ज़्यादा ना कर… !!
_____________________________________________
ख्वाइशों मे खुद को आधा ना कर,
ये देगी उतना ही जितना लिख दिया खुदा ने,
इस तकदीर से उम्मीद ज़्यादा ना कर… !!
_____________________________________________
काँच का तोहफा ना देना कभी,
रूठ कर लोग तोड दिया करते हैं,
जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना,
अकसर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है
रूठ कर लोग तोड दिया करते हैं,
जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना,
अकसर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है
_____________________________________________
प्यार करो तो हमेशा मुस्करा के ..
किसी को धोखा ना दो अपना बना के ..
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा हैं ..
फिर ना कहना कि चले गए दिल में यादें बसा कर …
_____________________________________________
किसी को धोखा ना दो अपना बना के ..
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा हैं ..
फिर ना कहना कि चले गए दिल में यादें बसा कर …
_____________________________________________
छोड़ तो सकता हूँ,
मगर..
छोड़ नहीं पाता उसे,
वो शख्स मेरी बिगड़ी हुई..
आदत की तरह है..
मगर..
छोड़ नहीं पाता उसे,
वो शख्स मेरी बिगड़ी हुई..
आदत की तरह है..
_____________________________________________
दिल का हाल बताना नहीं आता…
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता ….
सुनना चाहते हैं आपकी आवाज़ ….
मगर बात करने का बहाना नहीं आता….
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता ….
सुनना चाहते हैं आपकी आवाज़ ….
मगर बात करने का बहाना नहीं आता….
_____________________________________________
जिंदगी हमारी बदलने लगी है तुम्हारे आने के बाद,
ख्वाहिशे पूरी होने लगी है तुम्हारे आने के बाद,
जहां हमारी ज़िंदगी तन्हा थी भीड़ में,
आज खुशियां से भरने लगी तुम्हारे आने के बाद!!
ख्वाहिशे पूरी होने लगी है तुम्हारे आने के बाद,
जहां हमारी ज़िंदगी तन्हा थी भीड़ में,
आज खुशियां से भरने लगी तुम्हारे आने के बाद!!
_____________________________________________
न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।
_____________________________________________
बार बार तुम को परेशान करना
अच्छा लगता है,
जान कर भी हर बात से अनजान बनना
अच्छा लगता है,
बस करते रहो आप प्यार का इकरार पे इकरार,
इसलिए सुन के भी अनसुना कर देना
अच्छा लगता है!!
अच्छा लगता है,
जान कर भी हर बात से अनजान बनना
अच्छा लगता है,
बस करते रहो आप प्यार का इकरार पे इकरार,
इसलिए सुन के भी अनसुना कर देना
अच्छा लगता है!!
_____________________________________________
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!
_____________________________________________
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है!
_____________________________________________
मोहब्बत नाम है जिसका वो ऐसी क़ैद है यारों,
कि उम्रें बीत जाती हैं सजा पूरी नहीं होती।
कि उम्रें बीत जाती हैं सजा पूरी नहीं होती।
_____________________________________________
धड़कन दिल की रुक जाती है,
साँसे अक्सर थम जाती है,
बहुत बुरी हालत होती है यारो,
जब GF से शादी करने की नौबत आती है!
साँसे अक्सर थम जाती है,
बहुत बुरी हालत होती है यारो,
जब GF से शादी करने की नौबत आती है!
_____________________________________________
रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज,
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।
_____________________________________________
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।
_____________________________________________
आपकी हंसी बहुत प्यारी लगती है,
आपकी हर खुशी हमें हमारी लगती है,
कभी दूर ना करना खुद से हमें,
आपकी दोस्ती हमें जान से भी प्यारी लगती है!!
_____________________________________________
आपकी हर खुशी हमें हमारी लगती है,
कभी दूर ना करना खुद से हमें,
आपकी दोस्ती हमें जान से भी प्यारी लगती है!!
_____________________________________________
जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो किसी को
शायरी नसीब होती है।
किसी को आशिकी तो किसी को
शायरी नसीब होती है।
_____________________________________________
कितना हसीन चाँद सा चेहरा है,
उसपे शबाब का रंग गहरा है,
खुदा को यकीन ना था वफ़ा पे,
तभी तो एक चाँद पे हज़ारो तारो का पहरा है!
उसपे शबाब का रंग गहरा है,
खुदा को यकीन ना था वफ़ा पे,
तभी तो एक चाँद पे हज़ारो तारो का पहरा है!
_____________________________________________
मेरी मोहब्बत मेरे दिल की गफलत थी
मैं बेसबब ही उम्र भर तुझे कोसता रहा…..
आखिर ये बेवफाई और वफ़ा क्या है
तेरे जाने के बाद देर तक सोचता रहा……
मैं इसे किस्मत कहूँ या बदकिस्मती अपनी
तुझे पाने के बाद भी तुझे खोजता रहा….
सुना था वो मेरे दर्द मे ही छुपा है कहीं
उसे ढूँढने को मैं अपने ज़ख्म नोचता रहा…
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
वो हर बार अगर रूप बदल कर न आया होता,
धोका मैने न उस शख्स से यूँ खाया होता,
रहता अगर याद कर तुझे लौट के आती ही नहीं,
ज़िन्दगी फिर मैने तुझे यु न गवाया होता।
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
यह आरजू नहीं कि किसी को भुलाएं हम;
न तमन्ना है कि किसी को रुलाएं हम;
जिसको जितना याद करते हैं;
उसे भी उतना याद आयें हम!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
दिल की किताब में गुलाब उनका था;
रात की नींदों में ख्वाब उनका था;
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा;
मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
दिल की धड़कन रुक सी गई;
सांसें मेरी थम सी गई;
पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला;
कि सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
तनहाई ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी;
वहीँ से शुरू होती है जिंदगी हमारी;
नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर;
पर अब तो बन गए हो तुम किसमत हमारी!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई;
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई;
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई;
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
मुझे इस बात का गम नहीं कि बदल गया ज़माना;
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो,
कहीं तुम ना बदल जाना!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
हमसे भुलाया ही नहीं जाता,
एक मुखलिस का प्यार;
लोग जिगर वाले हैं,
जो रोज नया महबूब बना लेते हैं!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
मैं नज़र से पी रहा हूँ ये समा बदल न जाए,
न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाए ,
मेरे अश्क भी हैं इस में ये शराब उबल न जाए ,
मेरा जाम छूनेवाले तेरा हाथ जल न जाए..
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
ज़िंदगी सिर्फ़ मोहब्बत नही,
कुछ और भी है जुल्फ-ओ-रुखसार की जन्नत नही,
कुछ और भी है भूल-ओ-अफलास की इस मारी हुई
दुनिया में इश्क़ ही एक हक़ीक़त नही,
कुछ और भी है!...
कुछ और भी है जुल्फ-ओ-रुखसार की जन्नत नही,
कुछ और भी है भूल-ओ-अफलास की इस मारी हुई
दुनिया में इश्क़ ही एक हक़ीक़त नही,
कुछ और भी है!...
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
बस के कन्डक्टर सी हो गयी है जिन्दगी....
सफ़र भी रोज़ का है और जाना भी कहीं नहीं,.......
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
"अगर वो मांगते हम जान भी दे देते,
मगर उनके इरादे तो कुछ और ही थे,
मांगी तो प्यार की हर निशानी वापिस मांगी,
मगर देते वक़्त तो उनके वादे कुछ और ही थे."
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
तेरी मोहब्बत में गिरफ्तार हो गया.
ना जाने कियों तुम से प्यार हो गया.
कोई है दिल जो धड़कता है मेरे लिए,
उस धड़कन पे मैं निस्सार हो गया.
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
फूलों सा खूबसूरत चेहरा हैं आपका,
हर दिल दिवाना है आपका,
लोग कहते है चाँद का टुकडा है आप,
लेकिन हम कहते है चाँद टुकडा है आपका…
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होठों से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते…
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
ये तेरी मुहब्बत है , या दीवानगी मेरी ,
जन्नत भी तेरे आगे ,सनम बेनूर लगता है ।
मुझसे दूर होके भी , मेरी धडकन में बसते हो,
जहाँ ये पास रहता है , फिर भी दूर लगता है ।
_____________________________________________
मेरी दीवानगी की हद तो देखो टूट के भी
तुझे ही चाहते रहे,मिलो या ना मिलो रब से
दुआओं में तुझे ही मांगते रहे,
मेरी तकदीर का सितारा तू है भी,
मुझे मालूम नहीं,हाथों की
हर लकीरों में तुझे ही ढूंढते रहे ♥
_____________________________________________
शायरी तो आती नहीं पर शायर बनना चाहता हूँ
आशिकी तो आती नहीं आशिक बनना चाहता हूँ .
किस को दिल दूं जाकर किस से दिल लूं जाकर
दीवानगी तो आती नहीं दीवाना बनना चाहता हूँ.
_____________________________________________
उसने मेरी महोब्बत का, इस तरह तमाशा किया.
कि हम मरते है उनके प्यार मे,
और वो हसते रहे मेरी दीवानगी पर.
_____________________________________________
अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने का,
शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का,
दीवानगी इस से बढकर और क्या होगी,
आज भी इंतजार है तेरे आने का
_____________________________________________
मंज़िले तो कब से हाथ फैलाये खड़ी है,
उन्हें बस तेरी रवानगी की जरुरत है,
बस याद रखना है मेरे यार इतना ,
ये वो राहें है, जिन्हें तेरी दीवानगी की जरुरत है.
_____________________________________________
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
साँस लेने से भी तेरी याद आती है,
हर साँस में तेरी खुशबू बस जाती है,
कैसे कहु की साँस से मैं जिन्दा हूँ,
जब की साँस से पहले तेरी याद आती है…
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
मुझे बहुत पसंद है जब मैं,
अचानक तुम्हे देखता हूँ,
और पाता हूँ की तुम मुझे,
पहले से ही देख रही थी…
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
तेरी गली में आकर के
खो गये हैं दोंनो....!
.
.
.
मैं दिल को ढ़ूँढ़ता हुँ
दिल
तुमको ढ़ूँढ़ता है....!!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
मिल गया है रास्ता तुझ तक आने का
अब मंजिल पा ही लेगा तेरा ये दीवाना
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
जब पानी की कमीं होती है
तब याद तुझे मैं करती हूँ
नल में पानी तो आता हैं
तेरी यादों में नहा लेती हूँ
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
कौन समझाए इस नादान दिल को
याद तुझे ये पल पल करता है
इश्क करना नहीं आसान जान कर भी
तेरी याद में आहें भरता है
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
हमको जिसने है दीवाना किया
वो बन कर अनजान घूमते हैं
हमारा तो सब कुछ लूट लिया
हम लुटने के मजे में झूमते हैं
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
दिल की अपनी एक जुबां होती है
बात ये वो है जो आँखों से बयान होती है
कभी मिल जाती है उनकी एक झलक
कभी जुदाई में रातें बसर होती हैं
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
हर आहट पर क्यों लगता है मिलने तू आया है
मालूम है मुझे क्योंकि दिल में तुझे बसाया है
आजा आकर मुझसे आकर तू मिलजा
दिल से तुझे बुलाया है
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
यूँ ही मिलते रहे तेरी आँखों के ये प्रेम प्याले
यूँ ही देखा करें तुझे तेरे चाहने वाले
महफ़िल तेरी यूँ ही सजती रहे हर दिन
और सजता करते रहे तेरा हम रात दिन
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________
प्यार से प्यारे हो तुम
प्यारे से प्यारा है तुम्हारा नाम
तुमको प्यार करने के सिवा
नहीं हमको कुछ और काम
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
_____________________________________________