Top 25 Ishq Shayari in hindi - Best Romantic Ishq Shayari आज कोई गाज़ल तेरे नाम ना हो जाए. आज कही लिखते लिखते शाम ना ह...
Top 25 Ishq Shayari in hindi - Best Romantic Ishq Shayari
आज कोई गाज़ल तेरे नाम ना हो जाए.
आज कही लिखते लिखते शाम ना हो जाए.
कर रहे है इंतज़ार तेरे इज़हार-ए-मोहब्बत का.
इसी इंतज़ार मे ज़िंदगी तमाम ना हो जाए....
*******Romantic Shayari*******
दूरिया से फ़र्क नही पड़ता है,
बात तो दिलो की नज़दीकियो से होती है .
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते है,
वरना मुलाक़ात तो जाने कितनो से होती है
*******Romantic Shayari*******
पहली झलक में मैने पसंद तुमको किया,
बिन बोले तुमसे आँखों ने सब कुछ कह दिया,
दूसरी हे मुलाक़ात में तुमने मेरे दिल को छूह लिया,
फिर बिन बोले दिल की डोर को मैने तुम्हारे हवाले कर दिया,
*******Romantic Shayari*******
ज़मीन से आसमान तक ,
इश्क़ का ही बोल बाला है,
इश्क़ के करने का लेकिन,
सभी का ढंग निराला है. इश्क़ करती चकोरी,
चाँद उसके दिल में बसता है.
इश्क़ की बूँद की खातिर , पपीहा भी तरसता है.
*******Romantic Shayari*******
सांसो को प्यारी आप की चाहत, ध
ड़कनो को प्यारी आपकी मोहब्बत,
जिंदगी को प्यारी आप की मुस्कुराहट
इसके लिए करते रहे उमरभर खुदकी इबादत.
*******Romantic Shayari*******
साथ देना चाहते है आप की हर राह मे
जिंदगी जीना चाहते है
आप की बाहों मे बन जाना साँसे हमारी ओर
कर देना एहसान इतना जो हो
हमारा प्यार सच्चा इस दुनिया मे
*******Romantic Shayari*******
चाहत में डूबने का हक़ सभी को है पर दुनिया के
सामने इनकार सभी को है
बेशक कोई छुपा ले दिल की गहराइयों में
पर किसी ना किसी से तो प्यार सभी को है!
*******Romantic Shayari*******
मैं आदत हूँ उसकी , वो ज़रूरत है मेरी...
मैं फरमाइश हूँ उसकी, वो इबादत है मेरी..
इतनी आसानी से कैसे ,
निकल दू उसे अपने दिल से..
मैं ख्वाब हूँ उसका , वो हक़ीक़त है मेरी ...!!
*******Romantic Shayari*******
नज़रे मिले तो प्यार हो जाता है,
पलके उठे तो इज़हार हो जाता है,
ना जाने क्या कशिश है चाहत मैं,
के कोई अंजान भी
हमारी ज़िंदगी का हक़दार हो जाता है. I
*******Romantic Shayari*******
दिल की आवाज़ को इज़हार कहते है,
झुकी निगाह को इकरार कहते है,
सिर्फ़ पाने का नाम इश्क़ नही,
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं
*******Romantic Shayari*******
ये प्यारा सा जो रिश्ता है, कुछ मेरा है,
कुछ तेरा है, कहीं लिखा नही, कहीं पढ़ा नही,
कहीं देखा नही, कहीं सुना नही,
फिर भी जाना पहचाना है, कुछ मेरा है, कुछ तेरा है
*******Romantic Shayari*******
आपकी निगाहो से काश कोई इशारा होता,
ज़िंदगी मे मेरी जान जीने का सहारा होता.
फ़ना कर देते हम हर बंधन ज़माने के,
आपने एक बार दिल से पुकारा होता.
*******Romantic Shayari*******
कलम थी हाथ मै लिखना सिखाया अपने,
ताक़त थी हाथ मै होसला दिलाया अपने,
मंज़िल थी सामने रास्ता दिखाया अपने,
हम तो सिर्फ़ दोस्त थे, आशिक़ बनाया आप ने .
*******Romantic Shayari*******
मन में छुपे राज़ बताऊ कैसे,
तुम्हे अपना करीब लावू कैसे,
दिल के अरमान दिल में रेह न जाए कभी,
चाहत अपनी तुज पर जताऊ भी तो कैसे.
*******Romantic Shayari*******
एक साथ तेरा पाने को हम दुआ माँगते है,
एक तुझसे मुलाक़ात का हम सपना सजाते है,
जाने कितनी चाहत है
तुझसे जाने जा ये खुद को समझकर भी नही समज पाते है.
*******Romantic Shayari*******
प्यार करना सीखा है….नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे….. दूसरा कोई और नही.
*******Romantic Shayari*******
"बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है,
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है"
*******Romantic Shayari*******
"हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी,
तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की"
*******Romantic Shayari*******
हम नज़ोरो से दूर है... आँखो से नही....
हम ख्वाबो से दूर है..ख़यालो से नही..
हम दिल से दूर है... धड़कन से नही...
हम आपसे दूर है... आपकी यादो से नही...
*******Romantic Shayari*******
अपने दुश्मन से ही दिल लगा बेठे ,
उसकी सादगी से फरेब खा बेठे
पठारों सा था आपना रिश्ता ,
फिर भी शीशे का महल बना बेठे। ...
*******Romantic Shayari*******
यादों में हम रहें ये एहसास रखना,
नज़रों से दूर सही, दिल के पास रखना,
ये नही कहते के साथ रहो दूर सही ,पर याद रखना !!!
*******Romantic Shayari*******
तमाम उमर जिंदगी से दूर रहे
तेरी खुशी के लिए तुझसे दूर रहे
अब इससे बढ़कर वफ़ा - ए -सजा क्या होगी
की तेरे हो कर भी तुझसे दूर रहे ??????
*******Romantic Shayari*******
कभी खामोशी भी कुछ कह जाती है,
तड़पने ने के लिए सिर्फ़ यादें रह जाती है,
क्या फ़र्क पड़ता है दिल हो या कोयला,
जलने के बाद सिर्फ़ राख रह जाती है..........!!!
*******Romantic Shayari*******
आए कलम रुक रुक के
चल एक अदब का मुकाम है,
तेरी नोक के नीचे मेरे महबूब का नाम है.
*******Romantic Shayari*******
फिर ना सीमटे गी ये मोहोब्बत जो आज बिखर जाए गी..
ज़िंदगी कोई जुल्फ नही जो फिर से सवार जाए गी..
थम लो मेरा दामन ज़िंदगी रो कर नही
हँसती हँसती गुजर जाएगी
*******Romantic Shayari*******
कश्ती मोहब्बत की ले के निकले थे
तूफ़ानो में हमारे यार ने ही हमारी कश्ती को डूबो दिया
*******Romantic Shayari*******
घर से बाहर कोलेज जाने के लिए
वो नकाब मे निकली सारी गली उनके
पीछे निकली इनकार करते थे वो
हमारी मोहब्बत से और
हमारी ही तसवीर उनकी किताब से निकली ....
*******Romantic Shayari*******
इक शाम आती है तेरी याद ले कर इक शाम जाती है
तेरी याद ले कर हुमको तो उस शाम का इंतेज़ार है
जो आए तुम्हाइन अपने साथ ले कर
*******Romantic Shayari*******
नज़रे मिले तो प्यार हो जाता है;
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं;
ना जाने क्या कशिश हैं चाहत में;
कि कोई अनजान भी हमारी;
जिंदगी हक़दार हो जाता है।
*******Romantic Shayari*******
ज़िंदगी एक चाहत का सिलसिला है,
कोई किसी से मिल जाता है
तो कोई किसी से बिछड़ जाता है,
जिसे हम माँगतें है अपनी दुआ में,
वो किसी को बिना माँगे मिल जाता है.
*******Romantic Shayari*******
ज़िन्दगी मिलती हैं एक बार
मौत आती हैं एक बार
दोस्ती होती हैं एक बार
प्यार होता हैं एक बार
दिल टूटता हैं एक बार
जब सब कुछ होता हैं एक बार
तो फिर आपकी याद क्यों आती हैं बार बार!!
*******Romantic Shayari*******
दिल की खिड़की से बाहर देखो ना कभी
बारिश की बूँदों सा है एहसास मेरा…
घनी जुल्फों की गिरह खोलो ना कभी
बहती हवाओं सा है एहसास मेरा….
छूकर देखो कभी तो मालूम होगा तुम्हें
सर्दियों की धूप सा है एहसास मेरा ।
*******Romantic Shayari*******
तेरी अदाओं का जादू इस शेर में लिखता हूँ…
तेरी अदाओं का जादू इस शेर में लिखता हूँ…
मदहोश हूँ अभी… थोड़ी देर में लिखता हूँ
*******Romantic Shayari*******
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा ,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा ,
जाने क्या बात थी उसमें और मुझ में ,
सारी महफ़िल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा
*******Romantic Shayari*******
ये आँखें हैं जो तुम्हारी ,
किसी ग़ज़ल की तरह खूबसूरत हैं….
कोई पढ़ ले इन्हें अगर इक दफ़ा तो
शायर हो जाए…!!
*******Romantic Shayari*******
इश्क़ में कोई खोज नहीं होती,
यह हर किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलके कभी आँखों पर बोझ नहीं होती..!!
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में,
मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है,
दुनिया को हम क्यों देखें,
उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है।
*******Romantic Shayari*******
नशा था उनके प्यार का ,
जिसमें हम खो गए ,
उन्हें भी पता नहीं चला कि
कब हम उनके हो गए।
*******Romantic Shayari*******
लिख दूँ तो लफज़ तुम हो ,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो ,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो ,
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।
*******Romantic Shayari*******
कुछ तुम कहो, कुछ हम कहे,
और एक कहानी बन जाये
एक रोज़ पड़ेंगे लोग इन्हे ,
और मिसालें हमारी बन जाये
*******Romantic Shayari*******
मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी है,
दिल की कलम से लिखी ये दास्तान ही काफी है ,
तीर – तलवार की क्या ज़रूरत है तुझे ऐ हसीन ,
क़तल करने के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है।
*******Romantic Shayari*******
आप खुद भी नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो
जान तो हमारी हो पर जान से प्यारी हो ,
दूरियां होने से कोई फरक नहीं पड़ता ,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो।
*******Romantic Shayari*******
खुशबु बनकर आपके पास बिखर जायेंगे !
हवा बनकर आपके सांसो मे सामा जायेंगे!
धड़कन बनकर आपके दिल मे उतर जायेंगे!!
जरा महसूस करने की कोशिश तो कीजिए!
दूर रहकर भी पास नजर आएंगे!!
*******Romantic Shayari*******
तू रूठा रूठा सा लगता है ,
कोई तरकीब बता मनाने की ,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूँगी ,
तूँ कीमत बता मुस्कराने की।
*******Romantic Shayari*******
प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए
*******Romantic Shayari*******
ज़माने से नहीं, तन्हाई से डरते हैं,
प्यार से नहीं, रुसवाई से डरते हैं,
मिलने की उमंग है दिल में लेकिन,
मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरते हैं
*******Romantic Shayari*******
बिन बात के ही रूठने की आदत है;
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है;
आप खुश रहें, मेरा क्या है;
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।
*******Romantic Shayari*******
घर से बाहर कोलेज जाने के लिए
वो नकाब मे निकली,
सारी गली उनके पीछे निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहबत से,
और हमारी ही तसवीर उनकी किताब से निकली.
*******Romantic Shayari*******
“एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और
बस तुम,
एक सवाल, एक मज़ाल, तुम्हारा ख़याल ओर
बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ ओर
बस तुम,
एक दुआ, एक फर्याद, तुम्हारी याद ओर
बस तुम,
मेरा जुनून, मेरा सुकून बस तुम ओर
बस तुम!!”
*******Romantic Shayari*******
सुना है तेरी एक नज़र संवारती हैं ज़िंदगी,
जो हो सके तो आज मेरी ज़िंदगी संवार दे!!
*******Romantic Shayari*******
तेरी एक झलक पाने को बेकरार है मन मेरा,
अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा तेरे साथ गुजारु,
हर पल बस यही चाहता है मन मेरा!!
*******Romantic Shayari*******
कैसे कहूँ कि अपना बनालो मुझे,
निगाहों में अपनी समा लो मुझे,
आज हिम्मत कर के कहता हूँ की मैं,
तुम्हरा हू अब तुम ही सम्भालो मुझे!!
*******Romantic Shayari*******
आँखें तो प्यार मे दिलकी ज़ुबान होती है,
सच्ची चाहत तो सदा बेज़ुबान होती है,
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है!!
*******Romantic Shayari*******
एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी!!
*******Romantic Shayari*******
ज़िंदगी तेरे बिना अब कटती नहीं है…
तेरी याद मेरे दिल से मिटती नही…
तुम बसे हो मेरी निगाहो में…
आँखो से तेरी सूरत हटती नही!!
*******Romantic Shayari*******
उस दिल से प्यार ना करो जो तुम्हे दर्द दे,
पर उस दिल को कभी दर्द ना दो जो तुमसे प्यार करे,
क्यूकी तुम दुनिया के लिए कोई एक हो,
पर किसी एक के लिए सारी दुनिया हो!!
*******Romantic Shayari*******
कुछ सोचूँ तो तेरा ख़याल आ जाता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात,
उसकी हर अदा पर मुझे,
प्यार आ जाता है!!
*******Romantic Shayari*******
दर्द का एहसास जानना है तो प्यार कर के देखो,
अपनी आँखो मे किसी को उतार कर देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हे आ जाएँगे,
ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो!!
*******Romantic Shayari*******
काग़ज़ भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखू तो क्या लिखू ऐ सनम,
ये दिल तो तुम्हारे पास है!!
*******Romantic Shayari*******
आँसू आ जाते हैं आँखों मैं,
पर लबों पे हँसी लानी पड़ती हे,
यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिससे करते हो उसी से छिपानी पड़ती है!!
*******Romantic Shayari*******
बड़ी फ़ुर्सत से तुम्हें देखता हूँ,
बड़ी मुद्दत से तुम्हें चाहता हूँ,
मेरी इज़्ज़त, मेरा ईमान तुझ से है,
उसी नीयत से तुम्हें देखता हूँ,
तुझमे छिपी मेरी तमाम खुशिया,
अपनी पूरी दुनिया तुम्हें मानता हूँ,
शायद मिल जाए तुझमे खुदा मुझे,
बड़ी हसरत से तुम्हें पूजता हूँ!!
*******Romantic Shayari*******
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!
*******Romantic Shayari*******
जहाँ याद न आये तेरी वो तन्हाई किस काम की;
बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की;
बेशक़ अपनी मंज़िल तक जाना है हमें;
लेकिन जहाँ से अपने न दिखें,
वो ऊंचाई किस काम की।
*******Romantic Shayari*******
किसी ने मुझ से कहा बहुत खुबसूरत
लिखते हो यार,
मैंने कहा …
खुबसूरत मैं नहीं वो है जिसके लिए
हम लिखा करते है
*******Romantic Shayari*******
कोई वादा ना कर, कोई ईरादा ना कर,
ख्वाइशों मे खुद को आधा ना कर,
ये देगी उतना ही जितना लिख दिया खुदा ने,
इस तकदीर से उम्मीद ज़्यादा ना कर… !!
*******Romantic Shayari*******
काँच का तोहफा ना देना कभी,
रूठ कर लोग तोड दिया करते हैं,
जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना,
अकसर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है
*******Romantic Shayari*******
प्यार करो तो हमेशा मुस्करा के ..
किसी को धोखा ना दो अपना बना के ..
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा हैं ..
फिर ना कहना कि चले गए दिल में यादें बसा कर …
*******Romantic Shayari*******
छोड़ तो सकता हूँ,
मगर..
छोड़ नहीं पाता उसे,
वो शख्स मेरी बिगड़ी हुई..
आदत की तरह है..
*******Romantic Shayari*******
दिल का हाल बताना नहीं आता…
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता ….
सुनना चाहते हैं आपकी आवाज़ ….
मगर बात करने का बहाना नहीं आता….
*******Romantic Shayari*******
जिंदगी हमारी बदलने लगी है तुम्हारे आने के बाद,
ख्वाहिशे पूरी होने लगी है तुम्हारे आने के बाद,
जहां हमारी ज़िंदगी तन्हा थी भीड़ में,
आज खुशियां से भरने लगी तुम्हारे आने के बाद!!
*******Romantic Shayari*******
न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।
*******Romantic Shayari*******
बार बार तुम को परेशान करना
अच्छा लगता है,
जान कर भी हर बात से अनजान बनना
अच्छा लगता है,
बस करते रहो आप प्यार का इकरार पे इकरार,
इसलिए सुन के भी अनसुना कर देना
अच्छा लगता है!!
*******Romantic Shayari*******
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!
*******Romantic Shayari*******
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है!
*******Romantic Shayari*******
मोहब्बत नाम है जिसका वो ऐसी क़ैद है यारों,
कि उम्रें बीत जाती हैं सजा पूरी नहीं होती।
*******Romantic Shayari*******
धड़कन दिल की रुक जाती है,
साँसे अक्सर थम जाती है,
बहुत बुरी हालत होती है यारो,
जब GF से शादी करने की नौबत आती है!
*******Romantic Shayari*******
रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज,
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।
*******Romantic Shayari*******
आपकी हंसी बहुत प्यारी लगती है,
आपकी हर खुशी हमें हमारी लगती है,
कभी दूर ना करना खुद से हमें,
आपकी दोस्ती हमें जान से भी प्यारी लगती है!!
*******Romantic Shayari*******
जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो किसी को
शायरी नसीब होती है।
*******Romantic Shayari*******
कितना हसीन चाँद सा चेहरा है,
उसपे शबाब का रंग गहरा है,
खुदा को यकीन ना था वफ़ा पे,
तभी तो एक चाँद पे हज़ारो तारो का पहरा है!!
*******Romantic Shayari*******
तुझे मोहब्बत करना नहीं आता,
मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,
ज़िन्दगी गुज़ारने के दो ही तरीके है,
एक तुझे नहीं आता....
एक मुझे नहीं आता....!
*******Romantic Shayari*******
*******Romantic Shayari*******
मोहब्बत कोई चीज़ नही,
जिसे पैसे से हासिल किया जा सके,
इश्क़ कोई मुक़द्दर नहीं,
जिसे तक़दीर पे छोड़ा जा सके,
प्यार तो एक विश्वास है,
भरोसा है, ऐतबार है,
पर मोहब्बत इतनी आसान नही की
किसी से भी किया जा सके!!!
किसी से भी किया जा सके!!!
*******Romantic Shayari*******
लाखो की हंसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम पे कुर्बान कर देंगे,
आये अगर हमारे प्यार मे कोई कमी तो कह देना,
इस जिन्दगी को आखरी सलाम कह देंगे।
*******Romantic Shayari*******
पहले इश्क़,
फिर दर्द,
फिर बेहद नफरत,
बड़ी तरकीब से तबाह…..
किया तुमने मुझको!!
*******Romantic Shayari*******
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर..!!
*******Romantic Shayari*******
तेरे इश्क का बुखार है मुझको,
और हर चीज खाने की मनाही है,
एक इश्क के हकीम ने सिर्फ,
तेरे चमन की मौसमी बताई है।
*******Romantic Shayari*******
मोहब्बत की तलाश मैं निकले हो तुम
अरे ओ पागल…
मोहब्बत खुद तलाश करती है…
जिसे बर्बाद करना हो|
*******Romantic Shayari*******
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर..!!
*******Romantic Shayari*******
तेरे इश्क का बुखार है मुझको,
और हर चीज खाने की मनाही है,
एक इश्क के हकीम ने सिर्फ,
तेरे चमन की मौसमी बताई है।
*******Romantic Shayari*******
तुम पूछ लेना सुबह से...*
ना यकीन हो तो शाम से...
*ये दिल धड़कता है
सिर्फ़ ❣❣तेरे ही नाम से..
*******Romantic Shayari*******
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से;
मोहब्बत तो दिल से होती है;
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है।
*******Romantic Shayari*******
तुम रुठे रूठे से लगते हो ..।
तरकीब मनाने कि ..........।
सारी जिन्दगी गिरवी रख देगे।
कीमत बता दो मुस्काने की
*******Romantic Shayari*******
रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,
अगर आजाये मुस्कान होंठ पे तुम्हारी।
*******Romantic Shayari*******
पापा कहते है, तु NaLaYak है,
Dοsτ कहते है कि तु NaYak हे,
Dushman कहते है कि तु
KhaLnaYak है, और_Meri_Jaan
कहती है की तु Sirf मेरे ही Layak है.........
*******Romantic Shayari*******
Phoolo मै: गुलाब
नशे मै:शराब
Program मै:ताली
मजाक मै:साली
धातु मै:सोना
दुंख मै:रोना
Pyar मै:गम
आैर
आपके दिल मै हम
*******Romantic Shayari*******
जिन्दगी एक जंग है,
जबतक बीवी संग है.
सीता से प्यार किया तो राम बन गये
राधा से प्यार किया तो श्याम बन गये
जबरदस्ती प्यार किया तो आसाराम......बन गये. ,.
और
कीसी से प्यार नहीं किया तो बाबा रामदेव बन गए
*******Romantic Shayari*******
पलकों पे अपनी बिठाया है आपको
दुआओं के बाद पाया है आपको
आसानी से नही मिले आप हमे
'खुदा' को खास 'आर्डर' दे कर मंगाया है आपको
*******Romantic Shayari*******
एक दिन मैने उससे कहा
Will you MaRRY mE
पगली बोली YES
लेकिन●मुझे खाना बनाना नहीं आता
मैं बोला जानेमन ईस बादशाह को
रानी चाहीए कामवाली नही
*******Romantic Shayari*******
हँसना और हँसाना कोशिश
है मेरी ,
हर कोई खुश रहे, यह चाहत
है मेरी ,
भले ही मुझे कोई याद करे
या ना करे ,
लेकिन हर अपने को याद
करना आदत है मेरी
*******Romantic Shayari*******
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास, कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी..
*******Romantic Shayari*******
ये दिल न जाने क्या कर बैठा,
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा,
इस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता,
और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा!
*******Romantic Shayari*******
सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है!
*******Romantic Shayari*******
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादे आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में है.
*******Romantic Shayari*******
इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क़ नहीं किया तो करके देखो,
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है!
*******Romantic Shayari*******