Romantic Hindi Shayari Collection - Best Shayari in hindi ******* खुदा भी देखकर ******* इतनी खूबसूरती कभी नही देखी, बनाने वाला भ...
Romantic Hindi Shayari Collection - Best Shayari in hindi
******* खुदा भी देखकर *******
इतनी खूबसूरती कभी नही देखी,
बनाने वाला भी बना के हैरान होगा आपको,
खूबसूरती की जिंदा मिसाल हो तुम,
खुदा भी देखकर हैरान होगा
*******आखियो से आपके *******
आखियो से आपके दिल में उतर जायेंगे
दिल में उतर कर धड़कन बन जायेंगे
पलकों को झुका कर चलना
वरना लोगो को आपकी आँखों में हम ही नजर आएंगे
******* आखियो से आपके *******
आखियो से आपके दिल में उतर जायेंगे
दिल में उतर कर धड़कन बन जायेंगे
पलकों को झुका कर चलना
वरना लोगो को आपकी आँखों में हम ही नजर आएंगे
******* जिसकी आरजु थी *******
जिसकी आरजु थी उसका ही प्यार ना मिला,
बरसो जिसका इंतजार किया उसका ही साथ ना मिला,
अजीब खेल है ये मोहब्बत का,
किसीको हम ना मिले और कोई हमे ना मिला…
******* उम्मीद ना थी *******
कभी ना कभी वो मेरे बारे में सोचेगी जरूर,
कि हासिल होने की उम्मीद ना थी फिर भी
मोहब्बत करता था…
******* ऐसे ही मोहब्बत *******
जब खामोशखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की आँ शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है
******* मै रो देता *******
अक्सर तेरी यादों में तन्हा बैठ कंही खो जाता हूं...
खुद ही हँसता हूं और खुद ही मै रो देता हूं...
******* हम तैयार नहीं ********
हर किसी के हाथ मैं
बिक जाने को
हम तैयार नहीं..
यह मेरा दिल है
तेरे शहर का अख़बार नहीं..
******* खुद को समेट के *******
खुद को समेट के ,
खुद में सिमट जाते हैं हम ..
एक याद उसकी आती है. .
फिर से बिखर जाते है हम
******* बेपनाह चाहते हैं ********
उनकी मोहब्बत को कुछ
इस तरह से निभाते हैं हम,
वो नहीं है तकदीर में फिर भी
उन्हें बेपनाह चाहते हैं हम...
******* जिंदगी में प्यार *******
जिंदगी में प्यार
क्या होता है वो
उस शख्स से पूछो,
जिसने दिल टूटने के
बाद भी इंतजार किया हो...
******* जितने वादे *******
मैं भी जीत जाता प्यार की जंग,
अगर उसने मेरा साथ निभाया होता
जितने वादे किए थे प्यार में उसने,
उसमें से कुछ को भी निभाया होता
******* सारी ग़लतफ़हमियाँ *******
सुना है बहुत बारिश है
तुम्हारे शहर में,ज़्यादा भीगना मत
अगर धुल गयी सारी ग़लतफ़हमियाँ,
तो बहुत याद आएँगे हम
******* सिर्फ़ तुमसे *******
हालात कितना भी
मज़बूर क्यों न कर दे मुझको..
मैं फिर भी "सिर्फ़ तुमसे"ही
मुहब्बत करूंगी....
******* हँसते हुए ज़ख्मों *******
हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम,
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम,
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला,
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम।
******* प्यार क्या *******
मुझे बस हल्की सी फ़िक्र है तुम्हारी..!
मैं नहीं जानता कि प्यार क्या होता है
******* ज़िन्दगी प्यारी *******
ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है
पर सिर्फ तब तक जब तक मैं
तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है।
******* खुदा भी देखकर *******
इतनी खूबसूरती कभी नही देखी,
बनाने वाला भी बना के हैरान होगा आपको,
खूबसूरती की जिंदा मिसाल हो तुम,
खुदा भी देखकर हैरान होगा आपको
******* इतनी सारी बातें *******
इतनी सारी बातें मत किया करो मुझ से...
दोस्ती को प्यार में बदलते देर नहीं लगती...
******* शिकायते बयां करना *******
शिकायते बयां करना इसलिए मुश्किल होता है,
की जिसे हम सुनना चाहते हैं..
वो हमे सुनकर भी बेखबर बना रहता हैं ....
******* दिल नहीं करता *******
तुझे पाने की इसलिए जिद्द नहीं करता,
कि तुझे खोने को दिल नहीं करता,
तु मिलता है तो इसलिए नजरें नहीं उठाते,
कि फिर नजरें हटाने को दिल नहीं करता,
******* किस्मत मे नहीँ *******
जिन लोगों से हम सच्चा प्यार
करते हैं
ना जाने क्यों,,
उन्हें ही खुदा
हमारी किस्मत मे नहीँ लिखता,,
******* हम नहीं मानते किसी *******
हम नहीं मानते किसी को
पाने की ख्वाहिश का
नाम ही इश्क़ है...,
ख्वाहिश इश्क़ को
भला दागदार क्यों करेगी
******* ऑंख की जरूरत *******
कौन कहता है की आंसू बहाने के लिए
ऑंख की जरूरत होती है।
झूठ है ये।
आँसू तो दिल से निकलते है।
******* तुम्हें खुद में *******
तुम्हारी सभी बातें बार बार याद करना अच्छा लगता है,
तुम्हें खुद में
यूँ महसूस करना अच्छा लगता है
******* प्यार मुहब्बत का सिला *******
प्यार मुहब्बत का सिला कुछ नहीं,
एक दर्द के सिवा मिला कुछ नहीं,
सारे अरमान जल कर ख़ाक हो गए,
लोग फिर भी कहते हैं जला कुछ भी नहीं।
******* शिकवा हम भी नहीं करते *******
मिला वो भी नहीं करते, मिला हम भी नहीं करते;
वफ़ा वो भी नहीं करते, वफ़ा हम भी नहीं करते;
उन्हें रुस्वाई का दुःख, हमें तन्हाई का दर्द;
गिला वो भी नहीं करते शिकवा हम भी नहीं करते
******* हाल-ए-दिल *******
जिन्हे सांसो की महक से
ईश्क महसूस ना हो,
वो गुलाब देने भर से
हाल-ए-दिल क्या समझेंगे
******* गम न कर *******
गम न कर ये दिल आज नही
तो कल उनको याद जरूर आएगी
******* जिनका मैं आशिक हूं *******
ऐ समन्दर मैं तुझसे वाकिफ हूं
मगर इतना बताता हूं,
वो आंखें तुझसे ज्यादा गहरी हैं
जिनका मैं आशिक हूं..
******* परवाह नहीं मेरी *******
एक तू है जिसे परवाह नहीं मेरी ,
एक मैं हूँ जो परेशान तेरे लिए।
******* जब दो दिलो *******
जब दो दिलो की मुलाकात होती है
तो प्यार की शुरुआत होती है
लेकिन जब शादी होती है
तो सच्चे प्यार की पहचान होती है
******* वो दुआएँ क़ाश *******
वो दु एँ क़ाश मैने दीवारों से
माँगी होती....
ऐ ख़ुदा, सुना है कि उनके तो
कान होते हैं
******* लिख दूँ तो *******
लिख दूँ तो लफज़ तुम हो ,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो ,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो ,
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।
******* तेरी बातो मे *******
तेरी बातो मे क्यों राहत सी मिलती है
कुछ अपनेपन की आहट सी मिलती है,,,,
तमाम उम्र जिस नाम को मिटाते रहे
उसी नाम की दिल मे अब चाहत सी मिलती है,,,
******* फर्क इतना है *******
तकलीफ और मोहब्बत दोनो
इन्सान को आंसू देते है ,
लेकिन फर्क इतना है की
तकलीफ कभी न कभी ख़त्म हो
जाती है और मोहब्बत कभी
ख़त्म नहीं होती है
******* ज़रा सी मोहोब्बत *******
तमाम नींदे गिरवी है उसके पास।
ज़रा सी मोहोब्बत ली थी जिससे
******* उसकी यादों से *******
उसकी यादों से भरी है...मेरे दिल की तिजोरी...
कोई कोहिनूर भी दे...तो मैं सौदा ना करूँ..
******* निंद से जागने *******
दिल की बात इसलिए तुझ से नहीं करता,
कि तेरा दिल दुखाने को दिल नहीं करता,
ख्वाबो में इसलिए तुझको नहीं सजाते,
कि फिर निंद से जागने को दिल नहीं करता।
******* हवा चुरा ले *******
हवा चुरा ले गयी थी
मेरी ग़ज़लों की किताब....
देखो, आसमां पढ़ के रो रहा है
और नासमझ ज़माना खुश है कि
बारिश हो रही है...
******* हवा चुरा ले *******
हवा चुरा ले गयी थी
मेरी ग़ज़लों की किताब....
देखो, आसमां पढ़ के रो रहा है
और नासमझ ज़माना खुश है कि
बारिश हो रही है...
******* मोहब्बत के आगोश में *******
ए रात तुम तो मोहब्बत के
आगोश में सो जाया करो,
हमारी तो आदत है
चाँद की रखवाली करना
.******* तेरी बातें *******
मेरी तो सु
नता ही नहीं ये दिल
.
पर........तेरी बातें बहुत करता है...
******* शिकायतों की पाई पाई *******
शिकायतों की पाई पाई जोड़कर रखी थी मैंने,
उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया…
******* वक़्त के मोड़ पे *******
वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है;
ज़ख़्म दिल का ज़ुबाँ पर आया है;
न रोते थे कभी काँटों की चुभन से;
आज न जाने क्यों फूलों की खुशबू से रोना आया है
******* जब हुआ इश्क *******
एक दिन जब हुआ इश्क का एहसास उन्हें
वो हमारे पास आ कर सारा दिन रोते रहे
और हम भी इतने खुदगरज निकले यारो कि
आखे बद कर के कफन में सोते रहे
******* माेहबत हुआ नही करती *******
सिर्फ नजदीकियाें से माेहबत हुआ नही करती..
फासले जाे दिलाे मे हाे ताे फिर चाहत हुआ नही करती..
अगर नराज हाे खफा हाे ताे शिकायत कराे हमसे..
खमाेश रहने से दिलाे की दूरिया मिटा नही करती...